चर्म रोग तथा गुप्त रोग के निराश रोगियों का जिले में होगा इलाज, बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत
जहानाबाद : जिलेवासियों के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें चर्म रोग, गुप्त रोग का इलाज कराने कि लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिले में अब चर्म रोग, गुप्त रोग एवं सौन्दर्य विशेषज्ञ के लिए रोगियों को हर रविवार ( 10:00 बजे से 02:00 बजे तक) समुचित इलाज हेतु हॉस्पीटल मोड़, हिंदुस्तान मेडिकल के बगल में पटना के मशहूर एवं जाने-माने डॉ. एम. एस.ए. अंसारी अपना समय देने की बात कही है।
डॉ. एम.एस.ए अंसारी ने बताया कि हॉस्पिटल मोड़ के पास हिंदुस्तान मेडिकल के बगल में अपने निजी क्लीनिक ADVANCE SKIN CLINIC&LASER CENTRE का शुभारंभ किया। जहां चर्म रोग ,गुप्त रोग एवं सौंदर्य को लेकर बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमारे पास पुराने से पुराने चर्म रोग एवं गुप्त रोग का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब अच्छे इलाज के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं अब वह जहानाबाद में भी अपना इलाज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास अच्छे से अच्छे दवा एवं सुविधा के साथ मरीजों का उपचार किया जाता है जिससे मरीजों को आसानी से बीमारी से छुटकारा मिल सके। वही उन्होंने बताया कि हमारे पास बाल झड़ने जैसी समस्याओं का भी उत्तम इलाज किया जाता है।
उन्होंने कुछ बीमारियों का लक्षण के बारे में बताया अगर इस प्रकार की कोई भी लक्षण होती है तो आप जल्द से जल्द मुझसे मिल सकते हैं जैसे की चर्मरोग - बार-बार होने वाला फंगस, रेवची, सोरायसीस, शरीर पर काले व सफेद दाग, मस्से, पुरानी खुजली, शरीर पर लाल दाने, चेहरे पर होने वाले कील, मुंहासे, बालों में होने वाली रूसी आदि। गुप्त रोग - कमजोरी, पेशाब में धात जाना, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, वीर्य में शुक्राणुओं की कमी आदि।
उन्होंने बताया कि अगर इसमें किसी प्रकार की भी लक्षण दिखे तो आप जल्द से जल्द मेरे क्लिनिक में आकर अपना इलाज करा सकते हैं। इन सारी बीमारियों में दवाइयां से इलाज किया जा सकता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 21 2023, 18:04