केरल को पीएम मोदी देने जा रहे ये सौगात, खुश हुए कांग्रेस नेता थरूर ने ने बांधे तारीफों के पुल, कहा-विकास को राजनीति से परे होना चाहिए
#shashi_tharoor_praises_for_kerala_first_vande_bharat
केरल के तिरुवंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के तारीफों के पुल बांधी हैं। अक्सर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर रहने वाले कांग्रेस नेता थरूर का अब “मोदी” प्रेम जागा है।दरअसल, अपने राज्य केरल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिलने वाली एक सौगात को लेकर थरूर ने खुशी जताई और तारीफ भी की है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की और कहा कि प्रगति राजनीति से परे होनी चाहिए।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।इसे लेकर तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुशी जताई है।
थरूर ने पिछले साल फरवरी में किए अपने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि 14 महीने पहले मैने जो सुझाव दिया था, अश्विनी वैष्णव ने वैसा ही किया। 25 तारीख को तिरुवनंतपुर से नरेंद्र मोदी के पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर उत्सुक हूं। विकास को राजनीति से परे होना चाहिए।
शशि थरूर ने पिछले साल 1 फरवरी को किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बजट 2022 में केरल के लिए एक दिलचस्प चीज है, 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा, जो 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर सकती हैं। क्या भारत सरकार और केरल सरकार इसे ‘सिल्वर लाइन’ के सस्ते और अधिक ऊर्जा-कुशल विकल्प के रूप में देख सकते हैं? केरल में वंदे भारत ट्रेनों को लाने से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विकास को बढ़ावा देने के लिए त्वरित ट्रेन यात्रा की चिंता का समाधान हो सकता है और केरल कांग्रेस की भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में चिंताएं भी कम होंगी। भारत सरकार और केरल सरकार को राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, जिसका सफल परिणाम निकले।
बता दें कि केरल वंदे भारत ट्रेन 501 किमी का सफर करेगी जो कुल 7.5 घंटे में पूरा होगा।यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी।इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है, लेकिन केरल में रूट सही न होने के चलते कई जगहों पर धीमी चलेगी।
Apr 19 2023, 14:05