/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी एमएलसी चुनाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान lucknow
lucknow

May 29 2023, 09:57

यूपी एमएलसी चुनाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मतदान किया। मतदान के लिए अन्य विधायक भी पहुंचने लगे हैं। गुप्त मतदान किया जा रहा है। मतदान शाम चार बजे तक होगा। दोनों रिक्त सीटों के लिए दो अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए हैं। रात्रि नौ बजे तक उप चुनाव के नतीजे सामने आ सकते हैं

दोनों सीटों के लिए गुप्त मतदान होगा

 

विधानसभा सचिवालय ने मतदान के लिए विधान भवन स्थित तिलक हॉल में दो मतदान कक्ष बनाए हैं। रिटर्निंग अधिकारी मो. मुशाहिद ने बताया कि दोनों सीटों पर गुप्त मतदान होगा। सभी 403 विधायक मतदान करेंगे। मतदान के बाद मतपत्र किसी भी व्यक्ति या चुनाव अभिकर्ता को दिखाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान के बाद मतगणना होगी।देर शाम तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह व सपा से रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल चुनाव लड़ रहे हैं।

lucknow

May 28 2023, 17:53

*जिलाधिकारी ने किया सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ*


लखनऊ। शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने किया। उन्होंने वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस का खतरा अभी भी है और फिर लौट सकता है । इसलिए अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें । पोलियो से बचाव की खुराक हर बार पिलाएं । पोलियो पर देश की जीत को बनाए रखने में योगदान दें।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि पोलियो से बचाव की दवा पिलाकर एक ऐसी बीमारी से बचा सकते हैं जो कि बच्चे को आजीवन दिव्यांग बना देती है | छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में कुल 7.33 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.के.सिंह ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। सभी से अपील है कि अपने शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि रविवार को जो बच्चे पोलियो से बचाव की दवा पीने से वंचित रह गए हैं उन्हें 29 मई से दो जून तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर –घर जाकर दवा पिलाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2,204 टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही ईंट भट्टों, मलिन बस्ती व निर्माणाधीन स्थलों पर शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए 131 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।

इसके अलावा 227 ट्रांजिट टीमों द्वारा साप्ताहिक बाजार, मेले, रेलवे व बस स्टेशन पर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी।

इस मौके पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता, आरसीएच के नोडल अधिकारी डा. आर.वी.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हेमलता यादव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुणा सिंह , चिकित्सा अधीक्षक डा.सरिता सक्सेना, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलमान, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवम सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, सीफॉर, रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि, और अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा ।

lucknow

May 28 2023, 17:52

*समस्त जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

लखनऊ।प्रदेश के समस्त जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ में सम्पन्न हुआ। न्यायमूर्ति आलोक माथुर, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ द्वारा मध्यस्थता विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मध्यस्थता के लिए अधिकाधिक मामलों को संदर्भित करने और वैकल्पिक समाधान द्वारा विवादों का निस्तारण कराने पर बल दिया गया।

इसी विषय पर महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव दिनेश पी सुराना द्वारा मध्यस्थता की प्रक्रिया और हितधारकों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।

वैकल्पिक विवाद समाधान के अन्तर्गत लोक अदालतों के माध्यम से न्यायालयो में लम्बित वादों तथा प्री लिटिगेशन वादों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे गौरव श्रीवास्तव, जिला जज अयोध्या एवं रजत सिंह जैन जिला जज मेरठ द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी एवं विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में उप्र राज्य द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वाधिक मामलों के निस्तारण की उपलब्धि को रेखांकित किया गया। इसी संदर्भ में जया प्रियदर्शनी, सिविल जज द्वारा ई चलानो के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

संतोष कुमार, सदस्य सचिव, झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने सम्बोधन में लीगल एड क्लीनिक के प्रभावी पर्यवेक्षण, विधि के छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक पराविधिक स्वयं सेवकों के रूप में उनकी सेवाओं का उपयोग तथा एक गाॅव को चिन्हित करते हुए उसे वाद विहीन करने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस बार पर भी बल दिया गया कि जेलों में स्थापित लीगल एड क्लीनिक को अत्यधिक गतिशील बनाया जाना चाहिए और ई-प्रिजन पोर्टल पर बंदियों की अद्यतन जानकारी अपलोड की जानी चाहिए।

