/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz जिला प्रशासन के जनता दरबार मे पहुंचे बड़ी संख्या मे फरियादी, कई मामलों का हुआ निपटारा Motihari
जिला प्रशासन के जनता दरबार मे पहुंचे बड़ी संख्या मे फरियादी, कई मामलों का हुआ निपटारा

मोतिहारी : आज 08 सितम्बर को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 46 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, भूमि उपसमाहर्ता मोतिहारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन , जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी में BDC के पति दिन-दहाड़े गोलियों से भूना, इलाके में हड़कंप

मोतिहारी : जिला के आदापुर थाना क्षेत्र का श्यामपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान हैं। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।आक्रोशित लोगों ने आदापुर-रक्सौल और आदापुर-छौड़ादानों सड़क को भी जाम कर दिया है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर- रक्सौल- घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची। जहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर दिया। कई घंटों के बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को समझाने में पुलिस को मदद मिली। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोतिहारी: राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखलाकर किया गया रवाना

मोतिहारी: आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा आईसीडीएस, मोतिहारी के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया ।

विदित होगी दिनांक 1 से 30 सितंबर- 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिलेभर में आईसीडीएस के तत्वाधान में निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी :-

शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग /आईसीडीएस /महिला विकास निगम/ पंचायती राज विभाग/ खाद्य उपभोक्ता/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य सहयोगी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत

 पोषण रैली/ प्रभात फेरी/ साइकिल रैली/ पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान का संचालन/ गृह भ्रमण -6 माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार एवं 2 वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान का अभ्यास एवं परामर्श /समुदाय आधारित गतिविधि गोदभराई/ सुपोषण दिवस का आयोजन/ वृद्धि निगरानी व स्वस्थ बालक -बालिका प्रति स्पर्धा का आयोजन/ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर समुदाय के लोगों को शपथ दिलवाना/ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ/ सेविका द्वारा स्थानीय व अनुपयोगी वस्तु से खिलौना निर्माण/ पोषण वाटिका /किचन गार्डन की स्थापना हेतु जन समुदाय को जागरूक करना/ घर /आंगनबाड़ी/ विद्यालय के खाली जगह को किचन गार्डन के लिए उपयोग करने हेतु बढ़ावा देने के लिए आसानी से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अनाज ,सब्जी, फल को उपजाना /जनप्रतिनिधि- वार्ड सदस्य/ मुखिया/ प्रमुख द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडातोलन व राष्ट्रगान/ वीरों का वंदन कार्यक्रम अंतर्गत देश के लिए शहीद हुए वीरों की गाथाओं से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को अवगत कराना/ साथ ही ग्राम पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान प्रदान करना /किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता एवं 6 साल से कम उम्र के बच्चों में खान-पान में मोटे अनाज को शामिल करने हेतु मोटे अनाज के महत्व के बारे में चर्चा व प्रचार प्रसार/ जनजातीय क्षेत्रों में किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता के पोषण, स्वस्थ एवं स्वच्छता हेतु परामर्श एवं एनीमिया से बचाव हेतु समुदाय में प्रचार प्रसार/ हैंड वॉशिंग - सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई हेतु हाथ धोने की गतिविधि का अभ्यास/ जल संरक्षण के संबंध में समुदाय को जागरूक करना/ वर्षा जल संचयन प्रणाली के महत्व एवं स्थापना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदि।

पोषण माह के दौरान जिले भर में समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माता, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जागरूकता रथ के माध्यम से जन समुदाय को प्रेरित किया जाएगा ।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि कैलेंडर के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के समन्वय से दिनांक 1 से 30 दिसंबर 2023 तक पोषण माह का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रतिदिन के प्रतिवेदन आंकड़ों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर लिंक http//:Poshanabhiyan.gov.in पर अपलोड सुनिश्चित किया जाए ।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित सीडीपीओ आदि उपस्थित थे ।

जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 66 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर हुई सुनवाई

मोतिहारी : आज दिनांक 01 सितम्बर 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 66 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार, जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी:मुन्ना दुबे हत्याकांड मामले का हुआ उद्वेदन 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार के समीप मुन्ना दुबे हत्याकांड मामले का उद्वेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. 

