महाराष्ट्र में आने वाला है सियासी भूचाल! "अगले 15 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में होंगे दो बड़े राजनीतिक विस्फोट", सुप्रिया सुले के बयान से म
#supriya_sule_ncp_big_statement
महाराष्ट्र में अजित पवार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल उनके बीजेपी के साथ जाने की अकटलों ने जोर पकड़ लिया है। अगर ये अटकले सही होती हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है। दरअसल, अजित पवार के साथ 11 से 12 विधायक हैं।यही नहीं, एनसीपी के टॉप नेताओं के बयान आने वाले भूचाल की आहट दे रहे हैं। पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी और सावरकर की तारीफ की। इसके बाद खबर आई की अजित पवार और अमित शाह की मुलाकात हुई है।इसके अलावा अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे और देवेन्र फडणवीस से भी मुलाकरात की। जिसके बाद इस तरह की अटकलों ने जोर पड़का। अबअटकलों के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी बड़ा दावा किया है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगले दो हफ्ते में दो बड़े सियासी विस्फोट होंगे।
शरद पवार ने अटकलों को किया खारिज
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने एक बयान देकर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली ला दी है। हालांकि, शरद पवार ने अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की खबर को खारिज किया।उन्होंने कहा कि अजित पवार समेत एनसीपी का हर नेता कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए, इसकी पूरी ताकत से कोशिशें कर रहे है। अजित पवार ने इस संबंध में अभी तक कोई मीटिंग नहीं बुलाई है। इसलिए अजित पवार की खबर में कोई तथ्य नहीं है।अपने समर्थकों के साथ मुझे लेकर जो नए राजनीतिक समीकरण की खबर सामने आ रही है, वो सिर्फ एक खबर है। उसमें कोई तथ्य नहीं है। अजित पवार कल देवगिरी में थे। आज वे फिलहाल विधानभवन में पहुंचे हैं। थोड़ी देर में वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति साफ करने वाले हैं।
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
बता दें कि सुले ने कहा है कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र में होगा। हालांकि ये विस्फोट कैसे होने वाले हैं, इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया है। सुले का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब अजित पवार के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, उद्धव गुट के नेता के बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि पंद्रह दिनों में राज्य में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि एक नहीं बल्कि दो राजनीतिक भूचाल आएंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में।
Apr 18 2023, 14:07