/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुज़फ़्फ़रपुर: बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार muzaffarpur
मुज़फ़्फ़रपुर: बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार


मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला स्थित पड़ाव पोखर मोहल्ले की है। जहां महिला कृष्णा शर्मा अपने बेटे सोनू के साथ बैंक से दो लाख रुपए निकलकर आई थी।

इसी दौरान घर के पास बदमाश ने डिक्की तोड़कर पैसे निकाल लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने घटना की जांच की।

पीड़ित महिला और उसके बेटे से घटना के संबंध में जानकारी ली। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है। थानेदार दिगंबर कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

पीड़ित महिला कृष्णा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 23 जून को है। कल फलदान था। शादी में खर्च था। इसके लिए वह अपने बेटे के साथ कल्याणी स्थित एसबीआई बैंक शाखा गई थी। वहां उन्होंने दो लाख रुपए निकाले थे। रुपए निकालकर बाइक के डिक्की में रख दिया। वहां से बेटे के साथ घर पहुंचे। घर के बाहर बाइक खड़ी थी। गली में कोई नही था। बेटे ने कहा कि तुम घर में जाओ। हम पैसे ले लेते है। वे बाइक से उतरकर अंदर बेटे के साथ गई। जब बेटा वापस आया तो डिक्की टूटा हुआ था। उसमे रखा पैसा गायब था। इधर उधर खोजबीन किया। लेकिन, पैसे नही मिले। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए।।

*मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से 60 हजार रुपये और बाइक की लूट, विरोध करने पर मारी गोली*

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों के हौशले बुलंद है। बेखौफ अपराधियों ने बर्तन व्यवसायी मनोज पांडे को गोली मार दी। व्यवसायी से 60 हजार रुपये व बाइक लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतीपुर की ओर भाग निकले। घटना बरुराज थाना क्षेत्र के मोतीपुर साहेबगंज पथ स्थित पानापुर के समीप सोमवार की रात की है।  

अपराधियों की गोली से जख्मी व्यवसायी को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पीठ में गोली लगी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के डुमरिया थाने के हुसैनी गांव के निवासी बर्तन व्यवसायी मनोज पांडेय बाइक से मुजफ्फरपुर से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच मोतीपुर-साहेबगंज पथ स्थित पानापुर गांव के पास हाईस्पीड बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। व्यवसायी जब नहीं रुके तो बदमाशों ने दो गोली चलायी, जिसमें एक गोली पीठ पर लगी। 

गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने नकद, मोबाइल व बाइक लूट ली।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना किया मुहाल

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी की मार झेलना मुश्किल सा लगने लगा है, एक तो ऊपर वाले ने तो जैसे सूरज को आग बोकड़ने की पूरी छूट दे दी है। वहीं दूसरी तरफ बिजली वाले ने बिजली की कटौती कर अपनी भड़ास निकाल रहे है। या फिर जान बूझकर ऐसे भीषण गर्मी में बिजली के आंख मिचौली का खेल शुरू कर देते है। जिससे सरकार के दावे और हकीकत की पोल खुल जाती हैं।  

गर्मी के दिनों में भले ही बिहार सरकार निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति को लेकर अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन हक्कीत ठीक उल्टा है। खासकर उत्तर बिहार के जिलों में और मुज़फ़्फ़रपुर मंं जिसे देखिये वही बिजली के आंख मिचौली वाली खेल पर सरकार और बिजली विभाग को कोसते नजर आ रहे है। 

ऊपर वाले गर्मी से राहत देने को तैयार नही है और बिजली वाले रिचार्ज कराकर भी इस भीषण गर्मी में राहत देने को तैयार नही है। हाय रे ये गर्मी भी पूरी बेशर्मी पर उतर आई है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पहले कार ने बाइक में मारी टक्कर : फिर कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में शराब

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर एक लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे कि बाइक सवार गिरकर आंशिक रूप से जख्मी हो गया. वही टक्कर लगने के बाद मौके पर स्थनीय लोगो की भीर जुटने लगी. तभी चालक गाड़ी छोड़कर गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गया. 

जिसपर स्थानीय लोगो को संदेह हुआ और जब गाड़ी में देखा तो भारी मात्रा में शराब रखा था, जिसके बाद लोगों ने बरुराज थाने की पुलिस को गाड़ी से ठोकर और गाड़ी से भारी मात्रा में शराब होने की जानकारी दी. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरूराज थाने की पुलिस ने शराब से लदी कार को जप्त कर थाने ले आई. हालाकि विदेशी शराब की मात्रा कितनी है इसका अबतक गिनती की जा रही है 

मामले में बरुराज थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया भारी मात्रा में लग्जरी कार से शराब बरामद हुई है शराब और गाड़ी की जांच की जा रही है. चालक मौके से भाग निकला.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का हाल-बेहाल, पैथोलॉजी सेंटर से रिपोर्ट लेने में मरीजों का होता है यह हाल

