/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यालय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग। saraikela
बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यालय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग।


बुंडू :- आज बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यलय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग बुलाई गयी है। क्राइम मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवेदनशील मामलों में किन किन बिंदुओं पर अनुसंधान करना है। 

साथ ही कितने मामले थाने में आये यदि कोई विधि व्यवस्था से संबंधित मामला आया हो तो उन सभी मामलों पर यथासंभव कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपराधी संबंधी और, नक्सली के मामलों में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। 

बुंडू अनुमंडलीय इलाके के सभी थाना क्षेत्र संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके हैं ऐसे में नक्सलियों के भ्रमणशील स्थलों की सटीक सूचना तथा गाँजा और अवैध अफीम के कारोबारियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। 

वहीं आपराधिक गतिविधियों में शामिल वैसे अपराधी जो हाल के दिनों में जेल से बाहर आये हों उनपर सर्विलांस के आधार पर नजर बनाए रखना ताकि किसी तरह के बड़े आपराधिक घटनाओं में इजाफा न हो सारे अनुमंडल के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर सरायकेला मे आयोजित किया गया रोजगार शिविर


सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की जॉब कैम्प में श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटिड के अधिकारी द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से ट्रेनी के पद पर कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 

15,905 रुपये सीटीसी प्रतिमाह का वेतन भुगतान किया जाएगा।

 साथ ही उन्हें मुफ्त अल्पाहार एवं बस की सुविधा सहित पीएफ, ईएसआईसी, मेडिक्लेम एवं इंसेंटिव की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला खरसावाँ के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

शिविर में जिला नियोजनालय के संबंधित कर्मियों सहित श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स के एचआर मैनेजर श्री अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

भाजपा द्वारा नीमडीह पश्चिम मंडल के मंडल कार्यसमिति सह डाटा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन


सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी नीमडीह पश्चिम मंडल में मंडल कार्यसमिति सह डाटा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान बजट पर विस्तृत चर्चा किया गया। 

इस कार्यक्रम के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने संगठन पर विस्तृत चर्चा किया। जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो जी ने बजट पर विस्तृत चर्चा किया। जिला आईटी सेल सह प्रभारी सुमन मुखर्जी ने डाटा प्रबंधन पर विशेष जानकारी साझा किया। 

इस बैठक में दिशा कमेटी के सदस्य बलराम महतो, दमयंती सिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, मकर महतो, दीपक देव महतो, समीर मंडल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चिनिवास महतो ने किया।

नीमडीह थाना प्रभारी ने दी स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा एवं काननू की जानकारी


सरायकेला : नीमडीह थाना अंतर्गत प्लस टु हाई स्कूल रघुनाथपुर एवं मॉडल स्कूल रघुनाथपुर के बच्चों के बीच सोमवार को नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सड़क सुरक्षा एवं अन्य विभिन्न काननू की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। 

साथ ही उन्होंने उक्त सभी जानकारी को अपने परिजनों को बताने एवं वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने हेतु अपने अभिभावकों को बताने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सराईकेला: मंजू उरांव बने लेपाटांड लैम्पस के अध्यक्ष


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड लैम्पस परिसर में सोमवार को अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। जिसमें कुल दो प्रत्याशी भाग लिया मंजु उरांव एवं सिधु सिहं मुंडा।

 जिसमे मंजु उरांव को कुल 59 वोट मिले ओर सिधु सिहं मुंडा को 36 वोट मिले। मंजु उरांव कुल 23 वोट से चुनाव जीतकर लैम्पस के अध्यक्ष बने। 

इस अवसर पर ईचागढ़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार रजक, निर्वाचन पदाधिकारी मणिकांत सिंह, सत्येंद्र प्रजापति, मनोज कुमार सिन्हा, मेनेजर शिशिर प्रामाणिक, सदस्य पशुपति बागची आदि उपस्थित थे।

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने ईचागढ़ क्षेत्र में किया 15 एकड़ में लगे अफीम खेती को नष्ट


सरायकेला : जिला के चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रोहड़ाडीह, बीरडीह, पाटपुर व कांदरबेड़ा आदि जगहों में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर करीब 15 एकड़ में लगे अवैध लहलहाते अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।

