/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png StreetBuzz उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा का हुआ शिलान्यास Bhojpur
उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा का हुआ शिलान्यास

स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया शिलान्यास!

शिक्षा विभाग और विधायक निधि के संयुक्त फंड से बनेगा उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा

अपने शिक्षा के लिए संघर्षशील बड़ौरा के बच्चों के जज्बे को सलाम--मनोज मंज़िल

स्कूल निर्माण के सवाल पर गड़हनी बाजार 55 घण्टे चला था सड़क पर स्कूल आंदोलन!

उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बडौरा, प्रखंड-गडहनी, भोजपुर 19 सितंबर 1947 को स्थापित हुआ था, स्कुल के पुनर्निर्माण के लिए आज वादे के अनुसार स्कूल की 76वीं वर्षगांठ पर शिलान्यास किया गया ।

शिलान्यास होने की खुशी में बच्चों ने केक काटकर स्कूल का वर्षगाँठ मनाया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाकपा-माले के बड़ौरा पंचायत प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने किया।

विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि विगत 15 सालों से जर्जर और खंडहर हो चूका था, स्कूल निर्माण के सवाल पर मैंने 6 बार विधानसभा में सवाल भी किया शिक्षा मंत्री से भी मिला, पूर्व अपर मुख्य सचिव से भी मिला, पूर्व व वर्तमान जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार मिला, जबाब में विभाग द्वारा स्कूल बनाने की बात भी कही गई लेकिन अभी तक स्कूल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नही की गई। स्कूल निर्माण कराना तो दूर की बात 14 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से झूठ बोलकर की स्कूल निर्माण शुरू किया जाएगा स्कूल को ही JCB से जमींदोज कर दिया गया और कहा गया की पंचायत सरकार भवन के गार्ड रूम में होगा स्कूल का संचालन और पढाई । यह सरासर धोखा है । इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के जमीन पर ही तिरपाल टांगकर अपने बच्चों की खुद ही पढाई शुरू की । अभिभावकों ने स्कूल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की दशा में 4 सितम्बर 2023 से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे के गड़हनी बाज़ार पर 55 घंटों तक सड़क पर स्कूल आंदोलन किया, वार्ता में DDC भोजपुर और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 सितंबर से स्कूल निर्माण शुरू करने की बात कही थी तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया था । मैने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिया है ताकि स्कूल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके,जरूरत पड़ी तो और राशि दी जायेगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मो.अहसन ने बच्चों के संघर्ष की सराहना की और बच्चों को रोज स्कूल जाने को प्रेरित किया ।

प्रमुख नेताओं में भाकपा माले चरपोखरी अंचल सचिव महेश प्रसाद,गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार,जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम,जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही,अवधेश पासवान,श्यामलाल,राम बाबू यादव,मुमताज अली,मो. कादिर बड़ौरा पंचायत समिति बिनोद यादव, ज़फर रजा,मंजूर रज़ा,तसौवर अली,मो.अनीश, आरवाईए नेता हरिनारायण साव, सोनू कुमार,अप्पू यादव,छात्र नेता सनोज चौधरी,विकास मल्होत्रा,विकास कुमार, मो.सोनू,सड़क स्कूल आंदोलन के युवा नेता अरमान,आलिम अख्तर,एजाज आरिफ,तराना राज,रिजवान अख्तर,शाहिद,मंजर अली,राजा,शोहराब,आयूब,नईम, मो.इंजमाम, आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली छात्राओं में कनीज फातिमा,अफसाना बानो,रुख्सार खातून,नासरीन परवीन,चांदनी,सैरुन निशा,तबस्सुम,शायरा खातून सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।

बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का किया गया आयोजन

भारत के जाने माने सिनियर पुलिस पदाधिकारी और 2003 बैच के बरिष्ठ IPS श्री विकास वैभव जी के आरा आगमन पर सर्किट हाउस,आरा में नमस्ते बिहार के बैनर तले लेट्स इंस्पायर बिहार,पटना द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता  लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक श्री विकास वैभव आई॰पी॰एस ने किया। इस अवसर पर संचालन संगठन के संयोजक राहुल कुमार ने किया। बैठक में प्रो०दिनेश जी,प्रो० अरूण जी,मंगलम,विक्की जी वार्ड सदस्य मुन्ना जी संत जेवियर्स के निदेशक सनोज कुमार,प्रमोद कुमार राय,अभिषेक कुमार,तरूण कश्यप,उतम जी के अलावे बहुत से बुद्धिजीवी,समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले युवा साथी उपस्थित रहे।

