अमिताभ के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, बोले- अब तो पैसा भी भर दिये हैं, हाथ तो जोड़ लिये रहे, अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का
#amitabh_bachchan_twitter_blue_tick_appeal_to_elon_musk
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई दिग्गजों के अकाउंटस से ब्लू टिक हटा लिए।ट्विटर के इस एक्शन के बाद कई बड़े अरबपति बिजनेसमैन, दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर कई बड़े राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया है।जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्मी अंदाज में एक ट्वीट कर अपने ट्विटर ब्लू टिक के लिए एलन मस्क से अपील की है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन टेविटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में अपने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक गायब होने पर बिग बी ने परेशानी जाहिर की है, लेकिन थोड़े अलग अंदाज में।उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया कि वे ट्विटर को पैसे दे चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है, “ T 4623 ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं। हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??
अमिताभ का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर यूजर्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।एक ने लिखा, “ ऐसा है.... अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी।
वहीं, शख्स ने बिग बी की तारीफ करते हुए लिखा- क्या अद्भुत लिखा है अमित अब सुन भी लो। यूजर ने अपना ब्लू टिक फ्लॉन्ट करते हुए बिग बी को चिढ़ाया और लिखा - बच्चन जी हमार तो नहीं गया? तोहर साथ ही साजिश।
बता दें कि ब्लू टिक के गायब होने से अमिताभ के साथ साथ बाकी सेलेब्स का भी यही हाल है।ट्विटर की इस नए फीचर्स के लागू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सेलिब्रेटी के ब्लू टिक हट गए हैं। अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का भी ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है। इसके अलावा यूपी के बसपा सुप्रीमो मायावती, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया। ट्विटर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया। टिक खोने वालों में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं।
Apr 21 2023, 17:03