सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर सरकार चिंतित, अपनों को सुरक्षित निकालने के लिए इन देशों की ले रहा मदद भारत
#jaishankar_in_action_mode_regarding_stranded_indians_in_sudan
सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना तथा एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच लगातार संघर्ष जारी है। शनिवार से शुरू हुई हिंसक झड़प बुधवार को चौथे दिन भी जारी रही।संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, इस झड़प में अब तक कुल 185 लोग मारे जा चुके हैं जबकि घायलों की संख्या 1800 है। हिंसाग्रस्त सुडान में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं। इस हमले में एक भारतीय की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद सूडान स्थित भारतीय मिशन ने वहां रह रहे भारतीयों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
सूडान में हिंसा की स्थिति पर भारत करीबी नजर रखे हुए है और वहां खास तौर से भारतीयों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न देशों के संपर्क में है। इन दोनों देशों ने सूडान में हर संभव भारत की मदद करने का भरोसा दिया है। यही नहीं, वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वहां की सरकारों के साथ संपर्क में हैं। इन सभी देशों के सामने सूडान से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की चुनौती है। केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र की भी मदद ले रही है
इसकी कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिंसाग्रस्त सूडान की स्थिति पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की है।विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नह्यान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद कहा कि उन्होंने यूएई के अपने समकक्ष के साथ सूडान की स्थिति को लेकर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नह्यान का सूडान की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए धन्यवाद. हमारा लगातार समन्वय मददगार है।’
विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से भी बातचीत की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फहरान से अभी-अभी बात की। हम करीबी सम्पर्क कायम रखेंगे।
बता दें कि सूडान पर नियंत्रण को लेकर वहां की सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (आऱएशएफ) में संघर्ष हो रहा है। हिंसा और हमलों के शुरू हो जाने के बाद बाहरी देशों के लोग वहां फंस गए हैं। सूडान में स्थितियां बिगड़ने के बाद विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया। यहां से फंसे नागरिकों के बारे में सूचना एवं उन्हें मदद दी जा रही है। सूडान की राजधानी खार्तूम में जारी व्यापक हिंसा के बीच वहां भारतीय दूतावास ने सोमवार को जारी परामर्श में भारतीयों से घरों से बाहर नहीं निकलने व शांत रहने को कहा था। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि वह खारतूम स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए है और अपने नागरिकों के हालात पर पल-पल की जानकारी ले रहा है। दूतावास वाट्सएप सहित कई माध्यमों के जरिए अपने नागरिकों एवं भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में है। मंत्रालय ने कहा कि सूडान में हालात अभी काफी गंभीर है। सड़कों पर हिंसा हो रही है। सूडान में फंसे भारतीयों के बारे में खास जानकारी सुरक्षा वजहों के चलते साझा नहीं की जा सकती
Apr 19 2023, 17:58