 आदरणीय विकास वैभव जी के संबोधन और समाज के चहुंमुखी विकास के लिए उनके प्रयास को सहयोग हेतु मै मनोज कुमार सिंह भी LIB के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण किया तथा अपने लयबद्ध पंक्तियों से आदरणीय का स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के सदस्यों का हृदय से अभिनंदन किया।

 मैने संकल्प लिया कि शिक्षा,स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में समाज के चहुंमुखी विकास हेतु लोगों को प्रेरित कर इस अभियान का हिस्सा बनाकर, बिहार की पहचान विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहूंगा।

प्रेम मौर्य बने कुशवाहा महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष



पटना - अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम मौर्य को बनाया गया। इसकी सूचना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो ने दिया।

प्रेम मौर्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुशवाहा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकमान कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह, अशोक कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, रामपुकार कुशवाहा, पंकज मौर्य, बबलू कुशवाहा, रंजय कुशवाहा, अभिषेक सिन्हा समेत तमाम राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमिटी के लोगों ने बधाई दिया।

नई जिम्मेवारी मिलने पर प्रेम मौर्य ने कहा कि समाज को एकजुट एवम् संगठन को पुरे देश में मजबूत करने का काम करेंगे। ताकि संगठन पूरे देश में मज़बूत हो और समाज का विकास हो सके।

साथ ही अशोक कुशवाहा ने कहा कि प्रेम मौर्य को युवा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर संगठन को नई दिशा मिलेगा। बता दे की प्रेम मौर्य शोषित इन्कलाब पार्टी के छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ पुरे देश में युवाओं में काफी लोकप्रिय है और हमेशा अपने समाज के लिए खड़ा रहते है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य सुमन द्वारा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौला बाग, आरा का निरीक्षण किया गया


आरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य सुमन द्वारा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौला बाग, आरा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा के अधिकार नियम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर द्वारा नामांकन कराए गए सभी बच्चे आते हैं। विद्यालय द्वारा बच्चों को किताब पेंसिल आदि मुहैया कराया गया है। प्राचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित हैं एवं सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सचिव ने बच्चों के माता-पिता से भी उनके झुग्गी झोपड़ी में जाकर मुलाकात की, जिस पर उनके माता-पिता द्वारा बताया गया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई में रुचि की ओर देखकर काफी प्रसन्न है।

भोजपुर में करंट की चपेट में आने से खेत में गई महिला की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव स्थित खेत में मंगलवार की दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से खेत में गई एक अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद सिंह की 58 वर्षीया पत्नी तिजिया देवी है। इधर मृतका के बेटे रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से थैला लेकर खेत में मिर्च एवं घास लाने गई थी। जहां खेत में बिजली के पॉल के लगे सपोर्ट खंबे पर 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूट कर लटक रहा था। उसी स्पोर्ट खंबे से वह स्पर्श कर गई। जिसके कारण करंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोपहर साढ़े बारह बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो वह उन्हें ढूंढने के लिए खेत में गए।जहां उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्र धर्मेंद्र कुमार,बिजेंद्र कुमार,रमेंद्र कुमार सिंह,आयुष मौर्य व तीन पुत्री सीमा देवी एवं रेखा देवी है। मृतका की बड़ी बेटी उषा देवी की मृत्यु वर्ष 2012 में बीमारी के कारण हो गई थी। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भोजपुर जिले इन दो हैंडबॉल खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान, बिहार सरकार के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान से किए गए सम्मानित

भोजपुर : आज दिनांक 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन,पटना में आयोजित होने वाले कला सांस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए भोजपुर जिले से दो हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। जिनका नाम - आलोक कुमार और आशीष कुमार है। इसकी सूचना भोजपुर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अभिषेक कुमार ओझा ने दी ।

दोनों खिलाड़ियों ने 27 से 31 मार्च असम के गुवहाटी में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 37वीं बालक सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम प्रयास में ही भोजपुर जिले से बिहार सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था तथा अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन एवं गौरवांवित किया था।

विगत रोज़ 27 अगस्त 2023 को यह सूचना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दोनों खिलाड़ियों के संपर्क संख्या पर प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही खिलाड़ियों में तथा संघ के सभी पदाधिकारी एवं सभी हैंडबॉल खेल प्रेमी में उत्साह की लहर में झूम उठे।

सभी ने भोजपुर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैनए- इंजीनियर संजय शुक्ला ,अध्यक्ष - राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा आगामी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संदेश संचित किया।

