अंतराष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिला सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह 
दिनांक 04.03.2023 से दिनांक – 11.03.2023) दिवस के अवसर पर डी०आर० डी० ए०, रचना भवन, किशनगंज में महिला विशेष पर महिला सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
रचना भवन में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगाण के साथ किया गया तत्पश्चात नालसा की थीम सॉंग व राष्ट्रीय महिला आयोग की विडियो को भी कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने महिला से संबंधित कई कानूनों पर जानकारी दिए साथ ही कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं कामयाबी और सफलता की परचम लहरा रही हैं, जो सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव का परिणाम है। उन्होंने बेटों की तरह बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिनियुक्त अधिवक्ता श्रीमती फरजाना बेगम एवं पैनल अधिवक्त श्रीमती अर्चना ने भी महिला से संबंधित कानून पर रचना भवन में उपस्थित महिलाओं के साथ चर्चा किए।
इस कार्यक्रम में मौजूद पैनल अधिवक्तागण श्रीमती रचना कुमारी, श्रीमती मोनिका प्रसाद, श्रीमती श्वेता कुमरी, श्रीमती प्रियंका कुमारी वर्मा सहित शिक्षिका श्रीमती कुमारी गुड्डी, अवसर पर मधु श्रधा, प्रिया हलदर तथा अन्य शिक्षिकागण के साथ साथ आँगनबाड़ी सेवाकाओं व आशा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी ओर से महिला सशक्तिकरण के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।
उक्त कार्यक्रम का उदघाटन श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्तागण, शिक्षिकागण, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की ओर से “जानें : महिला से संबंधित कानून” की बुकलेट व नालसा की विभिन्न योजनाओं, मध्यस्थता केंद सुलभ एवं सस्ता न्याय, मौलिक कर्तव्य एवं मूल अधिकार, विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य, निः शुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त करने के पात्र व्यक्ति आदि के संबंध में जागरूकता हेतु पम्पलेट भी वितरित किए गए |
अंत में कार्यक्रम का समापान धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
किशनगंज से शबनम खान






Mar 10 2023, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k