समापन दिवस के अंतिम सत्र में जनपद न्यायाधीश, प्रतापगढ़ द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर अपने सम्बोधन में बताया गया कि भारत की महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर का बचाव और इलाज दोनों ही हो सकता हैै। लेकिन इसके प्रति महिलाओं में जाकरूकता कम होने की वजह से, डाक्टर्स को सही समय पर जानकारी नही मिल पाती और इलाज मिल पाना मुश्किल हो जाता है। और शिविरों के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत होगी जिससे लड़कियों तथा उनके अभिभावकों को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी हो सके। डा नीतू सिंह, डा राजीव मिश्रा एवं डा मंजूलता वर्माद्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर को एचपीवी वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलाजी का प्रयोग करके रोका जा सकता है। इसकी वैकसीन 9 से 26 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध है। परन्तु हम सभी को पहले इस संबंध में व्यापक जागरूकता लानी होगी।दो दिवसीय समापन समारोह में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, संजय सिंह ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आपका ज्ञानवर्धन होने के साथ-साथ आपके अनुभव में वृद्वि अवश्य हुई होगी। संजय सिंह-।, सदस्य सचिव, द्वारा इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पधारे माननीय न्यायमूर्तिगण, विभिन्न प्रदेशों से पधारे सदस्य सचिवगण तथा अन्य अतिथिगणों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विनोद सिंह रावत, निदेशक न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, एवं फैकल्टी के सभी सदस्यों, का ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

lucknow

May 28 2023, 17:51

*प्रदेश कार्यालय पर बैठक के बाद आप की छात्र इकाई हुई भंग*

लखनऊ। निकाय चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे की उपस्थिति में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार 2017 से युवाओं को दोगुनी रफ्तार से ठगने का कार्य कर रही है। जहां एक तरफ कालेजों और विश्वविद्यालयों में जबरदस्त फीस बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ वर्षों से तैयारी करने वाले छात्रों को एक अदना सी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की छात्र इकाई चरणबद्ध तरीके से युवाओं के बीच को में जाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगी और साथ ही साथ योगी सरकार के कुशासन का भी उजागर करने का प्रयास करेगी।

वंशराज दुबे ने कहा कि चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा के सांसद श्री संजय सिंह जीके अनुमोदन के बाद उत्तर प्रदेश में छात्र विंग प्रदेश इकाई वाह जिला इकाई को पूरी तरह से भांग किया जाता है उन कहा कि आने वाले दिनों में सक्रिय और जिम्मेदार साथियों को संगठन में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी जायेंगी।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विशाल दुबे ने कहा कि केजरीवाल मॉडल का श्री गणेश उत्तर प्रदेश में हो चुका है उत्तर प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी को स्वीकार कर 10 चेयरमैन और 100 से ज्यादा सभासद जीता कर आम आदमी पार्टी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है एक शुरुआत है आने वाले दिनों में और भी मजबूती के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी

बैठक में लखनऊ जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित, सीवाईएसएस प्रदेश महासचिव अनीत रावत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें।।

lucknow

May 28 2023, 13:28

*आंजनेय सम्मान समारोह आयोजित*


लखनऊ। चिनहट न्यू गुलिस्तां कॉलोनी स्थित संगीत कला संस्थान की ओर से महावीर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय को आंजनेय सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान की निदेशक डॉ पूनम श्रीवास्तव, सचिव वैभव श्रीवास्तव, संतोष चौधरी,रुचि गुप्ता, ज्योत्सना श्रीवास्तव, त्रिदिब ज्योति गोस्वामी, ऋद्धिमा श्रीवास्तव एवं संस्थान के विद्यार्थी मौजूद रहे।

lucknow

May 28 2023, 12:13

ई-रिक्शा चालक की हत्या कर गोमतीनदी में फेंका शव

लखनऊ । इटौंजा पुलिस ने बसहरी गांव के निकट गोमती नदी के पुल के नीचे नवयुवक बबलू की लाश बरामद की है। बबलू के दोनों हाथ बेल्ट से बंधे हुए थे। दोनों पैर जींस से बंधे हुए थे और मुंह टीशर्ट से बंधा हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इटौंजा थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बबलू (28 वर्ष) ई-रिक्शा चलाता था। वह अपने हरदा गांव से शुक्रवार की शाम पांच बजे निकला था। शनिवार को सुबह नौ बजे मृतक के घर वालों को सूचना मिली कि बबलू गोमती नदी के पुल के पास मरा हुआ पड़ा है। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक बबलू रावत के पिता मोतीलाल रावत ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मृतक ई रिक्शा चलाता था। जिसकी चाबी मृतक के पास पाई गई है। पुलिस ने ई-रिक्शा हन्नीखेड़ा गांव के पास बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक आए दिन ई रिक्शा चालकों से लड़ाई झगड़ा किया करता था। पुलिस ने बताया कि हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत कैसे हुई है। इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।

lucknow

May 28 2023, 12:11

अवैध खनन करते नौ ट्रैक्टर सीज, छह गिरफ्तार ,तीन चालक पुलिस को गुमराह करते हुए फरार


