ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान सभी ऑटो मालिकों और चालको ने 1 घंटे के लिए परिचालन किया बंद, कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को शहर के सभी ऑटो मलिक व चालकों ने एक घंटा के लिए ऑटो का परिचालन बंद कर कलेक्ट्रेट में ऑटो के साथ जिला प्रशासन खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान शहर के कई चौक चौराहों पर भारी जाम रहा शहर में चलने वाली सभी ऑटो बंद रहे इससे बीपीएससी की परीक्षा देने आए शिक्षकों को काफी परेशानी हुई। ठीक परीक्षा के समय ही सभी ऑटो मालिक व चालकों ने अपना प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि शहरी इलाके में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन को बंद कर दिया है इससे ऑटो रिक्शा मालिकों में काफी आक्रोश है ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ लगातार प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि सभी ऑटो पर लोन है अगर ऑटो का परिचालन बंद हो गया तो ऑटो रिक्शा का लोन चुकता कैसे होगा इसके अलावा वह ऑटो रिक्शा कहां चलाएंगे।
इस अवसर पर संघ के ए आर अनु ने बताया कि जिला प्रशासन नए नियम बनाकर ऑटो रिक्शा चालक को और मालिकों को परेशान कर रही है आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप से 1 घंटे का बंद किया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अगर प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो रिक्शा बंद कर देंगे।
ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हें शहरी क्षेत्र में डीजल वाली ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा अगर उनके ऑटो का परिचालन रोक जाता है तो उन्हें ऑटो का मुआवजा दिया जाए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी











Aug 24 2023, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k