/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर मिले 12 हजार से ज्यादा नए मरीज India
India

Apr 22 2023, 20:05

कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर मिले 12 हजार से ज्यादा नए मरीज

डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि भारत में पिछले 24 घंटे की अवधि में 12,193 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कोविड से संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 67,556 हो गई है। 

मंत्रालय के द्वारा शनिवार की सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के वायरल संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 42 दर्ज की गई है और इन मौतों के साथ ही मृतकों की संख्या 5,31,300 हो गई है, जिसमें 10 मौतें केरल में हुई हैं।

देश में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4,48,81,877 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों की कुल संख्या कुल केसलोड का केवल 0.15% है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.66% है।

वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18% है। इसके अलावा, वेबसाइट की रिपोर्ट है कि पूरे देश में व्यक्तियों को कोविड-रोधी टीकों की अबतक 220.66 करोड़ खुराक दी गई है।

India

Apr 22 2023, 19:29

अतीक अहमद की कब्जाई जमीनों को अब योगी सरकार उनके मालिकों को करेगी वापस

डेस्क: अतीक अहमद के आतंक का खात्मा हो चुका है। बीते शनिवार की रात जब अतीक को उसके भाई अशरफ के साथ मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था इस दौरान तीन हमलावरों ने गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। अतीक के आतंक का हाल कुछ ऐसा था कि अतीक को पूरे प्रयागराज में जो जमीन पसंद आ जाती थी वह उसे हड़प लेता था। अतीक के खिलाफ बोलने की किसी की हिम्मत भी नहीं होती थी। अतीक को किस जमीन के लिए कितना पैसा देना है यह सब वही तय करता था। अतीक ने पूरे प्रयागराज व आसपास के जिलों में न केवल निजी जमीनों पर कब्जा किया बल्कि सरकारी जमीनों को भी नहीं छोड़ा। 

लेकिन अतीक के आतंक से जो लोग भी पीड़ित थे या अतीक ने जिन लोगों की जमीनों को हड़पा था उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अतीक ने जिन लोगों की जमीन को कब्जाया था अब राज्य सरकार द्वारा उन जमीनों को असल मालिकों को वापस किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार एक आयोग का गठन कर सकती है। यह आयोग जमीनों को कानूनी तौर पर लोगों को वापस दिलाने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ राज्य सरकार ने एक्शन तेज कर दिया। सरकारी जमीनों को भी अतीक के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है और उसपर सरकारी आवास बनाए गए हैं।

आयोग बनाने पर विचार

बता दें कि अतीक द्वारा जमीन को कब्जा करने के बाद लोगों को डराया-धमकाया जाता था। अतीक ने डरा धमकाकर लोगों की जमीन पर कब्जा किया। कई लोग आज भी पुलिस और थानों को चक्कर काट रहे हैं। अब योगी सरकार प्लान कर रही है कि इन तमाम जमीनों को अतीक गैंग के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा औ उन लोगों को वापस किया जाएगा जिनसे ये जमीन हड़पी गई थी। खबरों के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा इस बाबत एक आयोग का गठन किया जा सकता है। राज्य सरकार इसपर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो जिन लोगों से अतीक ने जमीनों को हड़पा था वो जमीनें उन्हें वापस कर दी जाएंगी।

India

Apr 22 2023, 17:53

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की ताजा तस्वीरें आईं सामने, देखें कितना बनकर तैयार हुआ

डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी है। इस साल के अंत तक मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे, उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले मंदिर का निर्माण कार्य पूरा भी हो जाएगा। रामलला को गर्भगृह में विराजित कर दिया जाएगा।

अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला के दिव्य मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें मंदिर से स्वरूप का अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्विटर हैंडल से नई तस्वीरें पोस्ट की गई है। तस्वीरों के साथ में लिखा गया है, ''कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है। जय श्री राम!''

3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं कर्मचारी

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। विकास के कार्यों को पूरा करने के लिए यहां कर्मचारी 3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं। लखनऊ-अयोध्या हाईवे को जोड़ने के लिए श्रीराम पथ का निर्माण हो रहा है। मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है। राम मंदिर की जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं उसमें तेजी से काम होता हुआ नजर आ रहा है। राम मंदिर को उसका स्वरूप देने का काम किया जा रहा है। निर्माण में बड़ी संख्या में कारीगर लगे हुए हैं।