भोजपुर से अरुण ओझा

चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, सफल रही विक्रम लैंडर की डिबूस्टिंग, कैमरे ने कैद की चांद की खूबसूरत तस्वीर

#chandrayaan3vikramlanderdeboosting

भारत का मिशन मून यानी चंद्रयान-3 अपने आखिरी लेकिन अहम पड़ाव पर है।चंद्रयान-3 धीरे-धीरे चंद्रमा के करीब पहुंचता जा रहा है।इस बीच लैंडर मॉड्यूल ने सफलतापूर्वक शुक्रवार को डिबूस्टिंग ऑपरेशन किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने ट्वीट करके ये जानकारी दी।पहली सफल डीबूस्टिंग के बाद लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान वाला पूरा मॉड्यूल अब चांद से अधिकतम 157 किमी की दूरी वाली कक्षा पर है। दूसरी डीबूस्टिंग 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात में होगी। 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी।

इसरो ने शुक्रवार को बताया कि लैंडर मॉड्यूल पूरी तरह सामान्य तरीके से काम कर रहा है।इसरो ने बताया है, लैंडर की स्पीड उन्होंने कम कर ली है और अब वह चांद की तरफ ले जाने वाली कक्षा की तरफ मुड़ गया है। अभी तक सभी हालात सामान्य हैं।एलएम ने सफलतापूर्वक एक डिबूस्टिंग प्रक्रिया को पूरा किया जिससे अब इसकी कक्षा घटकर 113 किलोमीटर x 157 किलोमीटर रह गई है। दूसरी डिबूस्टिंग प्रक्रिया 20 अगस्त, 2023 को भारतीय समयानुसार देर रात दो बजे की जानी है।

इसरो ने बताया था कि 23 अगस्त को होने वाली सॉफ्ट लैंडिंग से पहले यह एक अहम चरण है, क्योंकि यही डिबूस्टिंग विक्रम लैंडर को चांद के और भी करीब लाएगी। गुरुवार को चंद्रयान-3 का प्रॉपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग हुआ था, जिसके बाद से ही विक्रम लैंडर अकेले ही चांद की ओर कदम बढ़ा रहा है।

क्या है डिबूस्टिंग ?

आसान भाषा में समझें तो इस प्रक्रिया का मतलब विक्रम लैंडर की स्पीड कम करना है। अभी विक्रम लैंडर चांद से 150 किमी। की दूरी पर है, डिबूस्टिंग के वक्त इसके थ्रस्टर्स ऑन होते हैं और इसे आगे धकेलते हैं। यही प्रक्रिया स्पीड कम करने और इसकी कक्षा बदलने की होती है। अब क्योंकि लैंडिंग की तरफ बढ़ना है, इस वजह से विक्रम लैंडर को निचले स्तर पर लाया जाएगा। पहले विक्रम लैंडर को 100 किमी. की दूरी पर लाया जाएगा और उसके बाद इसे 30 किमी. की दूरी पर लाया जाएगा। जब लैंडर 30 किमी पर लाया जाएगा, तब इसे लैंडिंग की पॉजिशन में लाया जाएगा और फिर सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। सॉफ्ट लैंडिंग के बाद छह पहियों वाला रोवर प्रज्ञान विक्रम से बाहर निकलेगा और एक चंद्र दिवस (धरती के 14 दिन) की अवधि तक सतह पर प्रयोग करेगा।

चंद्रयान-3 ने चांद की तस्वीरें भेजी

गुरुवार को लैंडर मॉड्यूल के प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होने के ठीक बाद चंद्रयान-3 ने चांद की पहली तस्वीर भेजी है, जो बेहद खूबसूरत है। चंद्रयान-3 के लैंडर इमेजर लगे कैमरा-1 से 17/18 अगस्त को ये तस्वीर ली गई थी। भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने इसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में चांद की सतह पर मौजूद खड्ड साफ दिख रहे हैं। इसरो ने इन क्रेटर्स को ‘फैब्री’, ‘जियोर्डानो ब्रूनो’ व ‘हारखेबी जे’ के रूप में दिखाया है।

देश के अधिकांश राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, आईएमडी ने हिमाचल समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

#imdalertforallindiarainforecas

देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में शनिवार की शुरूआत बारिश के साथ हुई। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर पसरा हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी और मध्य भारत में 19-20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 अगस्त से नॉर्थईस्ट इंडिया में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है।