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की दिनांक 30 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केसरिया थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड के वांछित अभियुक्त किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की उद्देश्य से हथियार के साथ साहेबगंज से केसरिया के ओर

 आ रहे हैं.

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित्व कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया एंव केसरिया थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच के निर्देश दिए.जिसके बाद वाहन जांच के दौरान जगीराहां शैलेश बाजार स्थित SH-74 पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति वाहन जांच को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पड़कर उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया

 एवं इस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार अपराधियों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राम किशोर द्विवेदी एवं आयुष कुमार दुबे उर्फ पवन कुमार शामिल है.इनके पास से देसी पिस्टल एक,मैगजीन दो,कारतूस पांच,चोरी के मोटरसाइकिल एक व मोबाइल दो बरामद हुआ हैं.

वही छापेमारी दल में सत्येंद्र कुमार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया,सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष केसरिया,अवनीश कुमार थानाध्यक्ष मुफ्फसिल,मनोज कुमार प्रभारी जय बजरंग ओ०पी०,रामशरण शाह अपर थानाध्यक्ष केसरिया थाना, प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन,जिला सूचना इकाई मोतिहारी व केसरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल रहें.

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मोतिहारी : आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन, पूर्वी चंपारण स्थित इनडोर हाल में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरभ , अनुपम श्रेष्ठ ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,जिला खेल पदाधिकारी, गौरव कुमार एवं मोनू कुमार प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं विभिन्न खेल संघ के सचिव तथा अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा जिले के लगभग 300 उत्कृष्ट खिलाड़ी को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवं ईमानदारी से खेल में भाग लेकर जिले राज्य एवं देश का नाम रोशन करने हेतु हौसला अफजाई किया।

वही विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ खेलों में भाग लेकर देश ,राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के लिए हौसला बुलंद किया।

जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभी खेल संघ पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज के इस सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस मौके पर तलवारबाजी/ शतरंज/ कैरम/ रस्साकसी /टेनिस बॉल/ क्रिकेट / दौड़ एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान तथा इनडोर हॉल खेल भवन, मोतिहारी में किया गया।

मोतिहारी: आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन

मोतिहारी ( 29 अगस्त ) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन शहर के राजेन्द्र नगर भवन ( टाउन हॉल ) में होगा। युवा उत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने बताया कि युवा उत्सव के आयोजन का ध्येय उभरती हुई युवा प्रतिभाओं की कला को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराना है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 10 सितंबर को नगर भवन में विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग सुबह 10 बजे से शुरु होगी। स्क्रीनिंग में चयनित शेष प्रतिभागियों के बीच उसी दिन शाम पांच बजे से मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को उनकी कलात्मक प्रस्तुति के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार के प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाएगा। अपर समाहर्ता ने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से नयी प्रतिभाएं अपनी समृद्ध कला, संस्कृति से रु- ब- रु होतीं हैं तथा कलात्मक आदान-प्रदान के साथ युवाओं के फन के प्रदर्शन के लिए युवा उत्सव एक बड़ा मंच है।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। ।

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. अंजनी कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी, पदाधिकारी , कला, संस्कृति एवं युवा शाखा मोनू कुमार, मुंशी सिंह कांलेज के प्राचार्य डाॅ.अरुण कुमार, डी पी.आर.ओ.गुप्तेश्वर कुमार, संजय पाण्डेय, प्रो. दिवाकर नारायण पाठक, अभय अनंत, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र साह, इवलीन विनय, बिंटी शर्मा सहित विभिन्न विधालयों के प्राचार्य मौजूद थे ।

मोतिहारी: सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /सचिवों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित


आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - प्रभारी जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में माननीय सांसद /विधायक एवं मान्यता प्राप्त

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्रों के संदर्भ में युक्तिकरण /संशोधन की कार्रवाई की जानी है । अर्हता तिथि 1.1. 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17. 10. 2023 को होना निर्धारित है ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्न जानकारियां दी गई :-

मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3496,

1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव ,

दावा आपत्ति की अवधि (10. 8. 2023 से 19 अगस्त 2023 ) के बीच प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया गया तथा अभिलेख भी संधारित किया गया , सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन एवं आवश्यक सुधार करने के पश्चात शुद्ध रूप से मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को अंतिम प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराया गया है।

