/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रामगढ़: राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा Ramgarh1
Ramgarh1

Jun 05 2023, 16:11

रामगढ़: राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने राजस्व एवं विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनों को जमीन संबंधित कार्यों को आसानी पूर्वक पूर्ण करने के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोगों को कार्यों के दौरान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

इस संबंध में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों को जमीन संबंधित मामलों में बार-बार अंचल कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े योजनाबद्ध तरीके से उनका कार्य संपन्न किया जाए।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से लंबित दाखिल खारिज मामलों की जानकारी ली वही उपायुक्त ने मामलों के ससमय निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। 

विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधियाचना एफआरए/ एनओसी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त में राजस्व कार्यालय एवं संबंधित अंचल अधिकारियों से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 वहीं उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण के उपरांत ससमय मुआवजे का भुगतान लाभुकों को करने एवं विभिन्न परियोजनाओं को भूमि उपलब्ध कराने के तहत कार्य पूर्ण करने सहित अन्य निर्देश दिए।

 बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निबंधक, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 05 2023, 16:08

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रामगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत नगर परिषद वार्ड नंबर 10 अंतर्गत फुलसराय तालाब परिसर में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देने के उपरांत नमामि गंगे योजना एवं मिशन लाइफ के उद्देश्यों के प्रति जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण में बदलाव आ रहे हैं वैसे में हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है वहीं उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, ऊर्जा का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार एवं सही तरीके से करने सहित अन्य जानकारियां देने के क्रम में सभी से स्वयं एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों के द्वारा मनुवा तालाब परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की गई।

वही वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र के द्वारा किया गया।

Ramgarh1

Jun 04 2023, 21:44

अज्ञातवास में गए भगवान जगन्नाथ,बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र। कैथा रथयात्रा 20 जून को।


रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 में प्रतिवर्ष की भांति,कैथा रथयात्रा आयोजन को लेकर आयो जन समिति द्वारा तैयारी आरंभ कर दी गई है।विधि अनुसार आयोजन समिति सदस्यों व श्रद्धालुओं ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र के अस्वस्थ होने पर उन्हें गद्दी से उतार कर उनका पवित्र स्नान कराया।

 विधि अनुसार अगले 15 दिनों तक भगवान अज्ञातवास में रहेंगे। आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन भगवान को रथारुढ कर श्रद्धालुओं वापिस सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा। रथयात्रा आयोजन को लेकर आयोजन समिति गठित की गई। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष वार्ड नंबर 26 पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजेश कु महतो कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी, मुख्य संरक्षक भागवत नारायण चटर्जी,सुदर्शन महतो,हरिहर पाठक,रूपेंद्र महतो,सुकर महतो,चुनीलाल महतो,संजय महतो,माधव करमाली,देवलाल महतो कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार महतो,संदीप महतो,कुलदीप महतो,अमित कुमार,अजय आस्था, पंकज कुमार,प्रह्लालाद कुमार,रवि नायक, दीपाली चटर्जी,राजुवाला चटर्जी,नवनीत कुमार,बालिस राम महतो को बनाया गया।

 इस अवसर पर मुख्य पूजारी श्री भागवत नारायण चटर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ,बहन शुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन का विशेष महत्व है। रथयात्रा में तीनों विग्रहों के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान जगन्नाथ जगत के पालनकर्ता हैं,उनके पूजन से हम सभी श्रद्धालु पुण्य के भागी होने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। 

वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का गौरव है।कैथा रथयात्रा में रामगढ़ जिले के अतिरिक्त दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान का पूजन करते हैं। वहीं सचिव राजेश महतो ने कहा कि बीते 75 वर्षो से कैथा में पावन रथयात्रा का आयोजन होता रहा है।कोरोनाकाल बीतने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालु रथयात्रा में भाग लेकर पुण्य के पात्र होने को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि रथयात्रा की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण तत्परता से जुटे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुकनू देवी,रेनू देवी,किरण देवी,जोशना देवी, सिद्धार्थ चटर्जी,सुशांत चटर्जी आदि उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jun 04 2023, 21:42

संपन्न हुई भाजपा की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीटिंग,मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल हुए उपस्थित।

रामगढ़ जिले में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त रविवार संध्या होटल ट्रीट के सभागार में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मिट का आयोजन हुआ ।

भाजपा के मीडिया प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी उपस्थित हुए एवं मंच संचालन वरिष्ट उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जेपी पटेल ने कहा की आज सोशल मीडिया को हटा कर राजनीति संभव नहीं। क्योंकि आज के डिजिटल भारत में देश के हर युवाओं के हाथ में उच्च तकनीक वाली मोबाइल उपलब्ध है जिससे वो पार्टी के हर कार्यक्रमों पर नजर रखते है और यही भाजपा की ताकत भी है जिसकी मदद से हमने कई चुनाव भी जीते है और जिस मोदी जी को पहले अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगाया गया था आज उसके राष्ट्रपति हमारे मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ते है और उनका ऑटोग्राफ लेकर खुद को गर्वांवित करते है। और ये आप सभी युवाओं की शोशल मीडिया के माध्यम से मोदी जी के पक्ष में किए गए प्रचार प्रसार से संभव हो पाया जिसको आज स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वीकार करते है।

