/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईचागढ़ : प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का भाजपाइयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, लोकसभा फतह करने की बनाई जा रही पृष्ठभूमि saraikela
ईचागढ़ : प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का भाजपाइयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, लोकसभा फतह करने की बनाई जा रही पृष्ठभूमि

सरायकेला : - आगामी लोकसभा चुनाव फतह करने को लेकर भाजपाइयों द्वारा पृष्ठभूमि तैयार किया जा रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार भी रेस में आ गए हैं। लोकसभा टिकट के दावेदारों के रेस में आने पर पुराने भाजपाई भी सक्रिय हो गए हैं।

आज भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का ईचागढ़ विधानसभा में आगमन हुआ। जहां विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती रांगामाटी में जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रदीप वर्मा का स्वागत किया। इसके बाद चांडिल स्थित सांसद कार्यालय पहुंचे। यहां पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदीप वर्मा का स्वागत किया। वहीं, सांसद कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की समीक्षा बैठक हुई।

भाजपा के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे प्रदीप वर्मा, निर्वाचित सांसद से ज्यादा मिल रही तवज्जों

भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। साल भर पहले से अचानक प्रदीप वर्मा सक्रिय हो गए हैं और अब भाजपा कार्यकर्ताओं के जुबां पर उनका नाम है। ईचागढ़ विधानसभा में भाजपाइयों का एक खेमा प्रदीप वर्मा के आवभगत में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यहां तक की वर्तमान निर्वाचित सांसद संजय सेठ से ज्यादा प्रदीप वर्मा को तवज्जों दी जा रही हैं। बताया जाता है कि बीते दुर्गा पूजा में भले ही प्रदीप वर्मा ईचागढ़ विधानसभा के पूजा पंडालों के भ्रमण करने नहीं आए थे लेकिन कई पूजा पंडालों में प्रदीप वर्मा की ओर से चंदा स्वरूप सहयोग राशि भेजी गई थी। वहीं, विभिन्न चौक चौराहे पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाओं वाली होर्डिंग्स भी लगाए गए थे। हाल ही में प्रदीप वर्मा के सुपुत्र के विवाह समारोह में क्षेत्र के भाजपाइयों तथा मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया था।

प्रदीप वर्मा के इस तरह के सक्रियता से भाजपाइयों के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जोरों पर चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदीप वर्मा को टिकट मिलना तय है।

चांडिल : वाहन से डीजल चोरी का प्रयास, स्थानीय लोगों को देख कार छोड़कर भागे चोर

सरायकेला : - जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना अंतर्गत सिंहभूम कॉलेज मोड़ के समीप आज सुबह - भौर को अज्ञात चोरों द्वारा स्थानीय लोगो का खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था।

आहट सुनाई देने पर जब स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तो चोर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि मारुति 800 कार से चार - पांच लोग चोरी करने के लिए चांडिल आया था। वहां चांडिल के कॉलेज मोड़ स्थित गैराज में मरम्मत के लिए बड़े वाहन खड़े रहते हैं, उन वाहनों के टंकी में पाइप डालकर डीजल चोरी किया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था। इस दौरान चोरों ने अपना कार छोड़कर फरार हो गया।

मामले की सूचना मिलने पर चांडिल थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की है। वहीं, पुलिस ने उक्त कार को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त कार से कुछ कागजात और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। कार जमशेदपुर का है। वहीं, चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं। उक्त कार गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से होकर सुबह तीन बजे चांडिल की ओर आई थी।

बता दें कि रात के अंधेरे में आए दिन वाहनों से डीजल चोरी हो रही हैं। नेशनल हाईवे पर खड़ी वाहनों से चोरों द्वारा डीजल चोरी कर उसे मार्केट में कम दाम पर बेचा जाता है। कई बार तो चोर वाहनों की टंकी को ही खाली कर देते हैं। हालांकि, दूसरे राज्य के वाहन चालक होने के कारण वह पुलिस को लिखित शिकायत नहीं कर पाते हैं। वाहन चालक थाना और कोर्ट के चक्कर काटने से छुटकारा पाने के लिए लिखित शिकायत नहीं करते हैं। फिलहाल कुछ दिनों से चोरी की घटना बंद थी, लेकिन इस घटना के बाद माना जा रहा है कि क्षेत्र में फिर से चोर सक्रिय हो गया है।

इधर, चांडिल के स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। वहीं, खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत कराने को कहा जा रहा है।

उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट द्वारा किया जानवरों के वैक्सिनेशन को लेकर समीक्षा,दिया आवश्यक निर्देश


