*ट्विटर से पीएम मोदी से जुड़ी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री हटाने को लेकर एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा- भारत में सोशल मीडिया कंटेंट के खिलाफ नियम काफी स
#elonmuskonfreedomofspeechin_india
अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले ट्विटर के मालिक और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया।इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में ट्विटर के बॉस एलॉन मस्क ने भारत और सेंसरशिप पर बात की।
दरअसल, बीबीसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल को लेकर बनाई गई अपनी एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में आ गई थी और भारत में उसकी इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया था। वहीं, भारत सरकार ने ट्विटर को निर्देश दिया था कि विवादित और भड़काउू कंटेंट को टि्वटर पर प्रसारित न करने दिया जाए। जिसके बाद ट्विटर से बीबीसी की कुछ विवादित सामग्री हटा दी गई थी। वहीं, अब बीबीसी की ओर से उस मामले में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से कुछ सवाल किए गए तो मस्क ने चौंकाने वाले जवाब दिए।
मस्क ने कहा-भारत में सोशल मीडिया कंटेंट के खिलाफ नियम काफी सख्त हैं
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे उस विशेष स्थिति की जानकारी नहीं है। पता नहीं वास्तव में भारत में कुछ कंटेंट के साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंटेंट के खिलाफ नियम काफी सख्त हैं और हम देश के कानूनों से अलग नहीं हो सकते। मस्क ने कहा कि वेबसाइट भारतीय यूजर्स को वैसे स्वतंत्रता नहीं दे सकती, जैसी अमेरिकी यूजर्स और दूसरे पश्चिमी देशों में मिलती है।मस्क ने बताया कि ट्विटर कभी-कभी भारत में कंटेंट सेंसर और ब्लॉक करता है। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी भारत के नियमों का पालन नहीं करेगी, तो उसके कर्मचारी जेल भेजे जा सकते हैं।
बीबीसी को सरकार पोषित संस्थान बताने पर दी प्रतिक्रिया
बीबीसी के साथ ये इंटरव्यू तब हुआ है जब बीबीबी के ट्विटर हैंडल पर उसे गवर्नमेंट फंडेड मीडिया लेबल दिया गया। हाल ही में ट्विटर ने बीबीसी के अकाउंट को सरकार पोषित संस्थान बताया था जिसे लेकर बीबीसी ने एतराज़ जताया था। इस विवाद पर इंटरव्यू के दौरान मस्क ने प्रतिक्रिया दी। इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि ट्विटर इस टैग को ‘पब्लिकली फंडेड’ टैग में बदल देगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम लेबल को ‘पब्लिकली फंडेड’ करने के लिए एडजस्ट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये बहुत आपत्तिजनक नहीं है।
ट्विटर के सफर को उतार-चढ़ावों से भरा बताया
ट्विटर में उनका समय कैसा गुज़र रहा है इस सवाल पर मस्क ने कहा, ये उबाऊ नहीं है। ये बहुत से उतार-चढ़ावों से भरा है। अब चीज़ें ठीक जा रही हैं। उन्होंने ये भी माना कि कुछ तकनीकी समस्याएं आईं और कई बार ट्विटर ठप भी हुआ। हालांकि, ये उतने लंबे समय के लिए नहीं था और अब सब ठीक चल रहा है।
बताया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसे किया था वोट
मस्क ट्विटर पर कई राजनीतिक विचार साझा करते आए हैं। कई लोग उन्हें ट्रंप का समर्थक बताते हैं। हालांकि, बीबीसी को मस्क ने बताया कि बीते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने जो बाइडन को वोट दिया था। मस्क ने कहा, बेशक क़रीब आधे देश ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट किया था। लेकिन मैं उनमें शामिल नहीं था।
Apr 12 2023, 19:20