/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सांसद जयंत सिन्हा कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को उपलब्ध करवा रहे हैं राशन Ramgarh1
सांसद जयंत सिन्हा कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को उपलब्ध करवा रहे हैं राशन

रामगढ़:-सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा सदैव हज़ारीबाग व रामगढ़ वासियों के उत्थान हेतु कार्यरत रहते हैं। 

कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यमों से क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु साधन उपलब्ध करवाए हैं।

उन्हीं के प्रयास व सहयोग से अब कोरोना काल में अपने माता-पिता या इनमें से किन्हीं एक को खो चुके बच्चों को सहायता मुहैया करवाई जा रही है। फीडिंग इंडिया व जोमाटो इसमें सीएसआर मद से सहयोग दे रहे हैं। इसमें बच्चों को एजुकेशन किट दी गई है, जिसमें ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने हेतु लगभग 20 हज़ार की टैबलेट है। 

साथ ही बच्चों को अनएकैडमी का एक साल के निशुल्क सब्सक्रिप्शन के साथ स्टेशनरी भी दी गई है। साथ-साथ इन बच्चों को पूरे एक वर्ष तक राशन उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्हें बेहतर पोषण मिले इसके लिए मोटा अनाज समेत बाजरे व रागी के लड्डू भी दिए जा रहे हैं।

जयंत सिन्हा के हज़ारीबाग के डेमोटांड़ स्थित आवास में 9 जुलाई को लगभग 50 बच्चों को राशन उपलब्ध करवाया गया। उन्हें हर माह यह राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इससे बच्चों व उनके परिवार की काफी सहायता हो रही है। इस कार्य के लिए बच्चे व उनके परिजन सांसद महोदय को धन्यवाद दे रहे हैं।

 जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में हम बच्चों को बेहतर शिक्षा, भोजन व सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए हम हर कदम उठा रहे हैं। बच्चों को पोषण मिलेगा तो उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। उन्होंने इस सहयोग के लिए फीडिंग इंडिया व जोमाटो का आभार व्यक्त किया।

पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमाए पुटूस ने किया दिव्यांग जांच शिविर का उद्घाटन


बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति रामगढ़ जिला कमेटी के द्वारा शहर के गोला रोड स्थित तुलसी देवी स्मृति भवन में दिव्यांगजनों का एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में रामगढ़ सदर अस्पताल से आए डॉ राहुल बेरलिया, डॉ प्रीतिश प्रणय, डॉ कृति सिन्हा,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांग जनों का जांच किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी अमित सिन्हा,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज पाठक,राजेश,सीटू सलूजा,कृष्ण चंद्र साह,दीप शिखा फाउंडेशन की शालिनी, आनंद कुमार की अहम भूमिका रही।

संस्था की मल्लिका दत्ता, मनीषा कौंडल,रमा मिश्रा, पूनम टोप्पो,नीलम केशरी,मधु देवी,तीर्थनाथ महतो ने धन्यवाद ज्ञापन देखकर कार्यक्रम का समापन किया।

प्रथम सोमवारी के अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।


पावन श्रावण मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर समिति के द्वारा के लिए खीर महाभोग का आयोजन किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि श्रावन मास में प्राचीन शिव मंदिर में विभिन्न जगहों के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान का दर्शन पूजन करते हैं।

इस अवसर पर हम आयोजन समिति के द्वारा भक्तों के लिए खीर महाभोग का आयोजन किया गया। वहीं पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि कैथा प्राचीन शिव मंदिर के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है। भगवान शिव के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।इस अवसर पर सचिव राजकुमार महतो, उपाध्यक्ष रतन राम, डिया महतो,छोटेलाल महतो,संदीप महतो,मनोज कुमार,सहसचिव अमित कुमार दास,अजय आस्था,पंचम महतो,अजय चौधरी,मदन करमाली आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

रामगढ़ जिला कांग्रेस द्वाराआवास बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर संजय लाल पासवान का अभिनदंन किया गया

रामगढ़ :जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रामगढ़ के मिलन होटल के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की तथा संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान उपस्थित थे। 

सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान का फूल मालाओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा एक निष्ठावान कार्यकर्ता को उचित सम्मान देते हुए झारखंड राज्य आवास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है यह हम सभी रामगढ़ जिला के कांग्रेसजनों के लिए अपार हर्ष का विषय है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को इसके लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सभी शांतनु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेश आलाकमान समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता आलाकमान का आभारी है। अपने संबोधन में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि रामगढ़ जिला के तमाम कांग्रेस जनों के सामान से अभिभूत हूं मैं कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। 

धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष चिंगारी ने किया मौके पर जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, राजकुमार यादव,सुनील करमाली, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर गुप्ता, संतोष सोनी,सुजीत पटेल, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष मंजू जोशी, प्रदेश कांग्रेस के  अन्नू विश्वकर्मा, सरिता देवी, रीना राय, मीना राय,मीना देवी,आसिफ इकबाल,राम विनय महतो, सेवादल के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो, जेके अग्रवाल, पिंकी राय,सुभाष कुशवाहा, विजय यादव,विनोद तिवारी, रामा ठाकुर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजीत करमाली, मिथिलेश गुप्ता, संजू गुप्ता, हीरालाल महतो, साजिद खान,टिंकू खान,आजाद सिंह, भारत माहतो, हीरालाल महतो, कमलेश महतो, गुलाम अली, मन्ना मंसूरी इत्यादि उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेल ओवर ब्रिज

हजारीबाग व रामगढ़ में रेल सुविधाओं को निरंतर दे रहे बढ़ावा:- जयंत सिन्हा

रामगढ़:- हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में विभिन्न रेल संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।जयंत सिन्हा ने कुछ समय पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से रामगढ़ स्थित पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेल ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु आग्रह किया था।

 यहां ओवर ब्रिज न होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी जाम व असुविधा का सामना करना पड़ता है। उनके निवेदन पर रेल मंत्री जी ने यहां रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। यहां ₹65 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा, जिसे अगले 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से पतरातू समेत कोयलांचल के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। 

क्षेत्रवासियों को जाम से निजात मिलेगी और यातायात बेहद सुगम व सुरक्षित बनेगा जयंत सिन्हा रेल मंत्री जी से समय-समय पर मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न रेल कार्यों को गति व स्वीकृति दिलवाते रहते हैं। उनका प्रयास अपने क्षेत्रवासियों को हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिलने से जनता बेहद खुश है। वे इस काम के लिए अपने लोकप्रिय सांसद को धन्यवाद दे रही है। जयंत सिन्हा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में मैं हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के निवासियों की सेवा में पूरी निष्ठा व समर्पण से जुटा हुआ हूं। 

क्षेत्र में रेल सेवाओं को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलें, हमारा यही प्रयास व लक्ष्य है। इस रेल ओवर ब्रिज के बनने से जनता को बहुत लाभ होगा। उनके समय की बचत होगी। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से इस कार्य हेतु प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया।

*भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई द्वारा हजारीबाग के प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित*

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत हजारीबाग में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशेष बारला के हजारीबाग प्रवास के दौरान हजारीबाग के प्रबुद्धजनों के साथ कलाप्रेमियों को सम्मानित करने के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के स्वर्णिम एवं सफलतम कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। 

इस महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हजारीबाग के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सह गुरुकुल कोचिंग के संचालक जय प्रकाश जैन को ,जैन समाज के मीडिया बप्रभारी विजय जैन को, रंगमंच के भीष्म पितामह कहे जाने वाले एवम झारखंड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गौतम, संगीत के जाने माने सुविख्यात कलाकार सह संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कुमार केशव के साथ वरिष्ठ कलाकार रवि राम एवं हजारीबाग नगर निगम युनियन कोषाध्यक्ष गौतम राम को उनके स्थान पर जा कर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता के साथ हजारीबाग जिला संयोजक अभिमन्यु सिन्हा,सह संयोजक मनोज कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य के सराहना करते हुए 2024 में भी उनको समर्थन देने का वादा किया है।

*राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने दी बधाई*

सरायकेला : राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

साथ ही साथ केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया , डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे भाजपा को झारखंड प्रदेश में मजबूती प्रदान की है ठीक उसी तरह भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत करने में निश्चित रूप से सफल होगे । बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.

