*विभिन्न विद्यालयों की 250 छात्राओं ने किया प्रतिभाग*
संभल। आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान स्व.उमा गुप्ता धर्मपत्नी डॉ.गिरिराज किशोर गुप्ता जी (गणेश मंदिर) की स्मृति में मेहँदी प्रतियोगिता जीके सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि सम्भल उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी तथा विशिष्ट अतिथि लता वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित करके किया।
निर्णायक मंडल में सुमी अग्रवाल, दिल्ली से आई निशि नरूला, डॉ० दुर्गा टंडन रही। 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतिभागियों ने सुन्दर-सुन्दर मेहँदी अपने हाथों पर लगाकर अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती योजना गुप्ता के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, एड० लोकेन्द्र शर्मा, प्रफुल्ल कुमार, शुभम अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता आदि ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका मौर्य, द्वितीय सुमन, तृतीय पिंकी मौर्य, चतुर्थ नन्दनी, पंचम उन्नति सहित कुल 40 प्रतिभागी विजेता रहे।
इस दौरान अंजू गुप्ता, नीतू गुप्ता, गुंजन गुप्ता, विधि गुप्ता, पूनम अरोरा, रानू वार्ष्णेय, कविता अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, ऋतु, नीरू वार्ष्णेय, प्रतिभा जिंदल, अंशु नागर, अनु गांधी, सीमा डुडेजा, बेबी मखीजा, योगिता कोहली, वंदना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य अभिनव भारद्वाज सहित विद्यालय स्टाफ से खुशबू, सृष्टि, अरुणा, आभा, आर्ची, शुर्ति, दुर्गेश, प्रतीक्षा, चंचल, रुचि, रितिका, रीमा, शैलेन्द्र शर्मा, अभिषेक, शिवम, सनी, अमित, चंदन आदि रहे।
Oct 02 2023, 21:50