इसी माह की 26 तारीख को दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव, आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा की, आप नेता संजय सिंह ने दी जानकारी
अप्रैल की 26 तारीख को दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी ने अपने मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा कर दी है। मेयर पद के लिए 'आप' ने एक बार फिर शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने जानकारी साझा करते हए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक ने शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम की घोषणा की गई है।
दिल्ली नगर नगर निगम में मेयर चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए प्रत्याशी कौन होगा, यह सवाल उठ रहा था। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही इस सवाल पर विराम लगा दिया है। मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल एक बार फिर मैदान में होंगे। इससे पहले हुए चुनावों में दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।
आज ही करेंगे नामांकन
एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को चुनावों की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आज ही दोनों प्रत्याशी नामांकन भी दाखिल करेंगे। बता दें कि मेयर पद के लिए हुए पहले के चुनाव में पटेल नगर से 'आप' की पार्षद शैली ओबरॉय ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया था, वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में मटियामहल विधानसभा सीट की वार्ड नं-76 पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बंगड़ी को हराया था।
मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आप की शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले थे जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे। डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनाव में आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले थे।
पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी जीती थी। इन चुनावों में 'आप' को 134 सीटों पर जबकि भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। नियम के अनुसार, एमसीडी की पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो जाना चाहिए लेकिन पिछले एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने में 84 दिन का समय लग गया था। 84 दिनों के संपन्न हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद पर कब्जा किया था
Apr 17 2023, 13:04