/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर Sambhal
ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर

सम्भल । बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर कांगेस कार्यालय पर संभल में एक बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया के संबंध एक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में े.फ.ड श्री सुलेमान अली नए संगठन की सदस्यता बा इलेक्शन प्रक्रिया के बारे में बताया इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा यूथ कांग्रेस की सदस्यता जोर-शोर से की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूथ कांग्रेस से जोड़ा जाएगा मीटिंग में उपस्थित एनएसयूआई संभल जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,जिला चेयरमैन आरिफ तनवीर, पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी, अख्तर कस्सार, अंसार अब्बासी, सलमान तुर्की, आरिफ तुर्की ,नजारूल हसन, कासिम खान ,सानू आदि लोग मौजूद रहे।

दस सभासदों में से सात सभासदगणों ने किया प्रदर्शन

गवां( सम्भल) गवां नगर पंचायत कार्यालय पर आज अपनी मांगों को लेकर दस सभासदों में से सात सभासदगणों ने किया प्रदर्शन, सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्षता महोदया पर लगाये कई आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष की जगह उनके पति करते हैं मीटिंग और तीन सभासदगण की जगह भी उनके परिवार के लोग बैठते हैं मीटिंग में और प्रस्ताव पास करते हैं, मीटिंग के बाद सभासदगण जो उनके पक्ष के हैं उनके घर घर जा कर कराते हैं हस्ताक्षर।

सात सभासदगणों को मीटिंग की खबर भी नहीं करते हैं। मीटिंग हाल में वार्ड की बैठक में केवल अध्यक्ष एंव सभासदगण ही बैठें। उनके परिवार का कोई भी सदस्य न बैठे। अधिशासी अधिकार निश्चित दिन कार्यालय पर नहीं आती हैं। सभासदगणों ने कहा कि हमारी मांगें अगर दिनांक 29 /9/2023 दिन शुक्रवार तक नहीं मानी गईं तो नगर पंचायत कार्यालय गवां पर अनिश्चित काल तक प्रदर्शन किया जायेगा।सभासदगण प्रदर्शन करने वाले श्रवण कुमार, पंकज कुमार गौतम, कमलेश संतोष कुमार गिरि, चेतन, अनुराग अग्रवाल, प्रेमवती सभासद ने प्रदर्शन में शामिल रहे।

गणेश मेले के नटराज रंगमंच पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान जनरेशन पॉइंट मॉल के संयोजन में मेला संस्थापक डॉ० गिरिराज किशोर गुप्ता की स्मृति में मेले के नटराज रंगमंच पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। काव्यपाठ कवयित्री सपना सोनी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

 इस आयोजन में देशभर से आये सुविख्यात कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के काव्यपाठ से श्रोताओं को तालियां बजाने, खिलखिलाकर हँसने और गुदगुदाने को मजबूर किया।कवि सम्मेलन का उद्धघाटन माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने फीता काटकर किया।उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से आये कवि लटूरी लट्ठ ने पढ़ा- मूंछ पे ताव लगाते फिरते, छप्पर पे नहीं फूंस रहे हैं।कपड़े नए सिला नहीं पाए, वही पुराने ठूंस रहे हैं।अर्थ व्यवस्था अपने घर की, आज यहां तक आ पहुंची है।जिस गन्ने में जूस नहीं है उस गन्ने को चूस रहे हैं।राजस्थान के दौसा से आयी सपना सोनी ने पढ़ा- कहीं पतझर तरसता है, कहीं सावन बरसता है। कहीं नभ में डरा सहमा हुआ बादल गरजता है। मेरे नयनों की झीलों में तेरी यादों के साए हैं,तुम्हारा नाम लेती हूं तो मेरा दिल धड़कता है।दिल्ली से आये अरुण जैमिनी ने पढ़ा- गंदा है पर धंधा है 

बेरोजगारी से दुखी

 

हमारे एक मित्र ने हार कर कहा -

अब मैं क्या करूं ?

