/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png StreetBuzz मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारा चाकू, गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती Bhojpur
मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारा चाकू, गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

आरा : जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव में गुरुवार की सुबह मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को चाकू मार दी गई। जख्मी बुजुर्ग को चाकू पेट में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव निवासी स्व.कपिलदेव सिंह के 60 वर्षीय पुत्र बैजनाथ सिंह हैं।

इधर बैजनाथ सिंह बताया कि उनके घर के ही बगल में पड़ोसी का परती जमीन है। जिसमें दुब के घास उगे है।

आज गुरुवार की सुबह उनकी गाय उसी के जमीन में जाकर घास चरने चली गई। तभी उनका पड़ोसी अचानक उनके घर के दरवाजे जाकर उन्हें गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद उक्त पड़ोसी द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर पहले मेरी लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की गई। इसके बाद उसने उनके पेट में चाकू मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जिसके बाद उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर जख्मी बैजनाथ सिंह ने अपने पड़ोसी रविंद्र कुमार सिंह पर खुद को लाठी-डंडों से पीटने एवं चाकू मारने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

आरा से अरुण ओझा

मुखिया पति हत्या मामले में दो गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या

आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां मुखिया पति हत्या मामले में भोजपुर पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि विगत 14 मई को सुबह बभंगानवा के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव गांव के एक मामले में पंचायती करके थाना कृष्णागढ़ से वापस अपने बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में इटाहना मोड़ के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों द्वारा पीछे से गोली मार दिया गया। गोली लगने से मोटरसाइकिल से मुखिया पति गिर गए जिसके बाद अपर्धियों द्वारा पास जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुखिया पति की मौत हो गई थी एवं घटना में सनलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी तथ्यों के अनुसंधान करते हुए उक्त घटना में संलिप्त दो अभियुक्त को चयनित किया एवं घटना में शामिल अपराधी के गमछा को घटनास्थल से थोड़ी दूर पर बरामद किया। जिसके बाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ रॉकी को गांगी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम के द्वारा राकेश कुमार उर्फ रॉकी से पूछताछ की गई तो स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दो-तीन दिनों तक महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव का रेकी कर रहा था एवं इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथियार को पवन कुमार के घर से बरामद किया गया।

वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में किया अनुसंधान में यह पता चला है कि यह घटना पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर हुई है, जो पूर्व मुखिया एवं उनके पट्टीदारों के द्वारा किया गया।

बताते चलें कि मुखिया अमरावती देवी को पिछले वर्ष होली के दिन भी गोली मारी गई थी जिसमें तेज प्रताप यादव अभी भी जेल में है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है तथा अपराधियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से इस्तेहार निर्गत की जा चुकी है साथी जल्द सभी फरार अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल जब्त की गई है।

आरा से अरुण ओझा

पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर सीबीआई की रेड, कागजातों को खंगाल रही टीम

आरा. अगिआव विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव एवं उनकी पत्नी वर्तमान विधायक किरण देवी के आवास पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ आरा के अगिआव पहुंचे इसके बाद अंदर पहुंचकर कागजातों को खंगालने में लग गई.

इस दौरान दोनों पति पत्नी पूर्व विधायक अरुण यादव एवं उनकी पत्नी वर्तमान विधायक किरण देवी अपने आवास पर ही मौजूद थी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक लालू यादव के परिवार के काफी करीब बताए जा रहे हैं. उनके समर्थक जहां बीजेपी पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं।

हलाकि इस संबंध में सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है अंदर कागजातों को खंगालने का काम मंगलवार की सुबह से ही जारी था. बताते हैं कि सीबीआई के टीम पटना सहित अन्य स्थानों पर प्लॉट खरीदने से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है.

सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल किसी से इस संबंध में अपनी जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी की विधायक से भी इस मामले में पूछताछ सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं. कागजातों को भी खंगालने का प्रयास सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं. इधर अरुण यादव के समर्थक इसे पूरी तरह से बीजेपी का कारनामा बता रहे हैं. उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी से जुड़े अधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं.

भोजपुर में संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दंपति की पिटाई


आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में मंगलवार की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई।

जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कमलेश दुबे एवं 45 वर्षीया उनकी पत्नी अनु देवी शामिल हैं।

इधर कमलेश दुबे ने बताया कि वह रांची में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे और वही काम करते थे। 6 माह पूर्व उनके बड़े पिता का निधन हो गया था। जिनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए रांची से आरा अपने गांव आए थे। उस समय से वह अपने गांव पर ही रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई से संपत्ति बंटवारे को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की सुबह उसी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसके बाद उनके चचेरे भाई कहने लगे कि मैं तुम्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई।

जिसके बाद उनके चचेरे भाई अपने बेटों के साथ मिलकर दोनों पति-पत्नी की पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी कमलेश दुबे ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र दुबे पर संपत्ति बंटवारे को लेकर खुद को एवं अपनी पत्नी को पीटने का आरोप लगाया है।

भोजपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली

आरा। भोजपुर जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की देर रात तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है।

गोली लगते ही खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसके साथ रहे दोस्तो द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सागर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र प्रहलाद सिंह है।

इधर जख्मी युवक के साथ रहे उसके दोस्त रोहित सिंह ने बताया कि वह तीनों रामपुर गांव से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त मुकेश सिंह के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव जा रहे थे। उसी दरमियान जब यह लोग धोबहा छलका के समीप पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन बाइक सड़क किनारे खड़ा कर छह हथियारबंद बदमाश खड़े हैं।

जब लोग वहां पहुंचे तो उक्त बदमाशों ने उनसे मोबाइल व पैसे छिनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त बदमाशों में से एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उनके द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार घटनास्थल का सत्यापन करने के लिए पहले घटनास्थल पहुंचे। लेकिन वह कुछ भी नहीं मिला।

इसके बाद वह तुरंत महुली गांव पहुंचे जहां तिलक समारोह था। पुलिस ने घर के दरवाजे के बाहर ही जमीन पर गिरे के खोखे को भी बरामद किया। वही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि तिलक समारोह के दौरान हैं हर्ष फायरिंग की गई है। जिसमें जख्मी युवक को गोली लगी है। हालांकि फायरिंग किसने कि यह जख्मी युवक एवं अन्य लोगों द्वारा बताने से परहेज किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

वही सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रामपुर गांव निवासी युवक डर रात गोली से जख्मी हालत में आया था। जख्मी युवक अमोली बाएं पैर में जांग पर लगी थी जो अंदर ही फसी हुई थी। जिसके बाद मुझे सदर अस्पताल से देर रात फोन आया। जिसके बाद मैं फौरन सदर अस्पताल पहुंचा और ओटी स्टाफ को फोन कर ओटी खुलवाया। इसके बाद मैंने ऑपरेशन कर उसका बुलेट निकाल दिया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है बावजूद इसके अभी उससे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

सडक दुर्घटना में साली की मौत,जीजा घायल

गडहनी।भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बागवाँ रेलवे क्रासिंग के समीप सडक हादसे मे मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार उदवंंतनगर प्रखण्ड के एडौरा गाँव निवासी विनय कुमार गुप्ता उर्फ लल्लु साह की पुत्री शीशम कुमारी (16) अपने जीजा के साथ गडहनी बाजार पर शादी की खरीददारी करने जा रही थी तभी रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से आ रही टेकर ने टक्कर मार दी जिससे उक्त किशोरी की मौत हो गई वहीं उसके जीजा का पैर फ्रैक्चर हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है।उधर घटना की सूचना मिलते ही गाँव घर मे हाहाकार मच गया।बताया जा रहा है कि मृत्तिका की मझली बहन की शादी 17 मई को है।शादी की खरीददारी करने जाने के क्रम मे घटना घटी।

लूट के दौरान पुलिस एवं बदमाशो के बीच मुठभेड़ में दर्जनों राउंड फायरिंग

आरा। गुरुवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक से पैसा लूट कर भाग रहे बदमाश और उनका पीछा कर रही पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है।

घटना नगर थाना से 50 गज की दूरी पर आर्य समाज मंदिर के समीप स्थित एसबीआई बैंक के पास की है। जबकि पैसा लूटकर भाग रहे अपराधी और उनका पीछा कर रही पुलिस की मुठभेड़ नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली मुहल्ले में हुई है। जहां दोनों ओर से काउंटर में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है।

पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में एक भोजपुर पुलिस के आरक्षी को अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई और वो बुरी तरह से घायल हो गया है। जबकि इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चली गोली से एक लूटेरा भी घायल हो गया है। घटना के बाद घायल पुलिस जवान और जख्मी लूटेरे दोनों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां चिकित्सक की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है। मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा में स्थित विनायक पेट्रोल पंप के मालिक सुशांत कुमार जैन आज सुबह 4 लाख 99 हजार 500 रुपया लेकर नगर थाना के सटे आर्य समाज मंदिर के पास स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप मालिक पैसा लेकर बैंक गेट के अंदर प्रवेश करने वाले थे। तभी एक हथियार लिए बदमाश पिस्टल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप मालिक सुशांत कुमार जैन से पैसे छिन कर भागने लगा।

इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से अपराधी पर फायरिंग की गई, लेकिन तब भी वो भागता रहा। जिसके बाद पास में मौजूद नगर थाना के क्रोस मोबाइल के सिपाही से पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने बाइक से पीछा करने को बोला। जिसके बाद सिपाही ने पीछा किया तो नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली में भाग रहे अपराधी पीछा कर रहे सिपाही पर गोली चलाने लगे। इस दौरान जवाब में सिपाही के तरफ से भी गोली चलाई गई। लगभग 25 से 30 राउंड के फायरिंग में एक गोली सिपाही अर्जुन कुमार के पेट मे लग गई जो भागलपुर जिले का रहने वाला है। वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में लुटेरा नगर थाना क्षेत्र के रोजा मुहल्ला निवासी मो ताज अली को भी गोली लगी।

