माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपित तीन आरोपियों में एक लवलेश तिवारी के घर का पता लगा, शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ कुमार ने क्या कहा, पढ़ि
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों में एक लवलेश तिवारी के घर का पता चल गया है। वह क्योतरा इलाके का रहने वाला लवलेश के पिता यज्ञ कुमार से मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी के जरिए पता चला कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन आरोपियों में उनका बेटा भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लवलेश से कोई लेना-देना नहीं है। वो कब घर आता है, कब जाता है, कुछ पता नहीं। पांच से 6 दिन पहले ही वह घर आया था। यज्ञ कुमार ने कहा, हमारी लवलेश से सालों से बातचीत बंद है। वह कोई काम धंधा नहीं करता। बस दिन भर नशा करता है। इसलिए काफी पहले से ही घर के सभी लोगों ने उससे बातचीत बंद कर दी है।
यज्ञ कुमार के बताया, लवलेश ने दो साल पहले भी एक युवक को बीच चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला चला और वो जेल में भी रहा।
उन्होंने बताया कि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद लवलेश ने बीए में एडमिशन ली थी। लेकिन वो भी छोड़ दी। उन्हें उसके दोस्तों के बारे में भी कुछ नहीं पता। वह किसके साथ रहता है, क्या करता है, घर के किसी भी सदस्य को नहीं पता।
क्या है पूरा मामला
शनिवार देर रात को बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमला तब हुआ, जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। तीन हमलावरों ने पुलिस की गाड़ियों पर कई राउंड फायर किए, जिसमें अतीक और अशरफ दोनों की मौत हो गई।
हालांकि, पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। वे सभी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। अतीक-अशरफ पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो गई। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों की पहचान
अतीक-अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। वहीं, अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। जबकि, तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से है।
बड़ा माफिया बनना चाहते थे आरोपी!
अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपियों पर पहले कहां-कहां और किस तरह के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी बता रहे हैं कि वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं इसलिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया, कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह से इनके बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है क्योंकि तीनों के बयानों में विरोधाभास है और पूछताछ जारी है।
सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग में दिए निर्देश
उधर, घटना के बाद देर रात ढाई बजे सीएम योगी की अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। सीएम योगी ने DGP को निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत इकट्ठा करे। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और PAC की तैनाती भी की गई है।
डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में एसटीएफ प्रयागराज की स्पेशल टीम भी पूछताछ कर रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में हाई अलर्ट जारी
सुरक्षा के मद्देनजर पूरी यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। अफसरों को सड़कों पर उतरकर स्थिति पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही पीस कमेटियों के साथ भी संपर्क करने को कहा गया है। वहीं, लखनऊ में यूपी सीएम के सरकारी आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
अतीक और अशरफ हत्याकांड में FIR कराने की तैयारी
वहीं, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में अतीक के परिवार की तरफ से FIR दर्ज कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से हत्या की तहरीर दी जा सकती है। फातिमा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद के मर्ड के मामले में शिकायत करेंगी, जिसे अतीक के वकील शाहगंज थाने लेकर जाएंगे।
अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था। इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था। एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था। असद पर पांच लाख का इनाम था। Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी।
Apr 16 2023, 20:53