देश के कई राज्य हिट वेव की चपेट में, मौसम विभाग की ओर से ब्लैकआउट की चेतावनी, इन राज्यों में बदल सकता है मौसम का मिजाज
#get_ready_to_face_heat_wave
भारत में अधिकतर राज्यों में पारा लगातार चढ़ रहा है। इसके साथ ही कई इलाकों में हीटवेव यानी लू का प्रकोप शुरू हो गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर अपने ताजा अनुमान में कई राज्यों में लू चलने की बात कही है। मौसम विभाग की ओर से ब्लैकआउट की चेतावनी दी गई है। कहा जा रहा है कि लाखों लोगों पर हीट स्ट्रोक और गर्मी से बेसुध होने का खतरा मंडरा रहा है।मौसम विभाग की मानें तो भारत इस साल सामान्य से अधिक गर्मी का सामना कर सकता है।
मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों के लिए लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। देश के कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। ओडिशा के कई इलाकों में भी सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते कुछ दिनों से तपती गर्मी से राहत मिली है। बुधवार सुबह से चलने वाली तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग ने भी अच्छी खबर दी है। विभाग ने 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।दिल्ली और एनसीआर के अलावा इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार शाम को दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली एवं मध्य दिल्ली में हल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिनों के भीतर हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
बताया गया कि एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल में दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में मौजूद है। उनके संयुक्त प्रभाव के परिणामस्वरूप अगले तीन दिनों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हो सकती है।नतीजतन, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में 19 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 19-21 अप्रैल के बीच गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा संभव है।
Apr 19 2023, 16:17