मुजफ्फरपुर: सदर थाना-दिधरा के संबंध में प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचना का खण्डन
मुजफ्फरपुर: दिनांक 28.07.23 को घटित एक घटना के संबंध में आज कुछ स्थानीय मीडिया / सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा एक व्यक्ति के पुलिस पैन से कूदकर भागने और ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की सूचना प्रसारित की जा रही है।
यह सूचना भ्रामक तथ्यों पर आधारित है और मुजफ्फरपुर पुलिस इसका खण्डन करती है। कल दिनांक 28.07.23 की रात 11:00 बजे सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघरा में एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके संदर्भ में सदर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत शरीर की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट (Inquest) तैयार करते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु
S.K.M.C.H हॉस्पीटल भेज दिया गया। तत्समय मृत व्यक्ति की पहचान स्थापित नहीं हो सकी थी।
अग्रिम जाँच के क्रम में मृत व्यक्ति की पहचान अवण कुमार पिता ललन राम सा० महत मनियारी थाना मनियारी, जिला-मुजफ्फरपुर के रूप में हुई।
जाँच के क्रम में पता चला कि मृतक दिघरा स्थित अपने ससुराल में आए हुए थे। ससुराल में विवाद होने पर उनके ससुराल पक्ष द्वारा E.R.S.S के कन्ट्रोल रूम में दिनांक 28.07.23 को समय 19:37:10 बजे सहायता के लिए कॉल की गई जिसमें सूचक ने बताया था कि उनके ननदोसी घर आकर मारपीट कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए निकटवर्ती डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों के झगड़े को शांत कराया और शिकायतकर्ता को सूचित किया कि वे अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना में आवेदन देने के लिए स्वतंत्र है जिसके बाद 112 की टीम वहाँ से प्रस्थान कर गयी।
अभीतक की जाँच में पारिवारिक विवाद के क्रम में यह दुर्घटना घटित होने की बात प्रतीत हो रहा है, परन्तु किसी भी पक्ष द्वारा उक्त दुर्घटना के संबंध में किसी भी प्रकार का संशय
(Doubt ) अभी तक जाहिर नहीं किया गया है और न ही किसी प्रकार की शिकायत / आवेदन दिया गया है।
उपरोक्त घटनाक्रम इस आशय से साझा किया जा रहा है कि किसी प्रकार के भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आमक सूचना के प्रचार प्रसार से बचें।
Jul 29 2023, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k