/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz घूम घूमकर मांगा आशीर्वाद Balrampur
घूम घूमकर मांगा आशीर्वाद


बलरामपुर।दूषित हुई जब मातृभूमि सत्ता के अत्याचारों से,

रोया था गुरुकुल जब पापी आतंकी व्यवहारों से,

तब विष्णु ने जन्म लिया धरती को मुक्त कराने को

‘विद्युदभी फरसे’ का धारक परशुराम कहलाने को

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने कहाकि अक्षय,अनंत और सर्वव्यापी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर धन्य हुआ। साथ ही पूरब टोला वार्ड में माताओं-बहनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

जनसम्पर्क के दौरान ऊर्जावान साथियों का सहयोग बल प्रदान करता है। बस आप लोग का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।हम बदलेंगे बलरामपुर का भरोसा दिलाया।

नालियों से उठने वाली बदबू से लोग परेशान


बलरामपुर। यह दृश्य नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ले जो जहां गर्मी में नालिया बज बजा रही हैं। अजीब सा दुर्गंध आ रहा है मोहल्ले के लोग कैसे रह रहे होंगे यह वही जानते हैं।

निकाय चुनाव के इस माहौल में भी जब स्वच्छता का आलम यह तो पूरे 5 साल में कैसा रहा होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने वास्तव में क्या किया। कैसा विकास किया । यह वही जानते होंगे या नगरपालिका balrampur परिषद के मतदाता इस चुनाव में मतदाताओं को अपने मतों के माध्यम से जवाब देना चाहिए कि परिवर्तन लाना जरूरी है नहीं तो सफाई देते व्यवस्थाओं का आलम इससे भी दुरगत भरा रहे गा । राष्ट्रहित में मतदान करें,मतदान एक महादान है।

नालियों से उठने वाली बदबू से लोग परेशान


बलरामपुर। यह दृश्य नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ले जो जहां गर्मी में नालिया बज बजा रही हैं। अजीब सा दुर्गंध आ रहा है मोहल्ले के लोग कैसे रह रहे होंगे यह वही जानते हैं।

निकाय चुनाव के इस माहौल में भी जब स्वच्छता का आलम यह तो पूरे 5 साल में कैसा रहा होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने वास्तव में क्या किया। कैसा विकास किया । यह वही जानते होंगे या नगरपालिका balrampur परिषद के मतदाता इस चुनाव में मतदाताओं को अपने मतों के माध्यम से जवाब देना चाहिए कि परिवर्तन लाना जरूरी है नहीं तो सफाई देते व्यवस्थाओं का आलम इससे भी दुरगत भरा रहे गा । राष्ट्रहित में मतदान करें,मतदान एक महादान है।

भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' डोर टू डोर कर रहे संपर्क


बलरामपुर तुलसीपुर - भाजपा नगर पालिका परिषद बलरामपुर प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' नगरपालिका बलरामपुर के वार्डों में डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं । भाजपा प्रत्याशी ने टेढ़ी बाजार, नई बस्ती, तुलसीपार्क में डोर टू डोर जाकर लोगों से कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को समर्थन देने की अपील किया।

इस दौरान उन्होंने नगर के गणमान्य लोगों से भी मुलाकात किया । उक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका कुसुम चौहान,डॉ अजय सिंह पिंकू,बृजेन्द्र तिवारी,सरदार परमजीत सिंह,वरूण सिंह,पंकज श्रीवास्तव,आद्या सिंह पिंकी,सुनीता मिश्रा,झूमा सिंह,डॉ तुलसीस दूबे,सरोज तिवारी,शिव कुमार द्विवेदी,संजय शर्मा,यश तिवारी,विक्की शर्मा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शुक्ला,संदीप उपाध्याय,आलोक पांडे,मनोज आर्य,अमन बंसल,यश तिवारी,सौरभ तुलस्यान अक्षय शुक्ला,आदि स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही ।

*28 अक्टूबर चतुर्थ शनिवार को न्यायालय न्यायिक/प्रशासनिक प्रयोजन के लिए खुले रहेंगें: जनपद न्यायाधीश*


बलरामपुर -तुलसीपुर ।

उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह ने बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल, 2023 को अवकाश घोषित करते हुये इसके एवज में 28 अक्टूबर, 2023 चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित किया गया है।

