जल्द शुरू होने जा रही है देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन, जल्द करा जाएगा ट्रायल रन, कोलकाता के नाम होगी एक और उपलब्धि
#india1stunderwatermetrotostartin_kolkata
भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है। ये कोलकाता से शुरू होने जा रही है। कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRC) ने पहले रविवार को इस रूट के एक हिस्से पर ट्रायल रन करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐन वक्त पर उसे कैंसिल कर दिया गया। कॉर्पोरेशन का कहना है कि जल्द ही ट्रायल रन किया जाएगा।
80 किमी/घंटा की गति से चलेगी
साल्ट लेक में हावड़ा मैदान और सेक्टर वी को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के बीच हुगली के नीचे दो सुरंगें बनाई गई हैं। हुगली नदी के तल को काटकर बनाई गई सुरंगों में मेट्रो रेल 80 किमी/घंटा की गति से चलेगी। दो से छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के तहत एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान के बीच 4.8 किमी की दूरी तय करेगी।
हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे से गुजरेगी ट्रेन
16 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन में 10.8 किलोमीटर भूमिगत खंड हैं। नदी का वह हिस्सा जो नीचे की ओर है, इसमें शामिल है। यह मेट्रो ट्रेन हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे से गुजरेगी और हावड़ा मेट्रो स्टेशन भी 33 मीटर तक गहरा होगा। अभी दिल्ली का हौज खास देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।इसकी गहराई 29 मीटर है।
कोलकाता में शुरु हुई थी देश की पहली मेट्रो
देश की पहली मेट्रो रेलवे कोलकाता में ही 1984 में शुरू की गई थी। कोलकाता की तुलना में दिल्ली में बहुत बाद में 2002 में मेट्रो सेवा शुरू हुई थी। अब कई शहरों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं कोलकाता की उपलब्धि में एक और अंडरवाटर मेट्रो जुड़ने जा रही है।
दिसंबर तक पूरी हो जाएगी परियोजना
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि अंडरवाटर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी।
Apr 13 2023, 09:56