बैठक में उपस्थित रामगढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने उपस्थित युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की आप सभी ने भाजपा के द्वारा किए जा रहे सभी विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में फैलते है,जिसके कारण आपको भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिलती है जो आपके अपेक्षाओं पर खरी उतरती है।

आप सभी से निवेदन है की आप इसी तरह सोसल मीडिया के माध्यम से एक ईमानदार सरकार को सहयोग करते रहें साथ हीं 9090902024 नंबर पर खुद और अपने करीबियों से मिस्ड कॉल कर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री रंजन फौजी,मंत्री रमेश वर्मा,आईटी सेल प्रभारी धीरज साहू,भीमसेन चौहान,वीरेंद्र महली, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रीति श्रीवास्तव,ओम शंकर रुदल कुमार,श्रवण कुमार,ऋषिकेश सिंह,जितेंद्र साहू,विकासमनी पाठक,राकेश सिंह,शंकर महतो,निरंजन कुमार,अर्जुन कुमार वर्मा,शशिशेखर सिंह,जयकुमार सिंह,अमन तिवारी,सुभम कुमार सिंह,सूरज पासवान,मोहन कुमार,प्रियांसु श्रीवास्तव,रवि गुप्ता इत्यादि दर्जनों मीडिया इनफ्लूएंसर उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Jun 03 2023, 16:02

उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड का दौरा, चितरपुर-रजरप्पा फोरलेन के बचे कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने चितरपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने चितरपुर-रजरप्पा फोरलेन मार्ग के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, रामगढ़ राजीव रंजन से पथ निर्माण के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी ली। 

मौके पर उपायुक्त ने समस्याओं के निराकरण एवं जल्द से जल्द बाकी बचे कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्माण कार्यों के दौरान नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने एवं इसकी जानकारी नियमित रूप से जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया।

Ramgarh1

Jun 03 2023, 15:58

बिरसा बस स्टैंड जीर्णोद्धार कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, ससमय कार्य पूर्ण कर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

रामगढ़: डीएमएफटी के तहत रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड में हो रहे जीर्णोद्धार कार्यों का शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों का जायजा लेने के क्रम में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से फाउंडेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया . 

वहीं उपायुक्त ने कार्य में लगे मानव संसाधन का जायजा लेने के क्रम में जिडको के अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण कर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यों के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर जिडको के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

 

बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़

बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ के जीर्णोद्धार के उपरांत यात्रियों को उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं

यात्रियों के लिए 2 एवं बस चालकों व अन्य कर्मियों के लिए होगी अलग से 1 डॉरमेट्री

दो रेस्तरां का होगा संचालन

क्लॉक रूम सहित अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था

12 अलग-अलग किओस्क का होगा निर्माण

 राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के बगल में बसा रामगढ़ शहर अपने आप में खास है। अगर बात की जाए रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड की तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों तक का सफर करते हैं। उपायुक्त के जनता दरबार सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों द्वारा बस स्टैंड रामगढ़ में सुविधाओं की मांग पर उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिया एवं इस मामले को डीएमएफटी के न्यास परिषद में रखा गया।

 न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत तीव्र गति से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर बिरसा बस स्टैंड जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा किया गया है।बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी कार्यों के तहत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए दो डॉरमेट्री एवं वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग से एक डोरमेट्री का निर्माण कराया जाएगा वही कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक बार में बस स्टैंड में 16 बसें खड़ी हो सकेंगी वही बस स्टैंड में दो रेस्टोरेंट एवं 12 अलग-अलग किओस्क (छोटी-छोटी दुकानें) का संचालन किया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध होगी जहां यात्री अपने सामान को रखकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इन सबके अलावा उपायुक्त द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कई अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Ramgarh1

Jun 01 2023, 17:54

जनसेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 24 वें दिन भी रहा जारी


रामगढ़: जनसेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 24वें दिन भी जारी रहा। सदर प्रखण्ड कार्यालय, रामगढ़ प्रखंड के निकट प्रखंड सभागार के बरामदे में धरना के लिए सभी जनसेवक उपस्थित हुए जनसेवकों को झारखंड राज्य जनसेवक संघ के महामंत्री लोकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि कल न्याय यात्रा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की.