खास सड़कें बनवा रही है योगी सरकार

रामलला के दर्शन के लिए लाखों-करोड़ों भक्त नगें पैर मंदिर तक जाया करेंगे। राम भक्तों को कोई परेशानी न हो इसलिए योगी सरकार खास सड़कें भी बनवा रही है। यहां सड़क ऐसी बनवाई जा रही हैं कि चाहे कितनी भी गर्मी हो लेकिन उस पर चलने वालों के पैर नहीं जलेंगे। इस तरह की सड़कें राज्य में पहली बार बनवाई जा रही हैं। सड़क में ऐसे कैमिकल का इस्तेमाल होगा जिससे सड़क ठंडी रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अयोध्या में जब राम मंदिर बन जाएगा तो रोजाना एक लाख श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करेंगे और 2047 तक 10 करोड़ श्रद्धालु सालाना अयोध्या पहुचेंगे।

India

Apr 22 2023, 17:10

राहुल गांधी ने अपना सरकारी बंगला पूरी तरीके से कर दिया खाली, मां के सरकारी आवास में हुए शिफ्ट

मोदी सरनेम मानहानी मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अब राहुल गांधी ने अपना सरकारी बंगला पूरी तरीके से खाली कर दिया है। बता दें की राहुल गांधी ने दो साल की सजा के खिलाफ याचिका लगाई थी जिसे निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद अब राहुल हाई कोर्ट का रूख करेंगे।

बता दें की इस मामले में राहुल को दो साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद से ही राहुल अपने सरकारी बंगले को खाली करने में लगे थे और अब शुक्रवार को जाकर ये बंगला पूरी तरह से खाली हुआ है। 

जानकारी के अनुसार राहुल करीब दो दशक से इस घर में रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी शनिवार को लोकसभा सचिवालय को आवास की चाबी सौंप देंगे। आपकों बता दें की राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास दस जनपथ में शिफ्ट हो गए है।

India

Apr 22 2023, 16:39

मध्य भारत के कई इलाकों में छाए बादल, भीषण गर्मी से मिली राहत

डेस्क: भीषण गर्मी के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने के कारण भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसर सेंट्रल इंडिया के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। अनुमान जताया गया है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हवा आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 

इसी बीच भोपाल में शनिवार की सुबह बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार इंदौर, जबलपुर, शहडोल, देवास, नरसिंहपुर, शाजापुर सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों और कुछ और जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

जानिए भोपाल और अन्य जिलों के मौसम का हाल

भोपाल में दिन के समय अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिवनी जिले में पिछले 24 घंटे में 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि भोपाल से सटे सीहोर जिले में पिछले तीन दिनों में बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

एमपी के इन जिलों में गरज और तेज हवा आंधी की आशंका

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से राज्य में तापमान में और इजाफा होने की संभावना जताई है। भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय में मौसम वैज्ञानिकों ने मुरैना, गुना,भिंड, अशोक नगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज और तेज हवा चलने की भी भविष्यवाणी की है।

India

Apr 22 2023, 15:33

सत्यपाल मलिक की बात यदि सही है तो उन्होंने राज्यपाल रहते क्यों नहीं उठाए सवाल, अब तक चुप क्यों रहे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया पलटवार


जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने हाल ही में पुलवामा हमले समेत कई मुद्दों पर सनसनीखेज खुलासे किए थे। इसे लेकर देश में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया। विपक्षी कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। सत्यपाल मलिक के खुलासों के बाद उन्हें मिले सीबीआई नोटिस को लेकर सवाल का जवाब देने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए।

गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है। इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने सत्यपाल मलिक के खुलासों से जुड़े सवाल पर कहा कि आपको उनसे ये भी पूछना चाहिए कि उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं।

अमित शाह ने सत्यपाल मलिक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे? सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही इस विषय पर बोलना चाहिए था। गृह मंत्री शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोप पर कहा कि ये सब सार्वजनिक चर्चा के विषय नहीं हैं।

जनता को करना चाहिए मू्ल्यांकन

उन्होंने कहा कि मैं देश की जनता को इतना जरूर बताना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसे छिपाना पड़े। गृह मंत्री ने ये भी कहा कि कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमसे अलग होकर कुछ कहता है तो इसका मूल्यांकन मीडिया को भी करना चाहिए, जनता को भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप पद पर नहीं होते हैं तब आरोप की वैल्यू और वैल्यूएशन, दोनों गिरते हैं।

आपने जब सत्यपाल मलिक को गवर्नर के लिए चुना, क्या तब ऐसा नहीं लगा कि गलत व्यक्ति को चुन लिया है? इस सवाल पर गृह मंत्री शाह ने कहा कि वे लंबे समय से पार्टी में रहे। राजनाथ सिंह के अध्यक्ष रहते समय पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे, हमारी टीम में भी रहे. उन्होंने कहा कि राजनीति में होता है ऐसा। अमित शाह ने कहा कि अब कोई अपना रुख बदल ले, हम क्या कह सकते हैं।