मुजफ्फरपुर : बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से रसातल में जा रही है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने जितने भी वादे किए थे वह सारे के सारे खोखले निकल गए।

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर के रिपोर्ट देने की खिड़की के पास जहां से मरीज अपना रिपोर्ट लेते हैं मल मूत्र फैला रहता है उसी मल मूत्र में मरीज को आकर अपना रिपोर्ट लेना होता है। 

रिपोर्ट लेने के लिए ऊपर छजजी भी नहीं है खिड़की के लगे पाइप से बराबर मल मूत्र टपकता रहता है उसी टपकते मल मूत्र के बीच में खिड़की पर जाकर मरीज अपना रिपोर्ट लेते हैं। भीतर जहां पैथोलॉजी में ब्लड देने की जगह है पंखे की व्यवस्था नदारद है। इस भीषण गर्मी में मरीज बिना पंखा के लाइन में लगे रहते हैं और इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय का और स्वास्थ्य मंत्री जी का कोई ध्यान नहीं है। 

यही नहीं मातरी सदन में मरीज भीषण गर्मी में प्रसूति महिलाएं खड़ी रहती हैं लेकिन 5 पंखा खराब है इसे बनवाया नहीं जा रहा। इस तरीके की व्यवस्था जिला के सदर अस्पताल की है। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार जो भी वादे करते हैं या किए सब के सब खोखले हैं। बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण तरीके फेल है। सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों से कहने के बाद भी वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार तैलिक साहू सभा के आम चुनाव का पहला चरण संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए डॉ. यू.पी गुप्ता की ओर लोगो का दिखा रुझान

मुजफ्फरपुर : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सहित अन्य कई पदों के लिये रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिये शिक्षाविद डॉ. यू. पी गुप्ता और माननीय विधायक रणविजय साहू में काँटे की टक्कर है। 

पहले से अध्यक्ष पद पर रहे रणविजय साहू को जबरदस्त टक्कर दे रहे डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण का चुनाव महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में हुआ है। इसमे उत्तरी बिहार व गंगा इस पार के सभी 23 जिलो के मतदाताओं को वोट देने की व्यवस्था की गई थी। जिसमे इस भीषण गर्मी मे भी सभी तैलिक साहू बंधुओ ने भारी संख्या मे पहुचकर अपना मतदान किया। जिसके लिये तहेदिल से सभी का आभार प्रकट किया। 

साथ ही विपक्षी दल द्वारा की जा रही धांधली का विरोध भी किया। उनका आरोप था की मतदाताओं से बिना आधार कार्ड देखे ही मतदान करने दिया गया और मतदान के बाद उंगली पर कोई भी निशान नही लगाया गया । जिससे बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। और हमारे पक्ष के लोगो के साथ मारपीट भी की गई है 

उन्होने चुनाव करा रहे चुनाव आयोग के पदाधिकारियो के समक्ष इस शिकायत को रखा गया लेकिन अंत तक कोई सुधार नही किया गया। जिससे जागरुक मतदाताओं व समाजजनों के बीच काफी आक्रोश है। 

आपको बता दें दूसरे चरण का चुनाव दिनांक 25 जून 2023 को पटना के ज्ञान भवन में होना है। अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार मतदाताओं को अपने अपने पाले में करने के लिये। एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे है। 

जब हमारे रिपोर्टर ने आम मतदाताओं के बीच जाकर उनका रुझान जानने की कोशिश की तो अधिकांश लोगो ने अध्यक्ष पद उम्मीदवार डॉक्टर यू पी गुप्ता मे अपनी रुचि दिखाई। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद पर गुप्ता बाजी मार ले जाते है या पुनः रणविजय साहू अध्यक्ष बनते है यह तो आने वाला समय बताएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जनता दल यू की बैठक लाल बाबू सहनी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर संपन्न हुई

आज दिनांक 19 जून 2023 को जनता दल यू गायघाट प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गायघाट विधान सभा प्रभारी दिनेश दास तांती ने कहा कि नई प्रखंड कमिटी बहुत ही ऊर्जावान है और पार्टी को हर बूथ पर मज़बूत किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा का सफाया तय हो गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण विपक्ष एकजुट है। उन्होंने कहा कि प्रखंड की मज़बूत कमिटी के नेतृत्व में आभियान चलाकर भ्रष्ट पदाधिकार्यो की शिकायत सरकार से की जाएगी। 

इस अवसर पर सम्बोधित करने वाले अन्य नेताओ में परमानंद चौपाल, नन्दलाल यादव, राम सज्जन राय, विद्यानंद पासवान, लाल मोहन मिश्र, जय प्रकाश यादव, दिनेश राय, मृत्युंजय सिंह, शिवजी मंडल, मुखिया शौकत अली राइन, मुखिया अशोक शर्मा, पूर्व मुखिया मो शमीउल्लाह, सरोज कुमार, विकास पटेल, रामानन्द सिंह, राम बली चौधरी, महेश राय, सुखनदन दास, राम उदगार राय ब्यास जी आदि प्रमुख थे।