जनपद न्यायालय, बलरामपुर वाह्य न्यायालय उतरौला एवं ग्राम न्यायालय तुलसीपुर 28 अक्टूबर, 2023 को समस्त न्यायिक/प्रशासनिक प्रयोजन हेतु खुले रहेंगें।

स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीजों का पंजीकरण 24 अप्रैल से शुरू


बलरामपुर । जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे | बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा | यह जानकारी सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने दी |

उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन विकास खंडवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों / संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी किया जाएगा | हरैया सतघरवा ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण दिनांक 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा में किया जाएगा | गैसड़ी एवं पचपेड़वा के बच्चों का पंजीकरण 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में किया जाएगा ।

गैड़ासबुजुर्ग एवं रेहरा बाजार के बच्चों का पंजीकरण 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैड़ासबुजुर्ग में तथा बलरामपुर रूरल, तुलसीपुर, उतरौला एवं श्रीदत्तगंज के बच्चों का पंजीकरण 27 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा | इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का पुनः पंजीकरण 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा |

नोडल अधिकारी आर बी एस के डॉ एस के श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें |

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर सितांशु रजक एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रंजना गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन

तुलसीपुर । भाजपा प्रत्यासी रंजना गुप्ता (अध्यक्ष पद )का कार्यालय नई बाजार उदय टावर में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के कर कमलो से हुआ।

ब्लाक प्रमुख प्रवीन सिंह विक्की जिला परिषद अध्यक्ष आरती तिवारी प्रति निधि श्याम मनोहर तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष प्र दीप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्य नरायण मिश्रा उपस्थित रहे।

सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साहित दिखें सभी भगवा अंग वस्त्र से सम्मनित कर स्वल्पहार कराया गया।इस अवसर पर भाजपा को जिताने के लिए वार्ता हुई।

किसी भी नहीं परंपरा की अनुमति नहीं होगी: पुलिस अधीक्षक


बलरामपुर-तुलसीपुर।आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न स्थानों से आए संभ्रांत गणमान्य उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि सभी लोग ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए। किसी भी नहीं परंपरा की अनुमति नहीं होगी।अपर जिलाधिकारी द्वारा ईद के त्यौहार के दृष्टिगत नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस ' अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आखिर बागी क्यों हुए कई प्रत्याशी और क्या पड़ेगा चुनाव पर असर


तुलसीपुर/ बलरामपुर ।आखिर प्रत्याशी बागी क्यों हुए और इससे चुनाव में क्या फर्क होगा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर बागी प्रत्याशियों मैं जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है राहुल सोनी कक्कू से बात करने पर पता चला कि हम कई वर्षों से नगर की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। हमने नगर की जनता के लिए बहुत से काम किए हैं विकास के क्षेत्र में भी योगदान करते रहे हैं। फिर मेरा टिकट क्यों काटा गया सवाल जिला स्तर के पदाधिकारियों से है के ऊपर नाम भेजा ही नहीं गया जो लिस्ट है उसे क्या कह के नामों को हटाया गया है इसे सार्वजनिक करना चाहिए ।

उनका यह भी कहना है कि बसपा की तरह भाजपा में भी हो रहा है आखिर प्रत्याशी बागी क्यों ना बने वही इस विषय पर मुन्नू तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं लगातार कई वर्षों से भाजपा के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही समाज के हर वर्ग की सेवा करने का प्रयास करते रही और सीट महिला होने के नाते मेरा पहला हक बनता है। हम लोगों को पार्टी ने दरकिनार कर जिले वालो ने ऊपर कैसी लिस्ट भेजी जो हमको पता नहीं है लेकिन हमारे साथ जास्ती हुई है। इसी क्रम में बनारसी लाल मोदनवाल जो बरसों से भाजपा में हैं और जनता से जुड़कर भाजपा से जनता की सेवा करते रहे अब उनका आखिरी बार टिकट मांगना भी बेकार चला गया इनका भी कहना है कि हम लोगों का नाम यहीं से निरस्त कर दिया गया और पार्टी में दूसरों को टिकट दे दिया।

