”अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है”, सीबीआई के समन पर बोले दिल्ली के सीएम
#arvind_kejriwal_pc_on_delhi_liquor_policy_case
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। केजरीवाल ने इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि कल, उन्होंने (सीबीआई) मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। केजरीवाल को सीबीआई जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
सिसोदिया के बाद अब सीबीआई मेरे पीछे पड़ी है-केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर वो भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिर तौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के बाद अब सीबीआई मेरे पीछे पड़ी हुई है।दिल्ली के सीएम ने कहा कि कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा।
खुद सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से कोई मतलब ही नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री खुद सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सत्यपाल मलिक ने भी पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं।
ईडी ने कोर्ट को गुमराह किया, क्योंकि शराब घोटाला तो कुछ है ही नहीं-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब नीति घोटाला हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने अपने हलफनामे में झूठ बोला और मामले में मनीष सिसोदिया को झूठा आरोपी बनाया गया। केजरीवाल ने कहा, क़रीब एक साल से भाजपा चिल्लाकर कह रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया और बड़ी एजेंसियां पूरा काम छोड़कर इसकी जांच में लगी हुई हैं। सिसोदिया पर सबसे बड़ा आरोप यही लगा कि चौदह फ़ोन तोड़ दिए, ईडी की चार्जशीट में उन फ़ोन का IMEI लिखा है। लेकिन सीजर मेमो में कह रहे हैं कि पांच फ़ोन हमारे पास हैं. बाक़ी नौ फ़ोन…? हमने पता कराया तो पता चला कि बाक़ी ज्यादातर फ़ोन ज़िंदा हैं। कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है, मनीष सिसोदिया के फ़ोन नहीं थे वे। ईडी ने कोर्ट को गुमराह किया, क्योंकि शराब घोटाला तो कुछ है ही नहीं।
रोज किसी न किसी को पकड़कर केजरीवाल का नाम लेने को कहते हैं-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आबकारी घोटाले में उन्हें फंसाने के लिए रोज किसी न किसी व्यक्ति को पकड़ा जाता है, उसे मारा-पीटा जाता है और उससे बयान पर दस्तखत कराए जाते हैं। कोई चंदन रेड्डी हैं, जिसे खूब मारा। मेडिकल रिपोर्ट में कहा है कि पेशेंट ने दोनों बताया कि 16 और 17 सितंबर को मारा, सुनाई नहीं दे रहा। जांच में पता चला कि दोनों कान में चोट है, कान के पर्दे फट गए। चंदन रेड्डी पर क्या कहने का दबाव डाला गया, उसे किस कागज पर साइन करने को कहा गया? अरुण पिल्लई हैं कोई, उन्हें धमकी दी, टॉर्चर किया। समीर महेंद्रू से टॉर्चर कर बयान लिया, मनस्वी, रौशन को टॉर्चर कर बयान लिए।
गुजरात में 30 साल से सरकार चला रहे हैं, लेकिन एक स्कूल को व्यवस्थित नहीं कर पाए-केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले नंबर थ्री को अरेस्ट किया, फिर नंबर टू को अरेस्ट किया। यह सब इसलिए किया, क्योंकि पीएम मोदी ईडी और सीबीआई के जरिए उनकी गर्दन को पकड़ना चाहते हैं। यह सब यूं ही नहीं हो रहा है। इसके पीछे बड़ा कारण है। हमने देश की जनता को एक उम्मीद दी है। ये लोग उसी उम्मीद को कुचलने के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये गुजरात में बीते 30 साल से सरकार चला रहे हैं, लेकिन फोटो खिंचाने भर के लिए भी एक स्कूल को व्यवस्थित नहीं कर पाए हैं।
Apr 15 2023, 13:46