कर्नाटक में जीत का किया दावा

गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले केंद्र और कर्नाटक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाईं और सूबे में जीतकर फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया। अमित शाह ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने अमृतपाल और खालिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में पंजाब सरकार के काम की तारीफ भी की।

सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था

जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन और पुलवामा हमले के समय वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर सवाल उठाए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया था कि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता और इसलिए सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट देने की मांग की थी जिसे मंत्रालय ने ठुकरा दिया था। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि सीआरपीएफ को बस पांच एयरक्राफ्ट की ही जरूरत थी लेकिन नहीं दिया गया।

उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि पीएम ने मुझे जिम कार्बेट से फोन कॉल की तब उनसे कहा था कि ये हमारी गलती के कारण हुआ है। प्रधानमंत्री ने मुझसे इस पर चुप रहने और किसी से कुछ नहीं कहने के लिए कहा था। सत्यपाल मलिक ने एनएसए अजीत डोभाल का जिक्र करते हुए कहा था कि समझ आ गया था कि सरकार पूरा ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ने वाली है जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा लिया जा सके।

India

Apr 22 2023, 15:32

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एनकाउंटर, 28 लाख की इनामी दो महिला नक्सली ढेर, पुलिस ने की पुष्टि


 मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदला के जंगल में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हॉक फ़ोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। देर तक चली फायरिंग में हॉक फ़ोर्स के जवानों ने दो हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया।

जिला पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली सुनीता और सरिता की इस मुठभेड़ में मौत हो गई। सुनीता एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर, टाडा दलम में थी। वह अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी। वहीं, सरिता खटिया मोचा एसीएम, कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी। वह भी वर्तमान में विस्तार दलम में आ गई थी।

पुलिस जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। हॉक फ़ोर्स के जवानों ने जंगल में सघन तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल पर IGP बालाघाट संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ और हॉक फ़ोर्स के आला अधिकारी मौजूद हैं। बताया गया कि दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। इस तरफ हॉक फ़ोर्स ने 28 लाख के दो इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है।

India

Apr 22 2023, 15:28

बदरी-केदार के कपाटोद्घाटन पर गूंजेंगे पांडा के गीत, सीएम धामी से मिलीं हर-हर शंभु फेम भजन गायिका


 हर-हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर भजन प्रस्तुति देंगी। शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास स्थित कैंप कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अभिलिप्सा के माता पिता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने भजन गायिका को शुभकामनाएं दीं। कहा, उन्होंने अपनी मनमोहक गायिकी से संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है, जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

India

Apr 22 2023, 15:23

अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम की हो रही सरगर्मी से तलाश, यूपी पुलिस उसके हर संदिग्ध ठिकानों पर कर रही छापेमारी


उत्तरप्रदेश की पुलिस किसी भी हाल में गुड्डू मुस्लिम को पकड़ना चाहती है। यूपी पुलिस गुड्डू मुस्लिम के हर संदिग्ध ठिकानों पर पर छापेमारी कर रही है। लेकिन गुड्डू मुस्लिम अचानक से कहां गायब हो गया है। गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल की हत्या के आरोपियों में से एक है।

गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी से पूछताछ

पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन उड़ीसा में मिली थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई मगर तब तक गुड्डू मुस्लिम फरार हो चुका था। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है और हो सकता है कि वह जल्द ही गिरफ्त में हो, क्योंकि पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी से पूछताछ की है।

बरगढ़ पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ की टीम ने गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी राजा खान से पूछताछ की है। इस सिलसिल में पुलिस ने उड़ीसा-छतीसगढ़ के बरगढ़ जिले के सोहेला गांव में एक-दो जगहों पर छापेमारी भी की।

हालांकि एसटीएफ टीम ने ओडिशा में कोई गिरफ्तारी नहीं की मगर राजा खान के सोहेला स्थित घर से कुछ खास चीजें जब्त की हैं। ओडिशा के उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार का कहना है कि यूपी एसटीएफ ने कुछ वेरिफिकेशन किए और एक शख्स की जांच की। हम जांच की डिटेल में नहीं गए।

अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या

असल में अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी लवलेश तिवारी, सोनी सिंह और अरुण मौर्य ने इस घटना को अंजाम दिया था। मौत का यह वीडियो टीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था। जो बाद में काफी वायरल भी हुआ।

