बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को अजित पवार ने नकारा, कहा-'एनसीपी में हूं और यहीं रहूंगा'
#ajit_pawar_reply_on_joining_bjp
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। भाजपा में जाने की अटकलों को अजित पवार ने खारिज कर दिया है। अजित पवार ने कहा है कि वह एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे।
एनसीपी नेता और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के साथ जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया। अजीत पवार ने पार्टी छोड़ने की सभी खबरों को केवल एक अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि जो खबर दिखाई जा रही उसमें कोई तथ्य नहीं है। बिना वजह ऐसी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा जो खबर फैलाई जा रही है, उसमें इंच भर भी सच्चाई नहीं है।
अजित पवार ने कहा कि खबर में कहा जा रहा है कि मैंने एनसीपी के 40 विधायकों की सहमति भी हासिल कर ली है। हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं। राज्यपाल को अपने समर्थकों की सूची देने जा रहा हूं। ये सारी खबरें बेबुनियाद है। जो विधायक मुझसे मिलने आज आ रहे हैं, उनके बारे में इसी तरह के कयासों को हवा दी जा रही है। ये बातें बेबुनियाद हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी खबरों से कार्यकर्ता के मन में भ्रम पैदा होता है। शरद पवार के नेतृत्व में हम सब साथ हैं। जानबूझकर ऐसी खबरों को फैलाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें असामयिक बारिश, मंहगाई , बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जाती हैं।
इससे पहले एनसीपी मुखिया शरद पवार भी अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं। शरद पवार ने कहा कि 'इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई है, वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और ये सब उनके दिमाग की उपज है।
बता दें कि प्रकाश अंबेडकर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि अगले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक धमाके होने वाले हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा है कि 'इनमें से एक धमाका दिल्ली में होगा और एक महाराष्ट्र में। जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गलियारों में खलीबली मची हुई थी।
Apr 18 2023, 16:34