वहीं आम नागरिक से बात करने पर उन लोगों का कहना है कि भाजपा ने टिकट सही वितरण ना कर बागियों को जन्म दिया है और इससे चुनाव प्रभावित ही होगा । तमाम जिताऊ सभासद जिनका अपने वार्ड में बहुत ही अच्छा कार्य रहा है । उनमें भी कई लोगों के टिकट काट दिए गए और वह भी अब बागी प्रत्याशी के रूप में अपना कौशल दिखाने को मजबूर हैं कुछ सभासदों का तो कहना है कि मैंने दो दो बार विजयश्री हासिल की और बहुत ही अच्छे वोटों से जीतता रहा हमारे टिकट ना मिलने से हमारे वार्ड के नागरिक भी निराश हैं । जिनको जिनको भाजपा से टिकट नहीं मिला है । अधिकतर सभासद बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और इससे चुनाव में खासा फर्क दिखेगा ।

दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी लोगों से मिलकर भाजपा को जिताने के प्रयास में लगे हैं इसी क्रम में अरुण देव आर्य बबलू के प्रतिष्ठान में एक विशेष बैठक की गई जिसमें तुलसीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विक्की सिंह भी मौजूद रहे प्रत्याशी ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि एक बार सिर्फ एक बार हमें मौका दे दे हम आपकी सेवा में ही रहेंगे । सुनने में आया है कि आज प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल तुलसीपुर आ रहे हैं और बागियों को मनाने का प्रयास करेंगे लगभग 20 वर्षों से तुलसीपुर में चेयरमैन पद पर आसीन नहीं हो पाए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी तथा एक बार सपा प्रत्याशी ही कुर्सी पर आसीन हैं इस बार भाजपा का प्रयास होगा कि इस खराब रिकॉर्ड को सही किया जाए और चेयरमैन की कुर्सी पर भाजपा का ही कोई उम्मीदवार रहे यदि इस बार भी चेयरमैन के पद पर भाजपा आसीन नहीं हो पाती है तो यह लगातार 25 वर्षों का रिकॉर्ड होगा ।

किसान भाई कंट्रोल रूम नंबर 923558511 पर संपर्क कर विक्रय करे गेहूं*


बलरामपुर। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की राजकीय खरीद को बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया की जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर - 9235585111 पर संपर्क कर किसान भाई अपना नाम,ग्राम का नाम, ब्लॉक का नाम एवं विक्रय की जाने वाली गेहूं की मात्रा किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नोट करा सकते हैं।

न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2125 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं के सफाई एवं तौलाई हेतु ₹20 प्रति कुंतल खर्च किसानों को स्वयं वाहन करना पड़ेगा। इसके अलावा क्रय केंद्रों पर कार्यरत केंद्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके किसान भाई भी गेहूं विक्रय कर सकते है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक का मोबाइल नंबर 790522204, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक का मोबाइल नंबर 9451727856, बलरामपुर मंडी में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी का मो०न० -9919172772, क्रय केंद्र हरैया सतघरवा में तैनात विपणन निरीक्षक अजय प्रभाकर का मो०न० -9628193263, क्रय केंद्र तुलसीपुर में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रीना नायक का मोबाइल नंबर - 8429711243, क्रय केंद्र गैसड़ी में तैनात विपणन निरीक्षक शक्ति जयसवाल का मो० न० -9307792496, क्रय केंद्र पचपेड़वा में तैनात विपणन निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला का मो० न० -9452488008, क्रय केंद्र उतरौला में तैनात विपणन निरीक्षक निरंकार सिंह का मो० न० -7007052773, क्रय केंद्र जैतापुर में तैनात विपरण निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह का मो० न०-9415222468, क्रय केंद्र वीरपुर कला में तैनात कनिष्ठ सहायक मधुप कुमार पांडे का मो० न० - 9415045268,

क्रय केंद्र गैंडास बुजुर्ग पर तैनात विपणन निरीक्षक नंदकुमार का मो० न० -9161616606, क्रय केंद्र हासिम पारा में तैनात कनिष्ठ सहायक विकास कश्यप का मो० न० - 7267909571 तथा भारतीय खाद्य निगम में तैनात तकनीकी सहायक विनोद कुमार मौर्य का मोबाइल नंबर 8957328778 हैं।

किसान भाई गेहूं विक्रय हेतु इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि मोबाइल क्रय केंद्रों से संपर्क हेतु केंद्र प्रभारी भ्रमण कार्यक्रम की सूचना किसान भाइयों को प्रदान करेंगे। मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से होने वाली खरीद सामान्य क्रय केंद्र की भांति ही किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के उपरांत की जाएगी।