जहानाबाद: रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी के पीछे देव॑ती एंड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का किया गया शुभारंभ
जहानाबाद: जिले में स्वास्थ्य सेवा को ज्यादा से ज्यादा तथा कम खर्च पर बढ़िया इलाज इलाज को लेकर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी के पिछे डॉ दीपक कुमार के द्वारा देव॑ती एंड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि हेल्थ केयर हॉस्पिटल में एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
मरीजों परेशान न हो इसके लिए सभी तरह की जांच,एक्सरे, अल्ट्रासाउंड , सहित सभी तरह की जांच की ब्यवस्था किया गया है। वही उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर हॉस्पिटल में अच्छे डॉक्टर की उपस्थिति रहने से अच्छी इलाज तथा अन्य जगहों के अपेक्षा कम खर्च में सस्ते इलाज की पुरी गार॑टी है।
वही उन्होंने बताया कि सबसे पहले सेवा भावना,सस्ती इलाज के लिए हेल्थ केयर हॉस्पिटल क शुभारंभ किया गया है। अन्य जगहों पर तो इलाज के नाम पर लुट होने के कारण गरीब मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है। हम यहां सभी के साथ एक जैसा ब्यवस्था तथा एक जैसा व्यवहार के लिए लोगों के बीच आया हूं। तथा सस्ती तथा बढ़िया इलाज ही हमारा संकल्प है।
इस अस्पताल में डॉ प्रिया सिंह कार्डियोलोजी, एमबीबीएस डॉक्टर सूरज कुमार, एमबीबीएस सर्जन निधि सिंह चौहान, ऑर्थो डॉक्टर विनय कुमार की उपस्थिति में मरीज का इलाज किया जाता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 27 2023, 17:24