*जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साएं परिजनों ने काटा हंगामा*
नितेश अग्रवाल
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की देर शाम प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और डाॅक्टर व अस्पताल स्टाफ पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। मामले की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार रविवार को गोला कोतवाली क्षेत्र के मुन्नूगंज निवासी नैंसी गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन नौरंगाबाद स्थित चोपड़ा नर्सिंग होम लेकर आए और भर्ती कराया। नैंसी की माता ने आरोप लगाते हुए बताया कि डाॅक्टर की लापरवाही के चलते पहले बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत का पता चलने पर परिवार वालों ने चिकित्सक से प्रसूता नैंसी की हालत के बारे में पूछा।
जिस पर चिकित्सक ने नैंसी की हालत ठीक बताई, लेकिन करीब एक घंटे बाद नैंसी की भी मौत हो गई। पहले बच्चा और फिर जच्चा की मौत हो जाने का पता चलने पर परिजन आक्रोशित हो गए और डाॅक्टर व स्टाफ पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत करा दिया।
Oct 02 2023, 22:01