 मुख्यमंत्री स्वयं को इस मुद्दे पर सकारात्मक बताते हुए बताया कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है।

रामगढ़ जिला के सभी जनसेवकों ने 31 मई को रांची में आयोजित न्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हक और अधिकार का नारा बुलंद किया। न्याय यात्रा के दौरान त्राहिमाम से पहले न्याय दो, कोहराम से पहले न्याय दो, जन आंदोलन से पहले न्याय दो आदि नारों के साथ लगभग 5 किलोमीटर यात्रा कर धुर्वा गोलचक्कर में पहुंचकर धरना में शामिल हुए। 

धरना स्थल पर महासंघ तथा nmops jharotef के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाने का बेहतरीन सुझाव दिया।

ज्ञातव्य हो कि झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर ग्रेड पे कम करने एवम 11 सूत्री मांगों के आलोक में रामगढ़ जिला समेत राज्य के चौबीसों जिलों के सभी जनसेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। 

24 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कृषि विभाग और राज्य सरकार द्वारा जनसेवक संघ के माँगो पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।जनसेवकों के हड़ताल में जाने से जिलें के विकास कार्य पूरी तरह बाधित है। जिला सचिव श्री रविन्द्र कुमार महतो ने बताया कि विभाग द्वारा शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो जल्द कार्रवाई हेतु सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आमरण अनशन जैसे सख्त कदम हेतु प्रस्ताव राज्य संघ को भेजा जाएगा।

आज धरना में झारखंड राज्य जनसेवक संघ के महामंत्री लोकेश कुमार, सचिव रविन्द्र कुमार महतो, संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता, संरक्षक अनिल कुमार महतो, संजीव करमाली, छत्रधारी महतो, त्रिलोकी नाथ महतो, परमानंद कुमार, पंकज कुमार, महादेव महतो, विनीता सिंह, ज्ञानी प्रताप भारती

समेत अनेक जनसेवक शामिल हुए।

Ramgarh1

May 30 2023, 19:10

रामगढ़: राज्यपाल, श्री सी.पी राधाकृष्णन ने किया रामगढ़ जिले का दौरा,विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से किया संवाद


रामगढ़: - राज्यपाल, झारखंड  सी.पी राधाकृष्णने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भुचुंगडीह पंचायत के ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन, भुचुंगडीह में सीधा संवाद किया। 

केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ को लेकर ग्रामीणों से जानकारी लेने के क्रम में राज्यपाल ने महिलाओं के बीच सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि अगर महिलाएं आत्मनिर्भर हो तो वे न केवल अपने बच्चों की शिक्षा, बल्कि अपने पूरे परिवार का अच्छा भविष्य सुनिश्चित कर सकती है। 

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वैसे ग्रामीण जिन्हें किसी कारणवश योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें लाभ दिलाने का निर्देश जिला प्रशासन, रामगढ़ के अधिकारियों को दिया। 

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने समूह से जुड़ने के उपरांत उन्हें हुए लाभ के बारे में राजपाल को जानकारी दी जिस पर राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं से वैसी महिलाओं जिन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभ लिया है उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं भी जागरूक होने एवं अपने क्षेत्र के और लोगों को भी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने की अपील की। 

कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत मंगोती देवी, फूलोंझानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत सविता देवी को ₹10000 का चेक, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत महिमा कुमारी को स्वीकृति पत्र, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धनेश्वरी देवी, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत तरन्नुम आरा (मनरेगा के तहत ₹179000) स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व भुचुंगडीह पहुंचने पर उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक रामगढ़ मनोज रतन चौथे के द्वारा पौधा देकर राज्यपाल का रामगढ़ जिले में स्वागत किया गया जिसके उपरांत जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 30 2023, 18:02

पीवीयूएन, पतरातु द्वारा व्यावसायिक सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत


रामगढ़:- पीवीयुएन के सामुदायिक विकास कार्य के तहत स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से आस-पास के ग्रामो की 50 महिलाओ को आत्मनिर्भर वनाने के उद्देश्य से त्रिमासिक सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ 30 मई को पीवीयुएन परियोजना प्रमुख रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण का कार्य श्रमिक शिप्पी समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व्यावसामिक सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोडना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धधाटन दीप प्रजलन कर किया गया। उद्धधाटन समारोह में मुख्य रूप से नीरज कुमार रॉय, प्रमुख (मा०सं०) पीवीयुएन, स्वर्ण रेखा महिला समिति की सदस्य, श्रमिक शिल्प समिति तथा प्रशिणर्थी उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 30 2023, 14:36

स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश



रामगढ़: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ आनंद कुमार के द्वारा उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है। 

इसके लिए सभी प्रखंडों में ग्रामसभा एवं जलसहियाओ के द्वारा लाभुकों का चयन किया जाना है। लाभुकों को शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में प्राप्त अन्य निर्देशों के संबंध में विस्तार से सभी को जानकारी दी।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने प्रखंड में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित करते हुए उक्त निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। 

साथ ही उपायुक्त ने योग्य व जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के तहत जो भी कार्य प्रखंड में किए जा रहे हैं उससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।