मैंने कहा धंधों की इस देश में क्या कमी है 

कुछ नहीं बन सकते तो नेता बन जाओ 

खादी का कुर्ता पहनो और देश को च्विंगम समझ कर चबाओ 

अखबार नहीं पढ़ते तुम 

इस देश में 

नेताओं का सबसे अधिक उत्पादन है 

तुम एक ईट उठाओगे 

उसके नीचे बीस नेता पाओगे 

सभी के मुंह भाषण देने की मुद्रा में खुले होंगे 

सभी के हाथ वोट माँगने की मुद्रा में जुड़े होंगे 

नेता बनने के बाद 

जनता के बारे में सोचना भी पाप है 

क्योंकि उसके बाद तो कुर्सी ही बीवी 

कुर्सी ही मां और कुर्सी ही बाप है

वह बोला- नेता बनना अपने बस की बात नहीं खादी का कुर्ता 

और खादी की धोती बहुत सताती है 

तुम्हें पता नहीं खादी बड़े आदमी को बड़ा 

और छोटे को छोटा बनाती है ।

मैंने कहा- तो फिर कवि हो जाओ 

दो-तीन कविताएं बनाओ 

एक गले बाज लड़की को पकड़ो 

फिर पूरे देश में घूमो घुमाओ 

कवि सम्मेलन में पैसा कमाओ 

अगर मंच पर नहीं जमो 

तो तुरंत अश्लील हो जाओ 

इस देश के श्रोता अश्लीलता पर ही हंसते हैं उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाओ जितना नीचे गिर सकते हो गिर जाओ

क्योंकि जितना नीचे गिरोगे 

मंच पर उतना ही उठोगे 

वह बोला -कविताएं तो जैसे तैसे बन जाएंगी लेकिन मैंने 

सभ्यता और संस्कृति का जहर पिया है 

लड़की कहाँ से लाऊँगा 

और इतना अश्लील कैसे हो पाऊंगा ?

अगर तुम लाशों की भी जेब काट सकते हो 

तो समाज सुधारक बन जाओ 

नारी कल्याण के नाम पर रंगरलिया मनाओ और बाढ़ पीड़ितों के नाम पर चंदा पचाओ 

पगले 

इस देश की स्थिति पर तू क्यों शर्मिंदा है 

यहाँ तो शादी करना भी एक धंधा है 

भारी दहेज समेत एक लड़की को घर लाओ फिर उसे लकड़ी समझकर जलाओ 

फिर दूसरा फिर तीसरा 

फिर चौथा ब्याह रचाओ 

और उनके साथ भी ऐसे ही 

सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनाओ 

अरे मूर्ख जहां चाह वहां राह होती है 

और तो और 

बच्चे पैदा करने से भी आय होती है 

बिना किसी देश की सहायता लिए 

हम एक अरब चालीस करोड़ हो गए 

इस धंधे को अपना लो क्या डर है 

तुम्हें पता नहीं 

इस मामले में हमारा देश आत्मनिर्भर है 

जब भूखे मां-बाप 

मनोरंजन के नाम पर बच्चे पैदा करते हैं 

तो गर्भ से बच्चे विकलांग ही निकलते हैं 

उन विकलांग बच्चों से भीख मंगवाओ 

वह भी खाएं और तुम भी खाओ।

अरे,पेट भरना है तो नैतिकता को भूलना पड़ेगा इस खुशहाल देश में तुम्हें 

परिस्थितियों की बाहों में ही झूलना पड़ेगा 

इन कागजी डिग्रियों को कब तक चबाओगे 

यह भी खत्म हो जाएगी तो फिर क्या खाओगे?

उत्तरप्रदेश के सम्भल से कवि सौरभ कांत शर्मा ने पढ़ा- मन हो जाए एक देवालय,सबके हृदय में भक्ति हो।

हो राम चरित मानस घर घर,घट में सबके अनुरक्ति हो।

हों राष्ट्रवाद के सब नायक मां का भगवा परिधान रहे।

और दसों दिशाओं में गूंजित यह वंदेमातरम गान रहे।।

उत्तरप्रदेश के हाथरस से आये कवि सबरस मुरसानी ने पढ़ा- स्वारथ को जो भी जीते हैं, उनकी भी क्या जिंदगानी है।

जो मातृभूमि पर मिट न सकी

वो भी क्या यार जवानी है।

हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,

इनको सुधारें इनकी लुगाई।

उत्तरप्रदेश के ठाकुरद्वारा से आये शरीफ भारती ने पढ़ा- प्यार से जब उसने देखा रिश्ते फाइन हो गए,

