/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का किया निरीक्षण Katihar
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का किया निरीक्षण

कटिहार : शहर में आज नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में महापौर द्वारा लोगों से जल-नल द्वारा आ रहे पाइपलाइन द्वारा पानी की गुणवत्ता जानी।

वहीं दूसरी ओर महापौर के द्वारा बुडको कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ड्रेनेज प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया।

बताते चलें कि कटिहार शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर ड्रेनेज प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर शहर के पानी को बाहर निकालने के लिए डंपिंग पॉइंट सहित ड्रेनेज नाला का निर्माण किया जा रहा है।

 

महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा तीनगछिया से लेकर रोजितपुर तक ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

महापौर द्वारा जल-नल योजना में भी बहुत सी खामियां देखी गई एवं कंपनी के इंचार्ज को सख्त निर्देश दिया एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट बनने से लोगों को हो रही कठिनाई को भी लेकर कंपनी के लोगों से बात कर सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।

वही बूडको कंपनी द्वारा पुलिस लाइन में बनाए जा रहे जल मीनार का भी महापौर द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम, बुडको कंपनी के कार्यपालक अभियंता एवं निर्देशक ईश्वरी प्रसाद सिंह, सह कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार, स्कूटीव इंजीनियर सुनील मिश्रा एवं अन्य कंपनी एवं नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कटिहार से श्याम

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजद में हुए शामिल

कटिहार : जिले में राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजद का दामन थामा। शहर के चौधरी मोहल्ला स्थित तबस्सुम हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में 52 लोगों ने राजद का दामन थामा। 

सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जदयू ,भाजपा के अलावे सबसे बड़ी संख्या कांग्रेस के सदस्य शामिल रहे। कांग्रेस के आईटी सेल में प्रदेश सचिव, अरमान मंजर राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने राजद का दामन थामा। 

वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि महागठबंधन के हिस्सा होने के बावजूद कुछ युवा तेजस्वी जी के साथ मिलकर बिहार और देश को मजबूत बनाना चाहते हैं। इसीलिए लोग महागठबंधन में रहने के बावजूद राजद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

कहा कि जहां तक 2024 की राजनीति का सवाल है महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जहां से जिस पार्टी के उम्मीदवार को टिकट मिलेगा सभी एकजुट होकर मुकाबला करेंगे।

कटिहार से श्याम

कटिहार में आग का तांडव, 35 परिवार के 65 से अधिक घर जलकर राख

कटिहार : जिले में आग के तांडव ने जमकर कहर मचाया है। भीषण आगलगी की घटना मे लगभग 35 परिवार के 65 से अधिक घर जलकर राख हो गए। 

आगलगी में 1 वर्ष की बच्ची की जलकर मौत होने की भी है सूचना।

अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान ये आग लगी है, जिससे पूरा गांव जलकर तबाह हो गया। 

हालांकि आग लगने के कारण अधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है फिलहाल लोगों के पहल से आग पर काबू पा लिया गया है।

इस अगलगी में 1 वर्ष की एक बच्ची चंदा कुमारी की भी जलकर मौत होने की सूचना है।

कटिहार से श्याम

बाघमारा घाट में गंगा नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य का प्रमंडल आयुक्त ने लिया जायजा, दिए कई जरुरी निर्देश

कटिहार : पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के बाघमारा घाट में गंगा नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया। 

प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार ने कटाव निरोधी कार्य का जायजा लेने के बाद आवश्यक निर्देश देते हुए मॉनसून से पहले ही संवेदक को बोल्डर का काम पूरा करने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि बाघमारा में कटाव निरोधी कार्य धीमी गति से चलने का कुछ शिकायत मिला था, इसलिए कटाव के इस हाई रिस्क जोन पर जल्द कार्य पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

इस दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता भी मौजूद थे।

कटिहार से श्याम

एनएफ रेल मंडल के जीएम ने कटिहार रेल मंडल का किया दौरा, कही यह बात

कटिहार : एनएफ रेल मंडल के जीएम सुनील कुमार झा ने किया कटिहार रेल मंडल का दौरा किया। 

अपने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार कटिहार रेल मंडल के दौरे पर कटिहार पहुँचे जीएम सुनील कुमार झा ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ एनएफ रेल मंडल के महत्वपूर्ण डिवीजन कटिहार के दौरे पर है। 

कहा कि इस रेल मंडल में जो भी सुविधा की कमी है उसका सुविधा विस्तार किया जाएगा, साथ ही उन्होंने जल्द इस रेल मंडल को और वंदे भारत ट्रेन मिलने की जानकारी देने के साथ-साथ इंडो नेपाल रेल कनेक्टिविटी जल्द शुरू होने की बात कही। 