लखनऊ । थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन करने वाले छह ट्रैक्टर चालकों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसीकी कार्रवाई करते हुए नौ ट्रैक्टरों को किया गया सीज । इस दौरान तीन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना रहीमाबाद पुलिस टीम को 26 मई को मुखबिर खास ने बताया कि ग्राम तिरगंवा में मो. आसिफ निवासी हजरतगंज के खेत में 9 ट्रैक्टरों द्वारा रात्रि में अवैध खनन हो रहा है। जिसे ग्राम तिरगंवा के लोग विरोध कर रहे हैं । जिनसे ट्रैक्टरों के चालक लड़ाई झगड़े पर उतारू है । उक्त सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अन्सारी टीम के साथ समय करीब 11.45 बजे रात्रि ग्राम तिरगंवा थाना रहीमाबाद आये तो मो. आसिफ निवासी हजरतगंज लखनऊ अपने खेत में मिट्टी का अबैध खनन कर तलाबों को बना रहा था। रात्रि में ट्रैक्टरों को चलाने की अनुमति मांगी गयी तो नहीं दिखा सके।

ट्रैक्टरों के चालक संदीप पुत्र रम्भा निवासी ग्राम केईमा थाना देवा जनपद बाराबंकी, मुकीम पुत्र मुबीन निवासी ग्राम अब्बास नगर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, सुनील पुत्र रामफेर निवासी गटरू थाना बदोसरा जनपद बाराबंकी, बब्बन पुत्र अवधराम निवासी ग्राम मुर्दही थाना दारियाबाद जनपद बाराबंकी, चालक छोटू पुत्र सौदास निवासी देवा थाना देवा जनपद बाराबंकी, अमर सिंह पुत्र रामफेर निवासी गुरू थाना बदोसरा जनपद बाराबंकी को धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया गया। तीन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गये हाथ नहीं आये।

रात में ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन करने के कागजात तलब किये, नहीं दिखा सके। चालकों के पास डीएल भी नहीं थे। 6 ट्रैक्टरों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में तथा तीन ट्रैक्टरों को लावारिश में 26 मई को दाखिल किया गया। जिसकी सूचना खनन अधिकारी दिनेश सिंह को दी गयी। दिनेश सिंह की टीम थाने पर उपस्थित आयी। जिन्होंने उक्त ट्रैक्टरों को उ.प्र. उपखनिज नियमावली 2021 के नियम 72 का उल्लंघन एवं दण्डनीय अपराध पाये जाने पर नियमानुसार शास्ति, रायल्टी व खनिमुख मूल के जमा करने के उपरान्त अवमुक्त किये जाने के आदेश व उक्त वाहन को अभिरक्षा में रखने के लिये निर्देश दिये। अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।

lucknow

May 28 2023, 11:53

*जाम में फंसी एंबुलेंस देखकर गाड़ी से उतरकर पैदल दौड़े डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यातायात कर्मियों व पुलिस को लगाई फटकार*


लखनऊ। शपथ ग्रहण समारोह से दोपहर में वापस आ रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गौरी में लगे जाम में फंस गए। वाहनों को लगा भीषण जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जाम खुलवाने के लिए पैदल सड़क पर उतर गए और पुलिस के साथ जाम को खुलवा कर राहगीरों के लिए रास्ता उपलब्ध कराया।