 डीएसपी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्रों में अफीम की खेती की जाने की सूचना मिली थी। उस आधार पर पुलिस निरीक्षक चांडिल, थाना प्रभारी ईचागढ़, सेट एवं आईआरबी व सशस्त्र बल के साथ उक्त क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें करीब 15 एकड़ जमीन में विभिन्न टुकड़ों में खेती किया हुआ अफीम के फसल को नष्ट कर दिया गया। 

उन्होंने कहा अवैध अफीम की खेती करने वाले तथा इसके संरक्षण देने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व पुलिस के जवान शामिल थे।

निजी क्षेत्र मे स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


सरायकेला :- आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर स्थित सभाकक्ष में माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए नियोजन नीति 2021 एवं नियमावली 2022 के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की। कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से नियमावली से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त नियमावली के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर भी बिंदुवार चर्चा की गई।

कार्यक्रम को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने संबोधित कर जिले मे स्थित विभिन्न उद्यमी, संगठनों एवं औद्योगिक इकाइयों से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा वैसे संस्थान जिन्होंने अबतक सरकार के पोर्टल पर निबंधन नहीं कराए हैं, वे आगामी 28 फ़रवरी 2023 तक सक्षम अधिकारियों के समक्ष नियोजन करा ले। उन्होंने कहा कि सभी नियोजकों को स्थानीय उम्मीदवारों से रिक्तियों को भरना होगा। यदि उच्च कौशल युक्त मानव बल की आवश्यकता है तो उस अनुरूप सरकार के द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर मानव बल उपलब्ध कराया जाएगा।

 साथ ही अधिनियम के दायरे में आने वाले नियोजकों को पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया। ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। उपायुक्त ने नियोजकों को बताया कि अधिनियम सह नियम के लागू होने के बाद राज्य के सभी प्रत्येक नियोक्ता चालीस हजार रुपये से अधिक तक सफल मासिक वेतन या मजदूरी वाले ऐसे पदों जो अधिसूचित होने की तिथि को रिक्त हो एवं उसके उपरान्त उत्पन्न कुल रिक्ति का 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित किया जाना अनिवार्य है। 

यह अधिनियम 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का नियोजन करने वाला कोई व्यक्ति अथवा संस्था पर लागू होगी। प्रत्येक नियोक्ता द्वारा स्वयं का अभिहित पोर्टल पर निबंधन स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन नियम 2022 की अधिसूचना के 30 दिनों के अंदर करना होगा।

कार्यक्रम को खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंदर कुमार अग्रवाल, ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने सम्बोधित कर नियोजन नीति एवं नियमावली के बारे में अपने अपने मंतव्य साझा कर सरकार की सोच को धरातल पर लाते हुए नियोजन नीति एवं नियमावली के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कही।

अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री चम्पई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा इस कार्यशाला में उद्यमियों के समक्ष सरकार बड़े उम्मीद के साथ आयी है, क्योंकि सरकार के इस नीति को सफल बनाने में यहां के उद्यमियों की भूमिका बेहद अहम है. मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा की राज्य खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है. सरकार यहां के युवाओं का पलायन रोकने के लिए कृतसंकल्पित है। 

 इसी सोच के साथ सरकार राज्य के निजी क्षेत्र के संस्थानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को 40 हजार वेतन तक नियोजित करना चाहती है। उन्होंने कहा राज्य विकसित तभी हो सकेगा जब यहां के उद्यमी सहयोग करेंगे। यहां के आदिवासी ईमानदार हैं, भूखे रह जाएंगे मगर भीख नहीं मांगेंगे।युवा मुख्यमंत्री यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के सोच के साथ इस नीति को लागू कराना चाहते हैं।

 उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासियों मूलवासियों को मूलभूत जरूरी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से इस नीति को लागू करना जरूरी है। जिसमें यहां के उद्यमियों का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य तभी विकसित कहलायेगा जब हर हाथ में रोजगार होगा।

 कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, श्रम अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के अलावा जिले के तमाम उद्यमी संगठनों एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र में खास समुदाय के युवक द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पणी के बाद विवाद बढा,पुलिस ने की लाठीचार्ज

रविवार देर रात जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत कालिकानगर बस्ती में खास समुदाय के युवक द्वारा पति संग जा रही स्कूटी सवार महिला पर अभद्र टिप्पणी के बाद मामला बिगड़ गया. 

