/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : बीजेपी मुजफ्फरपुर इकाई में बड़ा फेरबदल, शहरी क्षेत्र में बदले गए कई मंडल अध्यक्ष muzaffarpur
ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : बीजेपी मुजफ्फरपुर इकाई में बड़ा फेरबदल, शहरी क्षेत्र में बदले गए कई मंडल अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोकससभा चुनाव 2024 को लेकर के जिला BJP में बड़ा फेरबदल किया गया है। 

जिले के 41 मंडल का बनाया नया टीम कई को दिया है। नई जिम्मेदारी तो कई मंडल अध्यक्ष के पद में बड़ा फेरबदल किया गया है। शहरी क्षेत्र के कई मंडल अध्यक्ष बदले गए तो ग्रामीण क्षेत्रों में नए ऊर्जावान लोग को जिमेदारी दी गई है। 

बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने मंडल अध्यक्ष के नाम की नई सूची जारी की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ट्रैक्टर की ठोकर से एक मासूम बच्चे की हुई मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : रफ्तार के कहर ने आज एक मासूम बच्चे की जान ले ली। घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटी है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के शाहपुर गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई।

मृतक बच्चे की पहचान रितिक कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष पिता सोनू कुमार ग्राम शाहपुर निवासी के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शाहपुर गांव में सड़क मार्ग जाम कर दिया है।

मामले की जानकारी मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।

इधर , मृतक बच्चे के परिजनों में काफी चीख-पुकार मची हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में ट्रैक्टर की ठोकर से बच्चे की मौत

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में ट्रैक्टर की ठोकर से बच्चे की मौत ,, कांटी थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में की ट्रैक्टर की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

स्थानीय आक्रोशित , घटना स्थल पर काफी स्थानिय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

बीजेपी मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष ने अपने नये कमिटि का किया गठन, जानिए पूरा डिटेल

मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने अपने नये कमिटी को गठित किया है। 

इस नई कमिटि में आठ लोगों को जिलाउपाध्यक्ष की कमान सौंपी है। वही जिला महामंत्री में 3 लोगों को जगह देते हुए जिला मंत्री पद पर 8 सदस्यों को जगह दी है। इस तरह से मजबूत कमिटी को गठित किया है। 

अपनी इस नई कमिटि को लेकर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि इस नई कमिटि का मेन मकशद आगे होने वाले लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर के दोनों सीटों पर ज्यादा मतों से कब्जा बरकरार रखना है। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को भी नजर में ऱखा गया है। अभी हमारी पार्टी का 5 सीटों पर पर कब्जा है। जिसे 11 करने का संकल्प लिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

श्री राम हनुमान मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सैकड़ो लोग हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : आज श्री राम हनुमान मंडल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु श्री राम का जयकारा लगाते हुए यात्रा में नजर आए।  

यह यात्रा कृष्णा टॉकीज के निकट हनुमान मंदिर से निकाला गया। जो कि शहर भ्रमण करते हुए वापस कृष्णा टॉकीज हनुमान मंदिर को जाएगी। 

महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी द्वारा शोभायात्रा के श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। वही महाकाल सेवा दल द्वारा यूपी टावर के सामने यात्रा में आए राम हनुमान भक्तों के लिए फल ठंडा पानी शरबत इत्यादि का प्रबंध करवाया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे इन्द्र भूषण सिंह आलोक के नामांकन की वैद्यता पर पैक्स के अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने जताई आपत्ति, रद्द किये जाने की मांग की


मुजफ्फरपुर : सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे इन्द्र भूषण सिंह आलोक के नामांकन की वैद्यता पर मोहम्मदपुर मुबारक पैक्स के अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने आपत्ति जताते हुए नामांकन को रद्द किये जाने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि नियमानुकूल इन्द्रभूषण सिंह आलोक की दावेदारी रद्द होनी चाहिए। क्योंकि चुनाव प्राधिकार के निदेश के विपरीत अपने नामांकन-पत्र में उन्होंने न सिर्फ विशेष निगरानी के न्यायालय में विचारधीन मामला कांड 3 / 2012 को छुपाया है बल्कि उनके खिलाफ विचाराधीन हरिजन ऐक्ट मामला 351 / 2018 के संदर्भ में भी किसी तरह का उल्लेख नहीं किया है। 

