/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz 90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिए गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए रीता सिंह ने यह कहा Katihar
90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिए गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए रीता सिंह ने यह कहा

कटिहार में कृषि विज्ञान केंद्र के तरफ से जनजातीय उपयोजना के तहत जनजाति परिवार से जुड़े महिलाओं को बकरी दिया गया लगभग 90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिये गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रीता सिंह ने कहा कि आमतौर पर यह कहा जाता है

 गरीब परिवार के लिए एटीएम है बकरी, सरकार के निर्देश पर कटिहार के अलग-अलग गांव के ऐसे 90 महिलाओं को चयनित कर बकरी दिया गया है, उम्मीद है 

बकरी देने के साथ बकरी पालन के बारे में जो प्रशिक्षण उन लोगों को दिया गया है

 इसके लाभ लेते हुए आदिवासी जनजाति समुदाय ये महिला आने वाली दिनों में खुद को एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभ्रांत कर पाएंगे।

महज 14 डिसमिल जमीन के लिए खूनी संघर्ष, 1 महिला की मौत आधा दर्जन लोग घायल

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महज 14 डिसमिल जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल है। घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरण्डा गांव की है। 

इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनके चाचा के साथ उन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ पूरा परिवार मिलकर उन लोगों पर हमला कर दिया।  

धारदार चाकू से वार कर उसकी मां रूबी खातून को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मोहम्मद इरशाद उसके पिता और बहन को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया है। 

वहीं उन लोगों पर गोली चलाने के आरोप पर मोहम्मद इरशाद ने सफाई देते हुये कहा कि पूरा समाज को पता है उनके चाचा और चचेरे भाई अपराधिक प्रवृत्ति के है। जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग बेवजह ऐसा आरोप लगा रहे हैं। जबकि इस विवाद में उनकी मां की हत्या के साथ-साथ उन लोगों को भी तलवार से वार कर घायल कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम

*पुलिस ने रेलकर्मी के साथ हुए लूट की घटना का किया खुलासा, एक को किया गिरफ्तार*

कटिहार : जिले की पुलिस रेलकर्मी के साथ हुए लूट की घटना का खुलासा किया है। वहीं घटना को अंजाम देने मे शामिल तीन अपराधियों में एक को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बीते 28 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास रेलकर्मी से तीन अपराधियों ने मिलकर पहले लूटपाट की। वहीं नगदी के रकम कम होने के कारण फिर अपराधियों ने पेटीएम के माध्यम से रेलकर्मी से रुपया लिया था। 

उक्त मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों में से एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सनोज का अपराधिक इतिहास है और इससे पहले भी वह कटिहार के साथ-साथ पूर्णिया में भी वारदात को अंजाम दे चुका है। 

वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित रेलकर्मी ने इस मामले में कुल 4 लोगों का जिक्र किया है। जिसमें एक रेलकर्मी भी है फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और लूट के दौरान पेटीएम के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।

कटिहार से श्याम

पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का किया गया आयोजन

पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना के मजबूत स्तंभ पदानुक्रमी और अनुशासन और माने जाते हैं। इस पदानुक्रमी के सभी सीढ़ियों के महत्व और उपयोगिता का आदर और धन्यवाद ज्ञापन करने का भव्य आयोजन ही बड़ा खाना कहलाता है।

 जमीनी स्तर पर पुलिस की सभी सेवाओं का निष्पादन में जवानों और ग्रामीण पुलिस बल का अकल्पनीय योगदान होता है। बड़ा खाना में उनके कर्तव्यनिष्ठा और सेवा को सम्मान देने की परंपरा होती है ।

 इस सामूहिक भोज में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम कनीय पुलिस बल को आदर भाव से भोजन कराया जाता है और सबसे अंत में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भोजन ग्रहण किया जाता है। 

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सबके सामने सम्मानित करके हौसला आफजाई भी की जाती है। 

इसी आलोक में दिनांक-09.04.2023 को संध्या से लेकर देर रात्रि तक श्री जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक कटिहार के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का आयोजन किया गया था!

उक्त बरा खाना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटिहार, जिला पदाधिकारी कटिहार, रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार, बीसेप कमांडेंट कटिहार,उप विकास आयुक्त कटिहार,आरपीएफ कमांडेंट कटिहार,जेल अधीक्षक कटिहार के अतिरिक्त अन्य वरीय स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे।

उक्त बड़ा खाना के दौरान एक विशेष पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कटिहार, पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक रूपक रंजन सिंह थानाध्यक्ष कोढा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार राय थानाध्यक्ष सहायक थाना ,एसआई सोनू कुमार सहायक थाना,एएसआई अमरजीत कुमार कोढा थाना के अतिरिक्त अन्य पुलिस जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था!

सब्जी के खेप में टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब,पुलिस ने 1716 बोतल विदेशी शराब बरामद कर, ड्राइवर और खलासी को किया गिरफ्तार

सब्जी के खेप में कार्टून और टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब, कटिहार नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1716 बोतल विदेशी शराब जो सब्जी लदे पिकअप भेंन के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है,

 कटिहार एसडीपीओ ने बताया कि जांच में परवल,टमाटर, तरबूज और करेले के खेप में टोकरी और कार्टून में छुपाकर शराब लाने की गुप्त सूचना मिला था, इसी पर कटिहार नगर पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया है।

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख, अमदाबाद थाना क्षेत्र के बाकरगंज में हुये इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताया जा रहा है, 

स्थानीय लोग और दमकल के प्रयास से आग पर तो काबू पा लिया गया है

 मगर स्थानीय लोगों की शिकायत है इस इलाके में छोटा दमकल रखे जाने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा और इसलिए बड़ा नुकसान हुआ है, 

स्थानीय लोग इस इलाके में लोग बड़े दमकल उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।

कटिहार में अखिल भारतीय वंगी वैश्य महासभा सम्मेलन का किया गया आयोजित

कटिहार में अखिल भारतीय वंगी वैश्य महासभा का सम्मेलन आयोजित, शहर के नगर भवन में इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया, इस मंच के माध्यम से वंगी वैश्य समाज के लोगों ने अपने सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के दिशा में और मजबूती से काम करने का है घोषणा किया, 

मंच के माध्यम से नेताओं ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल इस समाज को प्राथमिकता देंगे वंगी वैश्य समाज उसी के साथ देंगे, इस आयोजन में कटिहार के साथ-साथ अन्य जिले से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने का विरोध जारी, कटिहार में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

डेस्क : कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। मुद्दे पर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन का दौर जारी है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार के प्राणपुर प्रखंड में कांग्रेस के नेता है सुनील यादव के नेतृत्व में कांग्रेस से जोरदार ढंग से प्रदर्शन करते हुए लोगों के बीच राहुल गांधी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का कोशिश किया है।  

कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपति को बचाने के लिए देश को बर्बाद कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी की देश विरोधी नीति को लोग अभी से समझ चुके हैं और इसका परिणाम 2024 के चुनाव में भाजपा को देखने को मिलेगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार: भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित, मंत्री अशोक चौधरी रहे उपस्थित

कटिहार: मनिहारी अनुमंडल में भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी विशेष रुप से इस कार्यक्रम में रहे उपस्थित।

 बताते चलें इस बार बिहार सरकार के तरफ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है।

इसी को लेकर जिला स्तर, प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित होना है, इसी कड़ी में कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समाज के लोगों से बाबा साहब के दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए बेहतर बिहार निर्माण की अपील किया।

कटिहार: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, लगभग दो एकड़ से अधिक गेहूं के फसल जलकर राख

कटिहार: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग ,लगभग दो एकड़ से अधिक गेहूं के फसल जलकर राख, हाईटेंशन तार के चपेट में आने से जल गया दो एकड़ से अधिक खेत में लगे गेहूं का फसल,मनिहारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर हसबर मौजा के इस घटना के बारे में मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिला है इस घटना में डोमन यादव और किशोर यादव के खेत में गेहूं जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

उन्होंने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने की पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित खेत मालिकों को मुआवजा देने की मांग किया है।