हम भी उसके इश्क में कुछ और शाइन हो गए,

जब कोरोना सी शक्ल लेकर गए ससुराल हम,

सास-ससुरा, साले-साली कोरनटाइन हो गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेंथा व्यवसायी बाबू फूलप्रकाश वार्ष्णेय एवं मंच संचालक कवि सौरभकान्त शर्मा रहे।

इस दौरान सह प्रायोजक डॉ० अरविन्द गुप्ता सहित मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

गुन्नौर तहसील में किया जाएगा बड़ा आंदोलन

सम्भल । आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत की नुक्क्ड़ सभा ग्राम केवलपुर तिपेड़ा में राजेश यादव के आवास पर आयोजित की गईं ।बैठक को सम्बोधित करते हुए नि युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव ने बताया की गुन्नौर तहसील पर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इसी की तैयरियों को लेकर गांव - गांव नुक्क्ड़ सभाएं की जा रही हैं तहसील गुन्नौर में भ्रस्टाचार चरम सीमा पर हैं तहसील का कोई भी कर्मचारी और अधिकारी किसानों की सुनने को तैयार नहीं हैं।

किसानों पर मीटर कनेक्शन होते हुए भी बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे लगा कर अवैध वसूली की जा रही हैं। बिजली सेड्यूल के अनुसार नही दी जा रहीं तहसील गुन्नौर का चकबंदी विभाग अपनी मन मानी कर रहा हैं। किसानों के चक हटाने और लगाने के नाम पर खुली लूट मचा रखी हैं ऐसी अनेकों किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील गुन्नौर में एक बहुत बड़े आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही हैं ।

सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसकी तैयारी में लगें हुए हैं समाज सेवक नवनीत गांधी ने कहा की हम किसानों के साथ समाजहित में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं पीड़ित किसानों - समाज को न्याय दिलाने के लिए में हमेशा साथ हूँ बैठक में सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार , टीटू सिंह पाल, लखपत सिंह स्वराज सिंह मोकम सिंह सियाराम बिजेंदर कमल सिंह पृथ्वीपाल बॉबी यादव सुनील यादव मोहर पाल सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

*जैन धर्म के 10 लक्षण पर्व का आयोजन हो रहा है प्रतिदिन*

सम्भल । श्री दिगंबर जैन मंदिर चंदौसी द्वारा जैन धर्म के 10 लक्षण पर्व का आयोजन प्रतिदिन हो रहा है। आज तीसरे दिन जैन समाज में भगवान का प्रातः प्राचल किया गया और शाम को भगवान की भगवान नेमिनाथ की आरती की गई उसके पश्चात प्रवचन हुए प्रवचन में चल रहे।

10 लक्षण पर पर तीसरे दिन उत्तम अजब धाम का पालन किया गया बताया गया साथ ही यह कहा गया कपट नहीं करना माया कपट छोड़ना सीधे और सरल होना हमारे मन वचन काम में सिधापन होना। यही उत्तम आज का धर्म सिखाता है लगातार 10 दिन तक भगवान की नित्य पूजा और आरती का विशेष कार्यक्रम चलता रहेगा। इसमें जैन समाज के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं रात को प्रवचन के उपरांत बच्चों के प्रोग्राम हो रहे है।

*मेले के नटराज मंच पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन*

सम्भल । आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री वार्ष्णेय विकास समिति, चन्दौसी द्वारा स्व० श्रीमती प्रीति गुप्ता (गणेश मन्दिर) की स्मृति में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया निर्णायक मंडल में सरिता वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, मनीषा वार्ष्णेय रही। कार्यक्रम का उद्धघाटन न्याय मूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने तथा संचालन कंचन वार्ष्णेय ने किया।

इस दौरान मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, देवेश नाथ, देवेंद्र गुप्ता मोनू, अमित कुमार रिंकू, हेमेश नाथ, विकल वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।

*चन्दौसी नगर मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष गिरीशर रतन के नेतृत्व में नगर चिकित्सा अधिकारी से मिला*

संभल। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी, चन्दौसी नगर मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष गिरीशर रतन के नेतृत्व में नगर चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह से मिला।

