एमआईटी कॉलेज के पनिशमेंट वाले छात्र को मिली बड़ी राहत, लगे धब्बा को मिटाने का कमिश्नर ने दिया एक मौका
मुजफ्फरपुर : आज सोमवार को मुजफ्फरपुर तिरहुत कमिश्नर के सभागार में एमआईटी कॉलेज संबंधित कई मामलों के लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर लिया गया निर्णय. प्रभारी डीएम एवं एसएसपी और एमआईटी कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
![]()
बता दें कि एमआईटी कॉलेज के मकान निर्माण कार्य एमआईटी कॉलेज में बदमाशी करने वाले पनिशमेंट मिले छात्रों पर लगे ब्लैक डॉट को हटाने के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है.
जिसमें निर्णय लिया गया कि जिन जिन छात्रों पर ब्लैक डॉट लगा है उसे 2 महीने किसी अन्य जगहों पर पढ़ाने के लिए जहां से उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट याने की आचरण दिया जाएगा. जिस आधार पर लगे black डॉट को हटा दिया जाएगा ताकि उन सभी छात्रों को आगे नौकरी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी









May 29 2023, 20:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k