जब अतीक और अशरफ की हत्या हुई तो उन्हें रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए हस्पिटल लाया गया और तभी मीडिया उनसे सवाल कर रही थी। वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। मीडिया उनसे असद अहमद के जनाजे में नहीं जाने के बारे में पूछ रही थी। इतने में मीडियाकर्मी बनकर आए शूटरों ने अतीक के सिर पर पिस्टल रखकर गोली मार दी और फिर अशरफ को भी गोली मार दी। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

India

Apr 22 2023, 15:17

हीटवेव से खुद को कैसे बचाए, जानिए आसान उपाय

डेस्क: जलवायु परिवर्तन के कारण हाल के वर्षों में भारत में हीटवेव पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई हैं. हीटवेव असामान्य रूप से उच्च तापमान की लंबी अवधि होती है, जो अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) से अधिक होती है और ऐसे ही तापमान भारत के विभिन्न हिस्सों में है, खासकर अप्रैल से जून के गर्मियों के महीनों भारत के अधिकतर राज्य इसी तरह के हीटवेव से गुजरते हैं. जिसके कारण भारत के लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ते हैं.

गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण ज्यादातर लोगों को कुछ ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे- बहुत गर्मी लगना, पसीना निकलना, थकावट, हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और यहां तक ​​कि यह सब से मौत भी हो सकती है. यह खासकर ऐसे लोगों को अपने चपेट में लेते हैं जो शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं जैसे बुजुर्ग, बच्चें और वैसे भी लोग जो पहले से ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. गर्मी से बचना है तो आपको खुद का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना होगा और इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने होंगे.

शहरों में क्यों हीटवेव से है लोगों का बुरा हाल

शहरीकरण, पेड़ों की कटाई और वायु प्रदूषण सहित विभिन्न पर्यावरणीय कारकों के कारण आजकल हीटवेव पहले की तुलना में ज्यादा से ज्यादा बढ़ा है. कंक्रीट संरचनाओं वाले शहरी क्षेत्र, सीमित हरित स्थान, और बढ़ी हुई गर्मी-अवशोषित सतहें "शहरी ताप द्वीप" प्रभाव का अनुभव कर सकती हैं, जिससे उच्च तापमान हो सकता है.

तापमान और आर्द्रता में वृद्धि के कारण गर्मी के थकावट ज्यादा होती हैं, जिसके कारण डिहाइड्रेशन होने लगती है और सोडियम का लेवल भी शरीर में कम होने लगता है. मरीज़ आमतौर पर गर्मी के जोखिम के इतिहास के साथ-साथ कमजोरी, थकान और मुंह भी सुखने के लक्षण शामिल होते हैं. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बढ़ती खपत के कारण, इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ रहे हैं. माहिम के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल और एमआरसी के सलाहकार डॉ. किशोर साठे के मुताबिक 

कौन और क्या सबसे ज्यादा प्रभावित करता है?

मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स के इंटरनल मेडिसिन डॉ. हनी सावला के मुताबिक 'हीटवेव के कारण कई तरह कि दिक्कतें शरीर में शुरू हो जाती हैं जैसे-डिहाड्रेशन, शरीर में ऐंठन, बहुत ज्यादा थकावट, गर्मी का दौरा आदि शामिल हैं. डिहाइइड्रेश, कार्डियक अरेस्ट के कारण गुर्दे के भी गंभीर छती पहुंच सकती है. बुजुर्ग और छोटे बच्चे को हीटवेव में काफी ज्यादा थकावट होती है.शरीर पर हीट स्ट्रोक के लक्षण साफ दिखाई दे सकते हैं. 

हीटवेव के दौरान क्या होता है?

हीटवेव के दौरान, शरीर में पानी और सोडियम की कमी होती है, जिससे दिमाग, किडनी, लिवर और मांसपेशियों में गंभीर चोट लग सकती है. जिन मरीजों को हीट स्ट्रोक हुआ है, वे अपने बॉडी टेंपरेचर से लेकर मलाशय के तापमान की जांच से गुजरते हैं.

हीटवेव में खुद की सुरक्षा कैसे करें

हीटवेव में एक चीज का ख्याल हमेशा रखना है वह यह कि शरीर को हमेशा ठंडा रखना है. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, फल खाएं इससे आप पूरे दिन हाइड्रेट रहेंगे. गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए, मौसम की चेतावनी जारी होने पर घर के अंदर रहने, ढीले सूती कपड़े पहनने और बाहर निकलते समय छाता या धूप का चश्मा पहनने की सलाह दी जाती है. हाइड्रेटेड रहने के लिए सोडियम युक्त तरल पदार्थों का सेवन करें.