नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का हुआ उद्घाटन
निरोगी और दीर्घायु जीवन की कल्पना को साकार करने के लिये TIES संस्थान सेवारत
लखनऊ। नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का उद्घाटन निगहत खान के द्वारा शिक्षा भवन के पास सिटी स्टेशन क्षेत्र में किया गया।ग्लोबली मिशन पर काम कर रही अल्टरनेटिव मेडिसिन पारंपरिक चीनी पद्धति के द्वारा निरोगी जीवन जीने की कला सिखाती है।
केंद्र की गोल्डलाइन रैंक होल्डर कामिनी सिंह ने बताया अब ज्यादा जागिंग और एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है।विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रमाणित टी.सी.एम पद्धति के द्वारा एक ऐसी इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर मशीन जो 15 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ और 2 घंटे की एक्सरसाइज और 250 से ज्यादा बीमारियों का संपूर्ण समाधान करती है।
विशेषकर लाइफ़स्टाइल डिजीज में शुगर, थायराइड, बी.पी. आदि को यह पद्धति जिंदगी भर के लिए ठीक करती है।इन सभी बीमारियों का ब्लड सरकुलेशन टेक्नोलॉजी द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से संपूर्ण समाधान किया जाता है।केंद्र के 8 स्टार होल्डर अभय गुप्ता ने बताया कि यहां पर कील-मुहांसों का उपचार मात्र 15 दिनों में ही कर दिया जाता है।हमारे न्यूट्रास्यूटिकल अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के गहन शोध द्वारा तैयार किए गए हैं।वर्तमान में भारत में हम 60 प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं।ये जोड़ों के दर्द, हार्ट ब्लॉकेज,अनिद्रा, किडनी प्रॉब्लम,स्त्री रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं, पेट रोग, थायराइड, गैस-कब्ज आदि रोगों में बहुत उपयोगी हैं।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर आहुजा ने भी इस उपचार केन्द्र की कुछ सेवाओं का प्रयोग किया और उनकी सरहाना की।इस अवसर पर जुबैर अहमद,अज़ीज़ सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,आरिफ़ मुकीम,तौसीफ हुसैन,जावेद बेग आदि मौजूद थे।
May 22 2023, 07:37