महिला सहित बीच- बचाव करने आयी अन्य युवतियों पर फब्तियां कसी गयी और कपड़े फाड़े गए, जिसके बाद तनाव बढ़ गया. इस संबंध में महिला द्वारा पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाई नहीं हुई तब भाजपाइयों ने मोर्चा संभाला.

 मगर यहां भी विवाद थमने के बजाय मामला बिगड़ गया. पुलिस ने अपना आपा खो दिया और भाजपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में भाजयुमो मंडल महामंत्री दीपक तिवारी गौरव राय घायल हो गए. जानकारी मिलने पर भाजपा के विनोद राय समेत अन्य लोग उलीडीह थाना पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की.

 दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है. इधर सोमवार को लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने उलीडीह थाने में तालाबंदी कर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

सरायकेला :जमीन विवाद में भतीजा ने अपनी चाची को रड और गैंता से माकर कर दिया हत्या,हत्यारा गिरफ्तार*


सरायकेला :-सरायकेला थाना अंतर्गत पटाहेंसल गांव में 55 वर्षीय वृद्धा झिंगी दोंगो को अपने भतीजा शिवा दोगों ने साबल से प्रहार कर हत्या कर दी ।घटना रात 3:00 बजे के आसपास की है।

घटना के दौरान शोरगुल सुनकर घर के अन्य सदस्य जागे और बीच बचाव में आए तो आरोपी शिवा ने उन पर भी सावल और इंट पत्थर से हमला किया। जिसके कारण मृतक झिंगी दोंगो के पति विश्वनाथ भी गंभीर रूप से घायल जीवी थाना प्रभारी नीतीश कुमार पटाहेंसल गांव पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शिवा दोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है

पप्पू सरदार* को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक 'डिवोशनल फैनस्केप्स' में प्रमुखता से जगह मिली

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला निवासी जमशेदपुर निवासी माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक 'डिवोशनल फैनस्केप्स' में प्रमुखता से जगह मिली है। ख्यातिप्राप्त लेखिका शालिनी कक्कड़ ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को दर्शाने वाली अपनी इस नयी पुस्तक में बेबाकी से भारत की कई हस्तियों को जगह दी है। 

इस पुस्तक में यह बताने 

का प्रयास किया गया है कि किस तरह कोई फैन दीवानगी की हद पार करते हुए किसी की पूजा करते हुए उसे देवता का स्थान दे देता है।सोमवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में किताब को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर टीआरआई के निदेशक रनेंद्र, टीवी कलाकार मुरारीलाल, फिल्म समीक्षक डॉ राजश्री जयंती समेत अन्य लोग मौजूद थे।किताब की लेखिका शालिनी कक्कड कहती हैं कि यह पुस्तक भक्तिमय प्रशंसक पप्पू सरदार पर केंद्रित है, जिन्होंने टाटानगर में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित के लिए एक मंदिर बना दिया है। एक बॉलीवुड स्टार के लिए इस तरह मंदिर बनाने पर मैं समकालीन भारत में हिंदू मंदिर की पुनर्कल्पना पर सवाल उठा रही हूं। मैं सवाल उठा रही हूं मंदिर के दृश्यों, उसकी संरचना, स्थान विशेष यानी मंदिर और कार्यस्थल यानी पूजा स्थल पर कि कैसे पप्पू सरदार को अपनी बनायी प्रथाओं के साथ इस तरह की भक्ति करने की अनुमति कैसे मिल जाती है और वह हिंदू देवी दुर्गा के रूप में एक फिल्म स्टार की पूजा करने लगते हैं।

वहीं, माधुरी दीक्षित के वन मैन फैन क्लब पप्पू सरदार ने किताब की सफलता का जश्न मनाते हैं। पप्पू कहते हैं कि वह उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए उनके जुनून में उनका साथ दिया। वह उन भक्त प्रशंसकों में से एक होने को लेकर रोमांचित हैं कि इस कारण उन्हें पहचान मिली है। पप्पू-माधुरी कहानी को बेस्टसेलर में जगह मिली है। 423 पृष्ठ की यह पुस्तक लेक्सिंगटन बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है और यह डिजिटल प्रारूप में भी उपलब्ध है।

संस्करण अमेज़न पर उपलब्ध है। पप्पू सरदार ने यह भी कहा कि पुस्तक प्रकाशक से प्राप्त रॉयल्टी का उपयोग सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।