बिहार तैलिक साहू सभा के आम चुनाव का पहला चरण संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए इन दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

मुजफ्फरपुर : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सहित अन्य कई पदों के लिये रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ।

अध्यक्ष पद के लिये रणविजय साहू और डॉ. यू. पी गुप्ता में काँटे की टक्कर है। 

पहले से अध्यक्ष पद पर रहे रणविजय साहू को जबरदस्त टक्कर दे रहे डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण का चुनाव महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में हुआ है। इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। 

हालाकि चुनाव करा रहे चुनाव के लिये बनाये गए चुनाव आयोग के पदाधिकारियो के समक्ष शिकायत रखा गया है। 

बता दें दूसरे चरण का चुनाव पटना के ज्ञान भवन में होना है। अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है। अपने अपने पाले में मतदाताओं को करने के लिये। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद पर गुप्ता बाजी मार ले जाते है या पुनः रणविजय साहू अध्यक्ष बनते है यह तो आने वाला समय बताएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वर्षो की टूटी परंपरा, इसबार राष्ट्रपति को नहीं जा पाया मुजफ्फरपुर का शाही लीची

मुजफ्फरपुर : फलों की रानी मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची और चाइना दोनों का सीजन समाप्त हो गया, उद्यान रत्न प्राप्त किसान भोलानाथ झा ने बताया कि अब लीची का सीजन समाप्त हो गया। 

उद्यान रत्न प्राप्त किसान भोलानाथ झा ने खेद जताते हुये कहा कि सरकार के तरफ से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लीची भेजने की परंपरा टूट गयी। अब तो लीची ही नही है कि जाएगा। 

 भोलेनाथ झा का मानना है कि राजनीतिक कटुता की वजह से लीची भेजने की परंपरा टूट गयी। पहले तो कोरोना की वजह से और फिर राजनीतिक कटुता की वजह से, उन्होंने कहा कि लीची भेजने की परंपरा की शुरुआत नीतीश कुमार ने ही कि थी अब ऐसे समय में सरकार के तरफ से कोशिश होगी तो वह वेवजह ही होगी। 

 हालांकि भोलानाथ झा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी भनक लगी कि सरकार के तरफ से लीची भेजने की परंपरा टूटने जा रही है तो उन्होंने फौरन अपने बागान का लीची देश के प्रधानमंत्री तक भेज पाए , हालांकि इस बात का उन्हें मलाल रह गया कि महामहिम राष्ट्रपति तक वे लीची नही पहुँचा पाए। 

 बड़े लीची के किसान भोला नाथ झा ने बताया कि आज तक किसी भी सरकार ने लीची का व्यवस्थित बाजार तक नही उपलब्ध कराया , न ही लीची के प्रोसेसिंग के लिये किसानों के पास समुचित व्यवस्था है जिससे अपने लीची को सुरक्षित कुछ दिनों तक रख पाए। 

 इसके लिये उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्व कैप्टन जय नारायण निषाद जी ने लोकसभा में लीची के किसानों के दर्द को रखा था अब उनके लड़के मुज़फ़्फ़रपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद से उम्मीद है कि लीची के किसानों के दर्द को समझेंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में शनिवार को एक एएनएम के साथ हुई जमकर मारपीट, 2 लोग गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में शनिवार को एक एएनएम के साथ जमकर मारपीट की गई। पहले उसके साथ बत्तमीजी करते हुए दुर्व्यहार किया गया।

 विरोध करने पर मारपीट की गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई। मामला सदर अस्पताल का है।

 जहा एएनएम सोनाली की अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी थी। वह एक मरीज का वाइटल देख रही थी। इसी दौरान एक युवक और एक महिला पहुंची। दोनो एएनएम के करीब आई। इसके बाद बत्तमिजी करने लगे। युवक ने कहा की बहुत गर्मी है..पंखा लगा लो।

 कमेंट पास करने पर एएनएम उठकर दूसरे तरफ चली गई। वहा भी युवक पहुंच गया। काम करने के दौरान ताका झांकी करने लगा। उसके विरोध करने पर गाली गलौज की। फिर, मारपीट करने लगा। महिला ने भी युवक का सपोर्ट करने लगी। हल्ला हंगामा होने पर अस्पताल के गार्ड मौके पर पहुंचे। 

दोनो को पकड़ा गया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। दोनो से थाने पर पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़िता नर्स ने बताया की वह अपना काम कर रही थी। इस दौरान दोनो आए। दोनो आपस में मां बेटे है। पंखा टोली इलाके के रहने वाले है। 

उसका बेटा लगातार बतमीजी कर रहा था। वे बार बार जगह बदल रही थी। इसके बावजूद वह दुर्व्यवहार करने लगा। जब विरोध की तो मारपीट करने लगा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके गेल से सोने का चेन भी गायब हो गया। पास में रखा 1 हजार रुपए भी गायब हो गए। 

इधर, नगर थानेदार श्री राम सिंह ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंची है। आवेदन मिलते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।