शनिवार के दिन दोपहर में लगभग 1:00 बजे कानपुर से वापस आते समय सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम में फंसे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भीषण लगे हुए जाम में फंस गए । कानपुर में शपथ समारोह से वापस आते हुए स्कूटर इंडिया के पास लगा लंबा जाम में फंसी 4 एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए खुद ही अपनी गाड़ी से उतर कर स्कूटर इंडिया से हैंडल चौराहे तक पैदल चलकर रास्ता खाली कर एम्बुलेंस को जाम से मुक्त कराया । सरोजनी नगर के हाइडिल चौराहे पर आए दिन जाम लगता है। आए दिन जाम लगने से आम जनमानस को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भीषण जाम का सामना किया इंसानियत और मानवता की मिसाल दिखाते हुवे उन्होंने इस भीषण जाम से 4 एंबुलेंस को मुक्त कराया। जानकारी मिलते ही सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर रास्ते को खाली कराया। ज्ञात हो कि सड़क पर चल रहे एलिवेटेड एक्सप्रेस सड़क निर्माण को लेकर जाम की समस्या राजधानी के सीमावर्ती ग्राम सभा बनी से लेकर सरोजनीनगर तक लोगों के लिए लगभग प्रतिदिन नासूर बनती जा रही है। घंटों लगने वाले जाम के कारण लोगों के आवश्यक कार्य छूट जाते हैं। यहां तक बीच रास्ते में ही समुचित समय से इलाज न मिल पाने के कारण लोग दम तोड़ देते हैं।

lucknow

May 28 2023, 11:24

*अयोध्या में छात्रा का सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंका, पोस्टमार्टम में दरिंदगी की पुष्टि*


लखनऊ । अयोध्या के नामी स्कूल सनबीम की हाईस्कूल की छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंका गया। पोस्टमार्टम में उसके साथ दरिंदगी की पुष्टि होने पर शनिवार को हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और खेल अध्यापक के खिलाफ गैंगरेप, हत्या व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।बाद में स्कूल की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी वारदात को शुक्रवार सुबह 08:30 से 09:50 बजे के बीच अंजाम दिया गया। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी बनाया है।

पीड़ता की तहरीर पर कैंट थाने में तहरीर दर्ज

परिजनों ने शनिवार दोपहर बाद बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले, पीड़ित पिता ने कैंट थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि शुक्रवार को स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया ने साजिश के तहत उनकी बेटी को विद्यालय बुलाया। वहां पहले से मौजूद स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव और खेल अध्यापक अभिषेक कनौजिया ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मालूम हो कि शुक्रवार को छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से यह कहा गया था कि संस्थान की पत्रिका में उसकी कविता छपनी थी इसलिए उसे बुलाया गया था। कुछ अन्य छात्र भी स्कूल आए थे। छात्रा स्कूल में प्रधानाचार्य से मिली। करीब आधा घंटे की मुलाकात के बाद वह छत पर चली गई।

जांच में कुछ स्पष्ठ नहीं, डीएनए जांच को भेजे नमूने

वहां से वह नीचे कैसे गिरी इस बारे में वे कुछ नहीं बता रहे। हालांकि इसके पहले के बयान में झूले से गिरकर चोट के दावे किए गए थे। उधर, शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम होने के बाद जो प्राथमिक रिपोर्ट सामने आई, उससे पुलिस सकते में आ गई। इसमें छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद उसे छत से फेंके जाने के संकेत हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। कैंट थाना प्रभारी केके मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसा है, जिसे बताया नहीं जा सकता। जबकि सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिली है मगर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। डीएनए जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। पुलिस ने देर शाम दो लोगों को हिरासत में भी लिया।

अयोध्या ग्रीष्मावकाश में छात्रा को विद्यालय में क्यों बुलाया

अयोध्या ग्रीष्मावकाश में छात्रा को विद्यालय में क्यों बुलाया। हादसे की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। छात्रा उनके साथ कमरे से रोते हुए क्यों निकली। पहले छात्रा के झूले से गिरकर घायल होने की बात क्यों कही।छात्रा जब प्रधानाचार्य के कमरे से निकली तो अकेले छत पर क्यों जाने दिया गया। यदि स्कूल के कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब थे तो उन्हें ठीक क्यों नहीं कराया गया। घायल छात्रा को अस्पताल न ले जाकर निजी अस्पताल क्यों ले जाया गया। सुबह नौ बजे की घटना की जानकारी पुलिस को दोपहर तीन बजे मिली। शनिवार सुबह गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी या अन्य किसी स्कूल स्टाफ को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया। स्कूल की छत व नीचे जहां छात्रा गिरी, वहां फोरेंसिक जांच न कराना भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

lucknow

May 26 2023, 19:00

*कैम्पस ड्राइव में 120 अभ्यर्थियों का चयन*


लखनऊ। राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में हीरो मोटोकार्प लि, हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 174 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए से 120 अभ्यर्थियों का चयन किया। जिन्हे सीटीसी 19662 रुपये प्रति माह भुगतान किया जायेगा तथा कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।