*आजमगढ़ : गैस सिलेंडर गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बीती रात कस्बा स्थित पार्क से गैस सिलेंडर पर बैठे 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार के बाद झकहा गांव में स्थित गैस सिलेंडर की गोदाम में हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे सोमवार की रात में कस्बा के माहुल मोड़ के पास रात 11:35 बजे थे। एस आई देवी प्रसाद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। पार्क के मुख्य गेट के अंदर प्रवेश करने पर पार्क की दाहिनी बाउंड्री की आड़ में 22 गैस सिलेंडर पर चार लोग बैठे थे।
पकड़े गए लोगों में शाहबाज पुत्र अनीश निवासी माहुल(गौसपुर) थाना अहरौला, विजय कुमार तिवारी पुत्र बृजराज शनीचर बाजार कस्बा फूलपुर, रवि गुप्ता पुत्र रामनाथ निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर और मोहम्मद अख्तर पुत्र मंसूर अहमद निवासी चूडीहार मोहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर शामिल हैं।
इनके पास से एचपी कम्पनी के 22 गैस सिलेंडर प्राप्त हुआ। गैस एजेंसी मालकिन अनामिका पुत्री स्व कंसराज निवासी शाहपुर अंबारी थाना फूलपुर ने 15 सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया था। तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
सीओ फूलपुर अनिल बर्मा ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि आरोपितों द्वारा घटना को स्वीकार किया जा रहा है। विजय प्रताप सरायमीर कस्बा में गैस सिलेंडर रिफिलिंग एवं खरीद फरोख्त करता है।
वहीं रवि कुमार एचपी गैस एजेंसी मुईया अली मोहनपुर निजामाबाद में काम करता था। पकड़े गए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल गजानन्द चौबे ,एसआई देवी प्रसाद मिश्रा, परवेज अख्तर, कमलेश मिश्रा, विनोद यादव, शिवराम सरोज, त्रिलोक नाथ पांडेय, आदेश यादव, आकांक्षा त्रिपाठी रहे।
Sep 29 2023, 21:17