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले भर में जानवरों का किए जा रहे वैक्सीनेशन एवं टैगिंग का समीक्षा किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से अब तक हुए जानवरों का वैक्सीनेशन एवं टैगिंग से संबंधित जानकारी लिया। उपायुक्त ने वर्तमान में हुए कम वैक्सीनेशन एवं टैगिंग को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 फरवरी तक जानवरों के वैक्सीनेशन एवं टैगिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। 

उन्होंने राज्य भर में अब तक हुए एवरेज वैक्सीनेशन एवं टैगिंग के दर पर जिले के भी जानवरों यथा गाय, भैंस एवं 4 माह से ऊपर के बछड़ा का वैक्सीनेशन एवं टैगिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्य में सहयोग के लिए SHG की दीदियों को भी ट्रेनिंग देने को कहा जिससे जानवरों के वैक्सीनेशन एवं टैगिंग कार्य में तेजी लाई जा सके। 

साथ हीं विभाग के पास मौजूद 50 वैक्सीनेशन कैरियर का पूर्णतयः उपयोग करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला पशु शल्य चिकित्सक, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा।


सरायकेला : समाहरनालाय सभागार मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों का समीक्षा किया। इस दौरान कार्यलक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल श्री रंजीत ठाकुर एवं विभिन्न योजना अंतर्गत कार्यरत समवेदक / प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र मे एमवीएस, एसवीएस प्लस, एचवीएस, क्लस्टर एचवीएस, क्लस्टर एसबीएस अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति का क्रमवार समीक्षा कर सभी सम्बन्धित संवेदको को कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे योजनाएं जो प्रारंभ होने की स्थिति में है का जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करते हुए फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्रारम्भ करे ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी वर्ष 2024 तक हर घर नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखी है। योजना को निर्धारित समयावधी मे पूर्ण कर सरकार के उदेश्य को पूर्ण करने मे प्रशासन का सहयोग करे। 

इस दौरान संवेदको ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्य के दौरान हो रही समस्याओं से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने सभी समवेड़को को स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थानीय समिति की देख रेख में कार्य संचालित करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का जिले के सक्षम पदाधिकारी निरीक्षण कर योजना की कार्य प्रगति का जायजा लेंगे ताकि योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा सके। अतः सभी संवेदक अति संवेदनशील होकर कार्य करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया ,निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सामुदायिक भवन परिसर में निर्माणाधीन ने ईवीएम वेयरहाउस भवन का उपायुक्त ने निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तला पर जा विभिन्न कमरों हॉल, शौचालय की तैयारी का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कहा कि काम गुणवता पूर्ण साथ हो निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो यह सुनिश्चित करे।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर, SMPO नंदन उपाध्याय तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।

उपलब्धि हिंदी शॉर्ट फिल्म "रानी" विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में हुआ नॉमिनेट


फिल्म "रानी" कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होनेवाली झारखंड का प्रथम सिनेमा 

सरायकेला : झारखंड के कोल्हान के माटी में विभिन्न लोकेशन पर व दिल्ली में मां मनसा फिल्म्स के बैनर तले निर्माण की गई सत्य घटना पर आधारित हिंदी शॉर्ट फिल्म "रानी - एन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एवरी रूरल गर्ल" फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध "कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023" में नॉमिनेशन हुआ। यह झारखंड में फिल्मांकन की गई प्रथम सिनेमा है जो कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नामांकन हुआ।

इसके पुर्व 2018 में झारखंड में आयोजित प्रथम अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। फिल्म की कहानी झारखंड के भोली भाली आदिवासी युवतियों के शोषण पर आधारित है। गरीब युवतियां रूपए रोजगार के उम्मीद में बड़े शहरों पर जाती है। जिसमें से काफी संख्या में युवतियां मानव तस्करी के शिकार हो जाती है। अनेक युवतियां दलालों के चंगुल में फंस कर बेच दिया जाता है और उनके साथ अमानवीय कृत्य होती है।

कुछ युवतियां तो जान बचाकर भाग जाती है और अनेक पीड़ित युवतियां चाहकर भी इस दलदल से बाहर निकल नहीं पाती है। फिल्म में मुंबई, कोलकाता, जमशेदपुर, चांडिल व रघुनाथपुर के कलाकारों ने किरदार निभाया है। मुख्य भूमिका चांडिल के दिवंगत महावीर गोराई, मुंबई के ज्योतिका सिंह व जमशेदपुर के फुरकान खान ने निभाई है। 