 प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा झारखंड प्रदेश ने दिए।

बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा के रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं ने ढ़ी बधाई


रामगढ़:- झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा रामगढ़ जिला की ओर से उनके आवास में जाकर बधाई दिया गया और मिठाइयां बांटी गई ।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विजय जयसवाल, शिव कुमार महतो, अजीत गुप्ता ,वसुध तिवारी ,दीपक सोनकर, रोबिन गुप्ता ,सत्यजीत सिंह, बृजेश पाठक आदि प्रमुख कार्यकर्ता थे।

रामगढ़: ईसीआरकेयू और रेलकर्मियों के श्रमदान से बरकाकाना रेलवे प्रक्षेत्र में चला सफाई अभियान


रामगढ़:तीन जुलाई को सहायक मंडल अभियंता, बरकाकाना और ईसीआरकेयू की अनौपचारिक एवं कोलोनी केयर कमिटी की बैठक में यूनियन ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर विभिन्न कालोनियों की सड़कों पर बेतरतीब उगी झाड़ियों और जाम नालों की साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी थी। 

चूंकि वर्तमान स्थिति में इस कार्य के लिए मंडल स्तर पर आवश्यक कागजी कार्रवाई और फंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने में काफी समय लग जाता । अत: यह सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इस साफ सफाई कार्यक्रम को जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। इसके लिए सहायक मंडल अभियंता के नेतृत्व में कालोनी क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से ईसीआरकेयू के सक्रिय सदस्य, विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मियों तथा निजी ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मचारी सभी श्रमदान कर साफ सफाई काम कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे। ऐसा प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। 

इस सद्विचार के तहत रविवार प्रातः को सभी लोग सहायक मंडल अभियंता परमानन्द प्रसाद के आवास पर एकत्रित हुए और औफिसर कालोनी से प्रारंभ कर कंट्रोल कार्यालय के पिछले गेट के सामने से होते हुए रेलवे अस्पताल तक के सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों को काटकर दूर कर दिया। जहाँ जरूरत हुई वहाँ झाड़ू भी लगाया गया। 

इस श्रमदान कार्यक्रम के उपरांत परिवेश की स्वच्छता देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। सहायक मंडल अभियंता ने इस मौके पर कहा कि आज हमें हर काम के लिए प्रशासन का मुंह ताकते नहीं रहना है। स्वयं आगे आकर अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने श्रमदान अभियान में उपस्थित ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों और रेलकर्मियों सहित अन्य सहयोगियों को योगदान के लिए आभार प्रकट किया । अभियान की शुरुआत में सहायक मंडल अभियंता आवास पर उनकी सासुजी कविता परवाना एवं धर्मपत्नी सपना कुमारी ने सभी को सुबह की चाय पिलाकर उत्साह बढ़ाया। 

ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि संगठन का इतिहास रहा है कि ऐसे सामाजिक कार्यों को सभी के जागरूकता और श्रमदान सहयोग से सम्पन्न करने का काम किया है। अब प्रत्येक रविवार सुबह को निर्धारित क्षेत्र में वहाँ के निवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। 

इस मौके पर पी डबल्यू आई संजय कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार झा, बी एन मुरमु, शम्भु सरकार, डी के मौईत्रा, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर, मुकेश लाल, अनिल राय, लखन महतो, अनिरुद्ध, अमित, शशि रंजन, के एम जायसवाल, फुलेश्वर, प्रफुल्ल, लक्ष्मी, रॉबीन, अजय कुमार भारती, शम्भु, संजय मुंडा, बिनोद, अनवर, आशुतोष, धर्मेन्द्र, सविता तिवारी सहित कई रेलकर्मियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

पूर्व विधायक ममता देवी ने चाडी हिंदी कुस्टेगढा में विद्यालय का दौरा कर समस्याओं से हुई अवगत।


रामगढ़:- पूर्व विधायक ममता देवी ने राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी (कुस्टेगढा) का दौरा कर विभिन्न समस्याओ से अवगत हुई। कुछ दिन पूर्व विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों के द्वारा पूर्व विधायक ममता देवी के संज्ञान में मौखिक रूप से दिया था ।

 जिसके बाद आज पूर्व विधायक ममता देवी जी ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय की सारी समस्याओं से अवगत हुई। विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों के द्वारा बताया गया की विद्यालय कक्षा एक से आठ तक है जबकि कमरों की संख्या में कमी एवं शौचालय जर्जर है । विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई करवाने में काफी परेशानी होती है । 

जिसको देखते हुए शिक्षकों ने पूर्व विधायक से इन समस्याओं के जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ममता देवी ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को फोन कर इन सारी समस्याओं की जानकारी देते हुवे जल्द समाधान करवाने को लेकर निर्देश दिया। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर विद्यालय से संबंधित सारी समस्याओं की जानकारी देकर इसकी जल्द समाधान करने की आग्रह करूंगी। 

मौके पर गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, मो मंटून, मानिक कुमार पटेल, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, तुलावती देवी विद्यालय के अध्यक्ष सुनील बेदिया, मेघनाथ शर्मा ,सुरेश महतो एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।