पैक्स अध्यक्ष श्री शर्मा का दावा है कि नामांकन के उपरांत स्क्रूटनी के समय जब उन्होंने साक्ष्य के साथ आपत्ति प्रस्तुत किया तो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदा० पूर्वी ने आपत्ति लेने से इन्कार कर दिया। ऐसे में चुनाव के निष्पक्षता पर श्री शर्मा ने संदेह व्यक्त किया है।

वही उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे चंदेश्वर चौधरी के खिलाफ किशनपुर बलौर कुढ़नी के पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने आरोप लगाया है कि श्री चौधरी ने जिस पैक्स समिति की तरफ से नामांकन दिया है वह डिफॉल्टर है। जबकि नियमानुसार, जो समिति डिफॉल्टर है उसके अध्यक्ष किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के लिए वैद्य नहीं है। ऐसे में पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने उनके नामाकंन की वैद्यता पर सवाल खड़ा करते हुए अविलंब जाँच कर उनकी चुनावी दावेदारी रद्द करने की माँग की है।

निदेशक प्रोफेशनल पद पर चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह के पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष नितिन कुमार ने आरोप लगाया कि गोदाम निर्माण मद 700000/- का बकाया बताया गया है ऐसे में किनारू पैक्स समिति डिफाल्टर घोषित है। इसके बावजूद रमेश सिंह का नामांकन स्वीकृत किया गया है जबकि नियमानुसार जिस समिति पर किसी तरह का बकाया है उसके अध्यक्ष किसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकते है। 

मौके पर उपस्थित पैक्स सदस्य सत्येन्द्र सिंह ने सामान्य निदेशक पद पर चुनाव लड़ रहे नवीन कुमार की पैक्स समिति को डिफॉल्टर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के दफ्तर का चक्कर काट रहे है लेकिन उनके आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाने वाले सभी पैक्स सदस्यों ने प्राधिकार से इस संबंध में सख्त कारवाई करने की माँग की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पहले इथेनॉल प्लांट का होगा शुभारंभ, 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिले के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन छह अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। सीएम मोतीपुर के मुरारपुर स्थित इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के अलावा बेला औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे बैग कलस्टर के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ रविवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र और मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से दोनों जगह हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की गई। बेला व मोतीपुर के मुरारपुर में हेलीपैड बनाया गया है। सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर बेला और मोतीपुर में तैयारी शुरू है। अबतक दोनों जगहों पर कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है।

भारत ऊर्जा कंपनी की निदेशक कोमल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री- ने निर्माण कार्य के दौरान भी फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वे इसका उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उद्योग मंत्री समीर महासेठ, आईटी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, सांसद वीणा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।

मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है. जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।

मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ग्रह दशा सुधारने के नाम पर सास-बहू से ठगी, साधु के वेश में घर में घुसे 3 ठग 2 लाख के आभूषण लेकर हुए फरार

मुजफ्फरपुर : साधु के वेश में घर में घुसकर महिलाओं पर केमिकल छिड़ककर बेहोश करने के बाद लूटपाट करने वाले अपराधियों का गिरोह शहर में सक्रिय है। इस गिरोह ने शनिवार देर शाम में नगर थाना के पुरानी गुदरी में खिलौना व्यवसायी संतोष कुमार के घर में चार लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली है। उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है। 

बता दें पहले भी साधु के वेश में सड़कों पर महिलाओं को झांसा देकर गहने उड़ाने के कई घटनाएं हो चुकी हैं।

पीड़ित संतोष ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह इस्लामपुर मंडी में खिलौने की दुकान पर था। घर पर मां केसरी देवी और पत्नी पूजा कुमारी थी। अचानक तीन साधु घर में घुसे और हवन के लिए चंदा मांगने लगे। इसी क्रम में एक साधु ने सरसों और चावल मां और पत्नी पर फेंका। आशंका है कि सरसों और चावल में नशीला केमिकल मिला था। इस कारण पत्नी व मां पर बेहोशी छा गई। दोनों बेहोश हो गई तब साधु के वेश में आए बदमाशों ने पेटी खोलकर तमाम गहने चोरी कर लिए। 