आईएमडी ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए अनुमान लगाते हुए कहा है कि ओडिशा में आज 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 19 अगस्त, बिहार और सब सिक्किम में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना,समस्तीपुर, खगरिया जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश के लेकर अलर्ट जरी किया गया है। पूर्वोतर भारत की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि यूपी में 19 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक तेज बरसात होने वाली है। दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल 19 अगस्त को भारी बरसात देखने को मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाए काफी बढ़ गई हैं। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि हिमाचल में शुक्रवार को 65 मकान ढह गए और 271 क्षतिग्रस्त हुए। 875 सड़कें बंद हैं. कई गांवों में बिजली गुल है।

उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है। उधमसिंह नगर में कल तीन मकान भरभराकर गिर पड़े। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। भूस्खलन की भी कई खबरें सामने आ रहे हैं।

राजस्थान में आज से 21 अगस्त तक अलग अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, अगर देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी स्तर की बारिश हुई। वहीं झारखंड, बिहार, सिक्किम और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, दक्षिण और मध्य उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हुई मानसूनी बारिश ने भी लोगों को खूब भिगोया।

स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के आंगन की मिट्टी अमृत कलश में लिया गया

आरा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत पूर्व कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में अपने

 प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के आंगन की मिट्टी अमृत कलश में लिया गया और उनके परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आरा विधानसभा क्षेत्र के जमीरा ग्राम के अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी शहीद रामकृत यादव,शहीद भोला राम मेहतर, जगवलिया निवासी शहीद देवी दयाल सिंह, पिपरा जयपाल निवासी स्वतंत्रता सेनानी सरदार रघुवीर सिंह के आंगन की मिट्टी को अमृत कलश में लिया गया और उनके परिजन जमीरा उपमुखिया रामपूजन यादव, राजकुमार राम,शिव कुमार सिंह को अंगवस्त्र देकर माननीय विधायक ने सम्मानित किया।

 इस अवसर पर श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश के लिए आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद की जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हैं। शहीदों के आंगन की मिट्टी को एकत्रित कर उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। 

दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री भारत माता के सपूत श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के वीर सपूतों की याद में शहीद स्मारक बनाने जा रहे हैं वहीं पर यह तीर्थ मिट्टी को स्मारक में डाला जायेगा।हम अपने आप को कृतज्ञ मानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने इस मिशन में कार्यकर्त्ताओं की सहभागिता राष्ट्र निर्माण में शहीदों और सेनानियों के प्रति सम्मान के लिए सेवा की भूमिका तैयार किया।

 ऐसा दूरदर्शी राष्ट्र के प्रति सोच रखने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी के याद में एक जगह सभी को सम्मान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष जीतु चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक रामदिनेश यादव, अजय सिंह, सुशील कुमार मिश्र, दिनेश

 सिंह,रौबिन कुशवाहा,दिपक सिंह, राजकुमार कुशवाहा, संतोष चन्द्रवंशी, गणेश सिंह पूर्व मुखिया, भोला जी मिश्र, योगेन्द्र सिंह सरपंच, अमर किशोर सिंह, विश्वामित्र नट, हरेंद्र चन्द्रवंशी, पिन्कु सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रितु राज सिन्हा को दुर्गा राज के नेतृत्व मे भव्य रूप से फूल माला, अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रितु राज सिन्हा जी को बक्सर जाने के दौरान भाजपा जिला कार्यालय बामपाली मे भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व मे भव्य रूप से फूल माला, अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया गया । 

आरा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रितु राज सिन्हा जी को बक्सर जाने के दौरान भाजपा जिला कार्यालय बामपाली मे भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व मे भव्य रूप से फूल माला, अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया गया । 

स्वागत करने वालो मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष ई0 धीरेन्द सिंह, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, वंदना राजवंशी ,

 जिला मंत्री मधु मिश्रा, संतोष चंद्रवंशी,जिला कार्यालय प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता सिंह, शालीन सिंह, अनुपमा, मालती सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विभु जैन,विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मणि शंकर सिंह, डा संदीप कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतोष पाण्डेय,   

भाजपा गजराजगंज मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार,अजय सिंह, राम दिनेश यादव, सूर्यकांत पांडेय, प्रहाद राय, ज्योति प्रकाश, दीपक सिंह, भुवनेश्वर ठाकुर, निशांत सिंह सेंगर, आदित्य सिंह, राँविन कुशवाहा, ध्रमेन्द्र सिंह, अमरीकन राम ,विनय गुप्ता, अम्बिका सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।  

बाद मे भाजपा कार्यालय मे ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंगद सिंह की पत्नी के निधन होने पर दो मिनट मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।