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/ मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची पर प्राप्त दावा/ आपत्ति (शिकायत एवं सुझाव) सभी राजनीतिक दलों से विहित प्रपत्र में प्राप्त किए गए हैं ।

इस अवसर पर माननीय सांसद पश्चिमी चंपारण , श्री संजय जयसवाल, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,माननीय विधायक कल्याणपुर श्री मनोज कुमार यादव, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनुमंडल सदर, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

मोतिहारी: गर्भ में बेटी का पता चलने पर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या, केला के बागान में शव को छिपाकर फरार

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में केला के बागन से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके वालों ने महिला के ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि लड़की गर्भवती थी. अल्ट्रासाउंड में गर्भ में बच्ची होने का पता चला. उसके बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम उनकी बेटी की ससुराल से एक व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले ने बताया की उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वे लोग बेटी की ससुराल पहुंची. वे लोग जब तक पहुंचे तबतक ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे. उसके बाद राजेपुर थाना गई. 

थानाध्यक्ष को पूरी बात बतायी. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. घर से कुछ दूरी पर केले के बागान में पत्ता के नीचे छुपा कर रखा शव बरामद हुआ. मृतका की मामी ने बताया कि चार वर्ष पहले शादी हुई थी. 

लड़के वालों की मांग के अनुसार शादी में दान दहेज दिया गया था. इसके बाद भी वे लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसको लेकर लगातार मारपीट की जाती थी. इस बीच लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. वह फिर से गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने अल्ट्रासाउंड कराया. जिससे गर्भ में लड़की होने का पता चला.

 जिसके बाद उनकी लड़की की हत्या कर दी गयी. "मृतका की मां ने घटना की जानकारी दी है. उसके बाद केला के बागान से शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका की मां के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मोतिहारी बंदी को सफल बनाने को लेकर निकाली गई मसाल जुलूस


मोतीहारी : जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के विरोध में जन अधिकार पार्टी पूर्वी चंपारण ने जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में आगामी 27 अगस्त को मोतिहारी बंद करने का घोषणा किया है। 27 अगस्त को बंदी को सफल बनाने को लेकर जाप के प्रदेश प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व संध्या जाप के द्वारा मसाल जुलूस निकल गया। मसाल जुलूस शहर के ज्ञान बाबू चौक से मेन रोड होते हुए शहर के गांधी चौक तक निकाली गई , मसाल जुलूस में शामिल जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा की जिले में लगातार हो रही अपराधी घटनाओं के बाद शांतिप्रिय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है जिले के पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. इसे रोक पाने में सरकार और स्थानीय प्रशासन फेल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. सिर्फ भ्रष्ट पदाधिकारी, नेता और माफिया ही सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार हत्या, लूट , और बलात्कार की घटनाएं हुई है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि बापू की कर्म भूमि चंपारण अब अपराध एवं अपराधियों का गढ़ बन चुका है जिस पर ना तो सरकार लगाम लगा पा रही है और ना ही स्थानीय जिला प्रशासन। अपराधियों के खिलाफ यह लड़ाई चंपारण में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में यह बंदी है। आज के समय में बापू की कर्मभूमि चंपारण अपराध एवं अपराधियों की यूनिवर्सिटी बन गई है।

मसाल जुलूस के दौरान जाप नेता अभिजीत सिंह ने तमाम मोतिहारी के नागरिकों से निवेदन किया है कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर जो 27 तारीख को बंदी है उसमें अपना समर्थन दें और अपने अपने दुकानों को बंद रखें और अपराधियों से ,डकैतों से , हत्यारों से एवं भ्रष्टाचार्यों से इस लड़ाई में जन अधिकार का साथ दें । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी बंदी को सफल बनाने जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का मोतिहारी में आगमन होगा।

मसाल जुलूस में प्रदेश महासचिव मुख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महासचिव धीरज सिंह , अंकुश सिंह , पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह , तिरहुत प्रमंडल छात्र अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, लक्ष्य सिंह, पुन्नू सिंह , प्रिंस सिंह , अभिषेक सिंह , प्रिंस मिश्रा , विक्की तिवारी , मुकेश यादव के साथ जन अधिकार पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।