शाहनवाज हुसैन आज ननिहाल गाँव पहुंचे,ननिहाल गाँव की यात्रा ने की कई पुरानी यादों को ताजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान विधान परिषद व BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन आज अपने ननिहाल के उस गाँव पहुंचे, जहाँ उनका जन्म हुआ और जहां उन्होंने बुनियादी शिक्षा लेकर कामयाबी की बुलन्दियों तक पहुंचे।
ननिहाल के गांव की यह यात्रा ने उनकी कई पुरानी यादों को ताजा कर दिया। वहीं गांव के स्कूल, गाँव की सड़कें और वर्तमान में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की दशा ने उन्हें आहत भी किया। ननिहाल के गांव के स्कूल की हालत और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्थिति को देखकर आहत भाजपा के कद्दावर नेता अपनी भावनाएं और अंतर्मन की पीड़ा को नहीं रोक सके।
उन्होंने तत्काल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप कई चीजें भेंट करने के साथ स्कूल की हालत को सुधारने के लिए पहल की बात कह दी। 12 दिसंबर 1968 को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के सुजावलपुर में अपने ननिहाल में जन्मे शाहनवाज हुसैन आज जब अपने ननिहाल पहुंचे तो उनके आने की खबर जंगल के आग की तरह गाव में फैल गई। वहीं इनसे मिलने के लिए काफी संख्या में बचपन के मित्रों की टोली पहुँची जिनके साथ कभी शाहनवाज कबड्ड़ी और गिल्ली डंडा खेला करते थे।
सभी से मिलने के बाद उस विद्यालय पहुँच गए जहाँ उन्होंने प्रथम तालीम हासिल की थी। उस समय और आज के स्कूल में अंतर यही था कि अपने बचपन में शाहनवाज पेड़ के नीचे बोरा पर बैठकर शिक्षा ग्रहण किया था और वर्तमान में इस विद्यालय का अब भवन बन गया है। लेकिन बच्चे वर्तमान में उन्हीं की तरह बोरा पर बैठ कर ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उनके समय में भी स्कूल जाने के लिए पगडंडी थी और आज भी पगडंडी ही है। शाहनवाज हुसैन जब इस विद्यालय के क्लास रूम में पहुँचे तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी बच्चों से उन्होंने एक अभिभावक की तरह बात की। बच्चों को बोरा बिछाकर न पढ़ना पड़े इसके लिए उन्होंने डेस्क बेंच और बच्चों को जूते के साथ अन्य पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित वस्तुएं देने का वादा किया।
उन्होंने बच्चों से कई सवाल किए, जिसमे कुछ सवालों के जबाब में बच्चे शक्फका गए तो कुछ सवालों का जबाब बच्चों ने बड़ी बेबाकी से दिया। इस स्कूल के सभी क्लास रूमों में बारी बारी से घूमकर उन्होंने बच्चों से बातचीत की इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी का भाव देखते ही बनता था। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विद्यालय मे भवन की कमी है . छात्र छात्राओ को बैठने के लिए बेंच, डेस्क नही है . साथ ही शिक्षको को बैठने के लिए टेबुल कुर्सी भी नही है .
इसकी व्यवस्था भी एमएलसी विकास कोष से कराया जाएगा . उन्होने कहा कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओ को जूता भी उपलब्ध कराया जाएगा . स्थानीय लोगो ने कहा कि विद्यालय मे जाने के लिए रास्ता नही है .पगडंडी रास्ता से ही छात्र शिक्षक स्कूल आते जाते है .इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगो से बातचीत कर जमीन की व्यवस्था करा सड़क निर्माण कराया जाएगा
.इस अवसर पर नगर पंचायत सकरा के उपमुख्य पार्षद रणवीर कुमार सिंह, सैयद अली इमरान, भाजपा नेता कपिलेश्वर प्रसाद, देवांशु किशोर ,पूर्व सरपंच मनीष कुमार, पूर्व सरपंच मो फसीउर रहमान ,मो मुन्ना, मो सद्दाम, मो इमरान, राजन कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित थे .
नोट:- गूगल इनका जन्म स्थान गलत बताता है
Sep 05 2023, 13:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k