कटिहार से श्याम

सड़कों पर मक्का मक्का सुखाने के नाम पर मकई बिछाये जाने से आए दिन हो रही दुर्घटना, प्रशासन अब करेगी सख्त कार्रवाई

कटिहार : जिले के सड़कों पर मक्का के अतिक्रमण से आमजन परेशान हैं। सड़कों पर मक्का सुखाने के नाम पर मकई बिछाये जाने से कई दुर्घटना हो चुकी है, लेकिन फिर भी न तो लोग इससे सबक लेते हैं और न ही प्रशासन इस पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर हैं। 

दरअसल कटिहार के इलाके मे अच्छा मक्का उत्पादन होने के कारण मक्का अंचल भी कहा जाता है। बड़े पैमाने पर मक्का उपज के बाद लोग मक्का के दाना को सुरक्षित रखने के लिए धूप में सुखाते हैं। 

इसलिए खासकर कोढ़ा, कुर्सेला, पोठिया, फलका, कदवा जैसे इलाके में बड़े पैमाने पर सड़क पर ही मक्का सुखाया जाता है।

प्रशासन इसको लेकर बीच-बीच में अभियान जरूर चलाती है मगर लोग सुखाने की जगह नहीं होने का बहाना बनाकर ऐसा करते आ रहे हैं।

बताते चलें सड़क पर मक्का के अतिक्रमण से कई दुर्घटना हो चुका है, इसलिए प्रशासन अब इसे लेकर गंभीर हो चुका है। 

जिला परिवहन पदाधिकारी कहते हैं अब जिलाधिकारी के आदेश पर ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। 

क्योंकि लगातार विभाग के हिदायत के बाद भी लोग जबरन एसएच और एनएच को अतिक्रमण कर मक्का सुखा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला, बाइक सवार अपराधियों की चलाई गोली से बाल-बाल बचीं खुशबू परवीन*

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही है कि अपराधियों द्वारा चलाई गोली वार्ड पार्षद को नहीं लगी है और उनकी जान बाल-बाल बच गई है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि वार्ड नंबर 45 के पार्षद खुशबू परवीन पर नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। उनकी हत्या के नियत से उनपर अपराधियों द्वारा गोलियां चलाई गई। हालांकि खुशबू परवीण की किश्मत अच्छी रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। 

इस घटना के बारे में वार्ड पार्षद खुशबू प्रवीण ने बताया कि वह एक शादी समारोह से लौट रहीं थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोकवा कर उन पर फायरिंग किया। पार्षद की जान तो बच गई लेकिन गोलियों से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गाड़ी के ड्राइवर ने भी घटना की पुष्टि किया है। 

उधर महिला जनप्रतिनिधि पर हमले के प्रयास के बाद पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है।

कटिहार से श्याम

कर्नाटक मे जीत पर कटिहार में कांग्रेस नेताओं नेताओं ने मनाया जश्न, बीजेपी पर कसा यह तंज

कटिहार : कर्नाटक विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। इस जीत पर कटिहार में कांग्रेस द्वारा जश्न मनाया गया।

शहर के शहीद चौक में कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने रंग गुलाल खेलकर इस जीत का जश्न को मनाया। 

इस मौके पर राजद, कांग्रेस, जदयू के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया। 

कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कहा कि यह कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत है और आगे देशभर में महागठबंधन और कांग्रेस मजबूत होगी। 

राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए जय बजरंगबली का नारा का सहारा लिया था, मगर राजद और महागठबंधन चुनाव जीतने के बाद जय बजरंगबली और जय श्री राम का नारा बुलंद कर रहे है।

कहा कि लोग अब इन सब चीजों को समझ चुके हैं और 2024 में इसका फायदा है महागठबंधन को मिलेगा।

कटिहार से श्याम

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है। 

बताया जा रहा है पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक अपराधी इलाके में घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है। 

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शहीद चौक से उसे गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद किया गया। 

कटिहार नगर पुलिस के इस उपलब्धि के बारे में डीएसपी ओम प्रकाश में जानकारी देते हुए बताया कि भेड़िया रहिका के रहने वाले सोनू सिंह को एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी के क्राइम डिटेल को खंगाल रही है।

कटिहार से श्याम

स्टेट हाइवे पर गश्ती के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेट हाईवे 77 से पोठिया थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की माने तो यह पांचो दो मोटरसाइकिल में सवार होकर कुर्सेला के तरफ से होते हुए जा रहे थे,। इस दौरान चांदपुर चौक के पास जब इन दोनों को रोककर पूछताछ किया गया तो इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 

पुलिस आगे जांच में जुटी हुई है।