केंद्र एवम प्रदेश सरकार की ओर से आयुष्मान भव: योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से त्वरित आयुष्मान कार्ड देने की सुविधा दी गई है।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी टीमें लगाई गई हैं।

नगर चन्दौसी में चिकित्सा अधिकारी के वार्ता के समय बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आशा बहनें सभी वार्ड क्षेत्रों में घर घर जाकर आयुष्मान एप्प के माध्यम से लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करवाने में मदद करेंगीं।

नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि हमारे सभी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता आशा बहनों की मदद करेंगे और अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस आयुष्मान भव: योजना का लाभ दिलाएंगे।

जनपद सम्भल में लगभग 71000 की संख्या में लाभार्थी हैं।

नगर चन्दौसी में इस योजना के अंतर्गत आने वाले लगभग 2500 लाभार्थी होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में अभियान के संयोजक मनोज़ दिवाकर, सभासद तरुण नीरज, सभासद अमन कोरी, देवेंद्र गुप्ता मोनू, संजय पारीक आदि रहे।

*संभल जिले के अढैला माफी ग्राम वासियों ने भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन के माध्यम से किसानों ने अपनी समस्या सुने*

अढौला माफी के किसान भाइयों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली लाइन से लेकर जल विभाग तक पशुपालन विभाग एवं अन्य आल्हा अधिकारी किसानों का खून चूसने का काम कर रहे हैं।

जन जागरण बैठक में भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला अध्यक्ष कामेंद्र चौधरी व मिकु चौधरी जिला उपाध्यक्ष,व अंसार मलिक मंडल सचिव,प्रशांत शर्मा तहसील अध्यक्ष, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, अन्य सब पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्रामवासी मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन शंकर के सभी पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं।

आल्हा अधिकारी आपकी समस्याओं को सुनकर अनसुना कर रहे हैं। उन्हें जगाने का काम भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन का है।

चंदौसी के रोडवेज बस स्टैंड पर ठंडे पानी का फ्रिज जनता को किया समर्पित

संभल: चंदौसी के आजाद रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर कई बर्षों से यात्रियों को स्वच्छ ठंडा पानी नहीं मिलने के कारण यात्री व राहगीरों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या वनी हुई थी। उक्त समस्या का संज्ञान भाजपा नेता कपिल गुप्ता ने लिया और आज कपिल गुप्ता के प्रयास से रोडवेज बस स्टेशन पर दिवंगत श्रीमती राजेश गुप्ता की स्मृति में 150 लीटर का स्वच्छ, निर्मल ठंडे पानी का फ्रीज का शुभारंभ ओएलएफ फार्म हाउस के मालिक ओमप्रकाश ओमी लाला ने अपनी पुत्रवधू दीपमाला व पुत्र कपिल गुप्ता के साथ फीता काटकर ठंडे पानी का फ्रीज जनता को समर्पित किया।

*ऐतिहासिक कर्बला में भर रहा शहर के गंदे नाले का पानी, सांसद व विधायक मौन क्यों: मौहम्मद फ़िरोज़ खान*

सम्भल । मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी पूर्व प्रत्याशी 08-लोकसभा सम्भल उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक कर्बला में शहर का गंदा पानी जाने से रोष जताया है। उनका कहना है कि उल, जुलूल, वेबुनियाद, बिना जरूरत गलत ब्यानबाज़ी कर अशिक्षित भोले-भाले मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बुनियादी जरूरतों से वंचित कर तथा भृमित कर उनके वोट हासिल कर राजनीति करने वाले 8-लोकसभा सम्भल के सांसद के पैतृक कब्रिस्तान दरियासर और सम्भल की ऐतिहासिक क़र्बला में भरे शहर के गंदे नाले के पानी और लगे कचरे के ढेरों को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी ।

इसके बाद भी सांसद और विधायक द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है। इसलिए लगातार शहर से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने की मांग कर रह है। फरोज खान का कहना है कि सांसद सम्भल व उनके पोते (पौत्र) विधायक कुंदरकी अपनी ऐतिहासिक नाकामी के लिए दरियासर कब्रिस्तान में दफन होने वाले मुर्दो, शहीदाने क़र्बला हज़रत इमाम हुसैन में आस्था, श्रद्धा, अक़ीदा रखने वाले अक़ीदतमंदों से लिखित में सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे।