*उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले, 10 आईएएस अधिकारी किए गए इधर-उधर*
#yogi_adityanath_government_transferred_ten_ias_officers
![]()
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।इस ट्रांसफर में कई जिलाधिकारी शामिल हैं। इनमें फतेहपुर,सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली जिले के डीएम शामिल हैं।
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन निदेशक के पद पर तैनात आईएएस सी इन्दुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। खाद्य-रसद विभाग की विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य और आवश्यक वस्तु निगम में प्रबन्ध निदेशक का पद भार संभाल रही आईएएस अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पद संभाल रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद संभाल रहे आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Oct 01 2023, 14:21