फिल्म निर्माण में सहयोगी शिक्षाविद डा0 जी पी रजवार व जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक समाजसेवी हरेलाल महतो है। फिल्म के निर्माता चांडिल के सुधीर गोराई व धरणीधर सिंह मुंडा, निर्देशक संजय गोराई, लेखक मुंबई के सिराज अहमद है। डीओपी मुंबई के बिनोद विश्वकर्मा व दिलीप पावर है। फिल्म का संपादन मुंबई में राजेंद्र भट्ट ने किया है। प्रॉडक्शन टीम में बेनुधर महतो, कमलेश महतो, रामकृष्ण महतो, अमलेश महतो, विश्वरुप पांडा, बबलु सिंह, दिगंबर सिंह सरदार, अरुण सिंह सरदार, रविंद्र नाथ महतो, समीर तंतुबाई आदि है।

चांडिल : सड़क सुरक्षा की बैठक में थाना प्रभारियों व चालकों को दी गई First Aid चिकित्सा प्रशिक्षण


सरायकेला : -जिले के चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ संजय सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हुई। उक्त बैठक में बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में चांडिल अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी, एएसआई, पुलिस वाहन के चालक शामिल थे। 

वहीं, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो तथा चांडिल अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शेखर हांसदा भी मौजूद थे। इस दौरान सड़क सुरक्षा में बेहतरी के लिए चर्चा की गई। एसडीपीओ संजय सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए राहगीरों और वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों, एएसआई तथा चालकों को First Aid चिकित्सा प्रशिक्षण दिया गया। 

चांडिल सामुदायिक हॉस्पिटल के डॉक्टर शेखर हांसदा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें घायलों को तत्काल इलाज की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलने पर उनकी जान बचने की संभावना अधिक बढ़ जाती हैं। इसलिए घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था अतिशीघ्र करनी चाहिए, उसके बाद विलंब किए बिना नजदीकी अस्पताल अथवा क्लीनिक में ले जाएं। 

एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। समय समय पर हेलमेट और सीट बेल्ट जांच की जा रही हैं। इसके बावजूद दुर्घटनाओं में तत्काल घायलों को प्राथमिक इलाज मिले, इसके लिए थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को डॉक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति घायलों की मदद कर सकते हैं।

घायलों को अस्पताल ले जाएं। मदद करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अब से सभी थानों के वाहनों में First Aid Box उपलब्ध होंगे, जिससे सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं के घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्री बस को उपविकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया


सरायकेला : -समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के 25 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ ले जा रही तीर्थ यात्री बस को उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार की यह योजना उन गरीबों की धार्मिक भावनाओं को तृप्त करने के लिए है जो आर्थिक अभाव से देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से वंचित हैं। उन्होंने सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की। 

वही अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार ने कहा की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जियारत करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने यात्रियों से विश्व शांति के लिए ख्वाजा के दरबार में प्रार्थना करने की अपील की। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 25 दर्शनार्थी आज सरायकेला समाहरणालय से रांची के लिए रवाना हुए। 

यह टीम रांची से आगरा के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होगी। अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी का दौरा कर 21 फरवरी को सरायकेला लौटेगी।

कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला खेल विभाग से रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहाड़ी, कुशो मिंज, भूटान स्वांशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

सरायकेला:विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक कंपनी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक,मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियां

सरायकेला :- जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग के गोपीनाथपुर शेन इंटरनेशनल स्कूल से आगे कांड्रा से सरायकेला जाने के क्रम में सड़क से दायीं और विश्वनाथ इंटरप्राइजेज पलास्टिक कंपनी में देर रात आग लग गई। 

देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की काफी लपटें तेज हो गई. तब तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया।

हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए. स्थानीय ग्रामीणों ने कांड्रा थाना को सुचना दी कांड्रा थाना घटनास्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी सूचना मिलने पर आदित्यपुर फायर ब्रिगेड और आधुनिक पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.

हज़ारीबाग: महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का l कार्य हुआ प्रारंभ

हज़ारीबाग: सदर विधायक और डीटीओ सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा करके और ईंट जोड़ाई कराकर किया निर्माण की शुरुआत ।

मंगलवार को महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव, हजारीबाग के मंदिर नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया। मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना योगदान दिया। 

इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।

इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेगें। आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा। यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है। इस मंदिर के नव निर्माण होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा ।

मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी, सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप, राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।