”विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम”, नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी, जानें नीतीश और खड़गे की राय
#mallikarjun_kharge_rahul_gandhi_meeting_with_nitish
2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी बनाम महाविपक्ष हो सकता है।बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू भी हो गई है। इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बुधवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात को ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की मुलाकात हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की मुलाकात को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर एक बेहद ही ऐतिहासिक कदम लिया गया है। इस मकसद में जितनी भी विपक्ष के दल हमारे साथ आएंगे उन्हें हम साथ लेकर चलेंगे। इस समय देश और लोकतंत्र पर जो हमले हो रहे हैं उसके खिलाफ हम एक साथ खड़े होंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे।
जो पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि जो नीतीश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में बहुत एतिहासिक कदम लिया गया है। कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है। ये एक प्रक्रिया है। विपक्ष का जो भी नजरिया है, उसे हम विकसित करेंगे और जो भी पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे। जो संस्थानों पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।
चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ने का निर्णय-खड़गे
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना और एक होकर आगे जो चुनाव आएंगे, उस चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ना और यह हमारा निर्णय हुआ है। हम सब उसी रास्ते पर काम करेंगे। तेजस्वी जी, नीतीश जी, सभी हमारे नेतागण जो यहां बैठे हैं। हम सब उसी लाइन पर काम करेंगे।
अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करना है-नीतीश
खरगे के आवास पर मुलाकात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अभी बात हो गई है। हमने विपक्षी एकता को लेकर काफी देर तक चर्चा की है। हमारी कोशिश अधिक से अधिक पार्टियों को देश भर में एक जुट करने की कोशिश करते रहना है। उन्होंने कहा कि हम आगे एक साथ काम करेंगे बैठक में यह तय हो गया है।
Apr 12 2023, 18:31