लापता होने के दावे के बीच मुकुल रॉय दिल्ली पहुंचे, बेटे ने संपर्क नहीं होने पर पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
#tmc_leader_mukul_roy_went_missing_son_claims
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सीनियर लीडर मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने बीते सोमवार को अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मुकुल के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने यह दावा किया था कि रॉय का सोमवार शाम से कोई पता नहीं है। उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।हालांकि, इन खबरों के बीच खबरों के बीच मुकुल रॉय ने अपने दिल्ली में मौजूद होने की जानकारी खुद दी है। मुकुल रॉय ने खुद बताया कि वह अपने निजी काम से दिल्ली आए है।
टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने बता कि वे निजी काम से दिल्ली आए हैं। रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं है। रॉय बोले, ‘‘मैं कई सालों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।
भले ही मुकुल रॉय अपने दिल्ली दौरे को ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं बता रहे हों, लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में उनके राजनीतिक कदम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।मुकुल रॉय का अचानक दिल्ली पहुंचना कई सारे संदेश दे रहा है। इसको लेकर सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। बंगाल में टीएमसी भी उनके अचानक दिल्ली पहुंचने से हैरान है। कहा जा रहा है कि मुकुल रॉय कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इससे पहले बेटे शुभ्रांशु रॉय ने यह दावा किया था कि रॉय का सोमवार शाम से कोई पता नहीं है। उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। शुभ्रांशु ने बताया कि रॉय सोमवार शाम को इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए निकले थे। उन्हें रात 9.55 बजे तक दिल्ली लैंड होना था, लेकिन अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बीते कल शुभ्रांशु ने कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।
बता दें कि मुकुल रॉय ने 2017 में तृणमूल कांग्रेस से मतभेद के बाद भाजपा के साथ जुड़े थे। 2020 में वह भाजपा के राष्ट्र उप अध्यक्ष भी थे। 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की तरफ से जीत भी हासिल की थी, लेकिन बाद परिणाम मिलने के एक महीने बाद ही वह तृणमूल कांग्रेस में वापस चले गए।हालांकि, टीएमसी में वापसी के बाद से ही वह लोगों की नजरों से दूर रह रहे हैं।कभी मुकुल रॉय का कद टीएमसी में कभी ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर का हुआ करता था।
Apr 18 2023, 15:27