जिससे वो भी घायल हो गया है। घटना के बाद सिपाही अर्जुन कुमार को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जबकि घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक सुशांत कुमार जैन ने बताया है कि रोज की तरह आज भी आर्य समाज मंदिर के पास मौजूद एसबीआई शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे तब ही एक बदमाश पिस्टल दिखा मेरा पैसे से भरा बैग छिन लिया और भगाने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद सिपाही ने बाइक से पीछा करते हुए बदमाश से गोली का सामना किया और कई राउंड फायरिंग किया जिसमें उसे गोली लगी है मौके से पूरा पैसा भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि भोजपुर पुलिस के जांबाज सिपाही के दिलेरी के कारण बैंक में पैसा जमा करने आ रहे पेट्रोल पंप मालिक से जो लाखों की लूट हुई है। उन सारे पैसे को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की है। जिसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की है। इस घटना में हमारे एक जांबाज सिपाही को गोली लग गई है और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जबकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में भाग रहे लूटेरा को भी गोली लगी है जिसे पुलिस के द्वारा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। इधर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ और पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना पर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभु जैन ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस सरकार में गुंडाराज आ गया है जिसक प्रतिफल आरा में भी देखने को मिला है। हालांकि पुलिस के द्वारा दिलेरी दिखाई गई है जिससे लूटे गए पैसे बरामद किए हैं।

आरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

आरा: व्यवहार न्यायालय, आरा परिसर में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के प्रकोष्ठ में किया गया।

 जिसमें जिला पदाधिकारी, श्री राजकुमार, पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमोद कुमार यादव, सिविल सर्जन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार मिश्रा, सचिव श्री जयंत कुमार सिंह, जिला लोक अभियोजक श्री नागेश्वर दुबे, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री राजनाथ सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी एवं सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत मैं पक्षकारगण के सुविधा हेतु सबसे अधिक कुल 27 पीठ का गठन किया गया था।

 कुल निष्पादन 1459 में, बैंक निष्पादन मामले की संख्या 812 वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया।

 न्यायालय में लंबित कुल सुलहनीय वाद के निष्पादन की संख्या 619 , जिसमें अपराधिक मामले की संख्या 251, विद्युत वादों की संख्या 107, मोटर दुर्घटना वाद की संख्या 9 , एन आई एक्ट वाद की संख्या 3, रेलवे एक्ट के मामले की संख्या 215, पारिवारिक वाद के मामले 01 एवं खनन मामले से संबंधित मामलों की संख्या 33 का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। साथ ही कुल मो0 50568252  रुपए राजस्व की वसूली की गई। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री मिथिलेश कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में यह अधिकतम निष्पादन है विगत 2 माह से सभी कार्यालय कर्मी एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा कार्य किया जा रहा था जिस कारण इतनी संख्या में सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जा सका है।

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।

ఏపీ అప్పు కేవలం రూ.1,34,452 కోట్లు మాత్రమే: మంత్రి బుగ్గన ప్రకటన

ఏపీ అప్పులపై మంత్రి బుగ్గన రాజేంద్రనాథ్ రెడ్డి కీలక ప్రకటన చేశారు. ఏపీ ఆర్థిక అంశాలపై యనమల రామకృష్ణుడు చేసిన వ్యాఖ్యాలను మంత్రి బుగ్గన రాజేంద్రనాథ్ రెడ్డి తీవ్రంగా తప్పుబట్టారు. ఈ మేరకు శనివారం మంత్రి బుగ్గన ఓ ప్రకటన విడుదల చేశారు. రాష్ట్ర ఆర్థిక పరిస్థితులపై టిడిపి రెండు నాలుకల ధోరణితో వ్యవహరిస్తోందని దుయ్యబట్టారు.

స్థిర ధరల వృద్ధిరేటులో 2021-22 ఏడాదికి సంబంధించి ఏపీ 11.22 శాతం వృద్ధి నమోదు చేసిందని మంత్రి బుగ్గన రాజేంద్రనాథ్ రెడ్డి వెల్లడించారు. ఏ విధంగా లెక్క చేసిన మైనస్ 4 శాతం వృద్ధి అనేది అసాధ్యమన్నారు. కోవిడ్ సమయంలో దేశ వృద్ధిరేటు -6.60 శాతంగా నమోదు అయితే ఏపీ 0.08% మేర వృద్ధి నమోదు చేసిందన్నారు. 2019లో టిడిపి దిగిపోయే నాటికి రూ.2,64,451కోట్ల అప్పు ఉంటే, 2022 నాటికి రూ.3,98,903కోట్లు అయినట్టు పార్లమెంటులో కేంద్రం ప్రకటించిందని తెలిపారు. అంటే, గత మూడేళ్లలో జగన్ ప్రభుత్వం చేసిన అప్పు రూ.1,34,452కోట్లు మాత్రమేనని బుగ్గన వివరించారు.