संतोष ने बताया कि उसकी शादी एक माह पहले ही हुई है। पत्नी पूजा को शादी में मिले तमाम गहने चोर ले गए। इसके अलावा मां का पुराना गहना भी था। उसे भी चोर ले गए। दोनों साह- बहू का करीब चार लाख रुपये के गहना था। 

संतोष ने बताया कि जब वह दुकान से रात में 10 बजे घर आया तो पत्नी व मां सोई हुई थी। संतोष ने जगाया, लेकिन पत्नी नहीं जगी। उसे लगा कि वह थक गई है। रात भर बेहोश रही घर की दोनों महिलाएं ,फर्श पर बिखरे सामान देखकर उसे लगा कि पत्नी ने कुछ तलाश किया होगा। उसने किचेन से खुद खाना लेकर खाया और सो गया। रविवार सुबह जब सास-बहू को होश आया तो दोनों ने संतोष को पूरी कहानी बताई। तब पेटी बक्शा चेक किया गया तो पता चला कि घर का सारा गहना चोरी हो चुका है। 

नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विश्व ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को दी गई ऑटिज्म की पहचान करने की जानकारी

मुजफ्फरपुर : P.W.D. संघ मुजफ्फरपुर जिला के प्रधान कार्यालय तथा रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति (सफल विशेष विद्यालय) रेलवे गुमटी नंबर-8 से उत्तर मलंग स्थान , सुस्ता, रामदयालु , हाजीपुर-पटना रोड मुजफ्फरपुर में रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस का आयोजन किया गयाI I 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कियाI इससे पूर्व सफल विशेष विद्यालय की निदेशक उषा कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला से कियाI स्वागत गान लोक गायिका दीपमाला द्वारा प्रस्तुत किया गयाI। वहीं इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों को ऑटिज्म ग्रसित बच्चों से परिचित कराया गयाI

इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उन्हें बहुत हद तक बेहतर किया जा सकता है I ऑटिज्म एक डिस्ऑर्डर है जिसमें इंसान आत्मकेंद्रित हो जाता है और समाज से अलग थलग रहना पसंद करता हैI 

विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरोग चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चे अपनी भावना को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, एक ही चीज पर इनका दिमाग स्थिर हो जाता है I 

मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव कुमार, श्री विश्वनाथ प्रसाद, श्री माधवेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे I मंच संचालन अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने किया। मौके पर फ्यूज बल्ब को दिव्यांग द्वारा ठीक करने का कार्य कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सफल विशेष विद्यालय में संस्कृतिक मंच की शुरुआत का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया I 

मौके पर पीडब्ल्यूडी संघ मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष :- श्री विश्वास राज , सचिव - शांति मुकुल शर्मा , मीना देवी , शशि रंजन कुमार , साहिबगंज प्रखंड - से जितेंद्र कुमार राय , राजेश कुमार , मोतीपुर प्रखंड से राजेश कुमार ,पारू प्रखंड से रामजीवन शाह , कांटी प्रखंड PWD टीम , बांद्रा प्रखंड से विभा कुमारी , कंचन कुमारी , फुल जहां खातून , मुसहरी प्रखंड से सोनू कुमार ,राजकुमार ,अन्य सभी 16 प्रखंड से पीडब्ल्यूडी संघ के सदस्य सहीत दिव्यांगजन के अभिभावक सभी 100 से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

 रोहन आर्यन पूरी टीम के साथ मौजूद रहें जो दिव्यांग जनों को डांस प्रोग्राम सिखाने का कार्य करते आ रहे हैं यह कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने कियाI

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला

मुजफ्फरपुर: राहुल गांधी पर हुए कारवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश के हर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के पारू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कर मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार सिंह प्रदेश प्रतिनिधि ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए।