/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित प्रदर्शनी का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन lucknow
जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित प्रदर्शनी का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन


लखनऊ। 2023 तक होटल सेंट्रम, सुशान्त गोल्ड सिटी, लखनऊ में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का उदघाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया।प्रदर्शनी में डिजिटल इण्डिया की झलक दिखाई गई है।

इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, टेलीकाम, जनजातीय मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय सहित भारत सरकार के अन्य विभागों एवं संस्थानों के प्रदर्शनीे स्टाल लगाये गये है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, पर्यटन एवं संस्कृति, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाये गये है।

वही निजी सस्थाओं द्वारा भी अपने डिजिटल स्टाल लगाये गये है। मापल्स इण्डिया द्वारा लोकेशन स्पेशल, जिसके माध्यम से लोकेशन प्राप्त की जाती है। सिविल-20 जो स्वयं सेवी संस्थाओं के क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त कर शासन को मुहैया कराता है। मिलेन्दराज द्वारा निर्मित खेती ड्रोन जो 3 फिट की गहरायी तक उर्बरकता की जानकारी मुहैया कराता है। माइटी द्वारा डिजिटल एक्सपीरियन्स सेंटर, जिसमें डिजिटल प्लेटफाम्र्स के द्वारा मानवीय अनुभवों को साझा किया जाता है।

शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने सभी स्टालों पर जाकर बारीकी से अवलोकन किया तथा स्टाल संचालकों से विस्तार से उनके स्टाल से संबंधित जानकारी एवं अनुभव भी प्राप्त किया।

इस दौरान उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा परिषद डा मुकुल चतुर्वेदी व यूपी डेस्कों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांग बच्चो के द्वारा बनाये गए सामानों की प्रशंसा


लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित संस्थाओं, यूनिवर्सिटी का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए बेकार के सामानों से कुछ क्रिएटिव और उपयोगी वस्तुएं बनाई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रशंसा स्टाल में आने वाले लोगों के द्वारा की गई।

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्टाल में लगाई प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने

दिव्यांग बच्चों की हौशला अफजाई करते हुए उनके द्वारा बनाये गए सामानों की बधाई दी। स्टाल मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यकलापों की जानकारी प्रदान की गई। विभागीय संस्थाओं के अंतर्गत राजकीय संकेत विद्यालय मोहान रोड लखनऊ, स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज एवं बचपन डे केयर सेंटर लखनऊ के द्वारा स्टाल लगाए गए।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना कोकलियर इंप्लांट्स सर्जरी की बचपन डे केयर सेंटर लखनऊ द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

राजकीय संकेत विद्यालय के छात्रों द्वारा निष्क्रिय वस्तुओं से बनाए गए सामान को प्रदर्शित किया गया। स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को पाठ पाठन एवं खेलकूद में आने वाली सामग्री का प्रदर्शन किया गया। दृष्टिबाधित छात्र सुंदरम द्वारा ब्रेल लिपि में रामचरितमानस को पढ़कर सुनाया गया एवं विभिन्न प्रकार के गीत गाकर सुनाए गए जोकि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें दिव्यांग पुनर्वास के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं यथा कृत्रिम पैर, कॉस्मेटिक हाथ, स्प्लिंट तथा कैलिपर आदि तथा अनुसंधान के बारे में आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त स्टाल में कंप्यूटराइज थ्री डी फुट स्कैनर के द्वारा आगंतुकों का फुट प्रेशर मैपिंग करते हुए स्वास्थ्य वर्धक जानकारी दी गई। यह मशीन डायबिटीज तथा स्पोर्ट्स इंजरी जैसी बीमारियों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा लगाए गए स्टॉल पर अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सत्य प्रकाश पटेल सहित विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने लगाए गए स्टाल को सराहा।

सपा नेता आजम खां और उनके बेटे को कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए किस मामले में


लखनऊ/ रामपुर। समाजवादी पार्टी नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला खां को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें साल 2008 के एक केस में दोषी करार दिया है। यह मामला सपा नेता आजम खां उनके बेटे अब्दुल्ला और अन्य सपाइयों के खिलाफ 29 जनवरी 2008 में दर्ज कराया गया था। छजलैट पुलिस ने 29 जनवरी 2008 को सपा के पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खां की कार को चेकिंग के लिए रोका था। इस दौरान गुस्सां होकर सपा नेता आजम खां सड़क पर बैठ गए थे।

वहीं आजम और उनके साथियों पर सड़क जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने, भीड़ को उकसाने आरोप लगे थे और यह कार्रवाई इसी मामले में ही हुई है।साल 2008 में मुरादाबाद के छाजलैट थाने में दर्ज हुए इस मुकदमे की सुनवाई मुरादाबाद के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में आजम खान और अब्दुल्लाह खान, महबूब अली सहित 9 सपा नेता आरोपी थे। हालांकि कोर्ट ने बाकी लोगों को निर्दोष करार दिया है और आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को इस मामले में दोषी करार दिया है।

बता दें कि इस केस में अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली, पूर्व सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी (अब कांग्रेस में), बिजनौर के सपा नेता मनोज पारस, सपा नेता डीपी यादव, सपा नेता राजेश यादव और सपा नेता रामकुंवर प्रजापति आरोपी थे। कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त किया है।

दबंग यादवों ने नहीं चढ़ने दी कुशवाहा जाति के दूल्हे की बारात, लूटपाट और मारपीट


एटा। जिले में यादव जाति के दबंगों द्वारा कुशवाहा जाति के दूल्हे की बारात न चढ़ने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गयी है। घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हा सहित अन्य बारातियों के साथ जमकर मारपीट व लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है। बारातियों से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । तहसील जलेसर के नगला राम बख्श से आवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गाढ़ा में दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था। यहां घुड़चढ़ी के दौरान ही गांव के ही दबंग यादव लोगों ने बारात चढ़ने से रोक दिया। बारातियों के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट की गयी है।

दूल्हा संतोष ने स्वयं वीडियो बनाकर जारी करते हुए आरोप लगाया है कि बीच रास्ते में मुझे घोड़ी से उतार लिया और दबंगों ने मारपीट कर दी। उन्होंने कहा इस गांव में कुशवाह समाज को जबरन दबाकर रखते हैं और यहां यादवों का राज चलता है। मेरे चाचा की बुरी तरह से मारपीट की है जिसमें 8/10 टांके आये हैं। उन्होंने भाई बहनों को भी नहीं बख्शा उनकी भी जबरदस्त पिटाई लगा दी। मारपीट में मेरे हाथ में काफी चोट आई है और वही दबंग लोगों ने मेरे ऊपर बंदूक तान कर अंगूठी और चेन और बीस - पच्चीस हजार रुपये भी लूट लिए। यहां तक कि तीन रश्तेदारों के मोबाइल फोन लूूट लिए है। चाचा डीजे और बग्गी वालों का हिसाब कर रहे थे वो भी छीन लिये। पीड़ित दूल्हे ने थाना अवागढ़ में मामले की तहरीर दी है। थाना अवागढ़ में दूल्हे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही थाना पुलिस जांच में जुटी।

विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत


ललितपुर। मोहल्ला खिरकापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय सुरई घाट में मीजल्स - रूबेला (एमआर)

उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है।अभियान का उदघाटन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने फीता काट कर किया। इस दौरान छूटे बच्चों को मीजल्स-रूबेला के साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके और पोलियो की खुराक दी गई।

सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार दिसम्बर 2023 तक एमआर उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अर्न्तगत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है। उन्होंने सभी अभिभावकों सेअपनेबच्चों को टीका लगवाने की अपील की| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एस बक्शी ने बताया कि जिले में खसरा-रूबेला के रोकथाम के लिए तीन माह का अभियान चलाया जा रहा है। इसका प्रथम चरण का विशेष टीकाकरण

अभियान के तहत नौ से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया था।

13फ़रवरी से दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। द्वितीय चरण 13 से 24 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया है।

मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू, 40 फीसदी मिलेगा अनुदान


लखनऊ। सहायक निदेशक मत्स्य लखनऊ ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए शासन ने मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की है, जिसमें पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन के लिए प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान (इकाई लागत का 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। जिसमें मत्स्य बीज, आहार, जलापूर्ति संशाधन, दवाएं, जाल इत्यादि हेतु विभागीय पोर्टल दिनांक 07 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक के लिए खोला गया है।

मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए स्पॉन, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संसाधन, हापा व जाल आदि खरीदने पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में तालाबों के ऐसे पट्टेधारक आवेदन कर सकेंगे जिनके पट्टे की अवधि चार साल शेष हो। आवेदक को इकाई लागत चार लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। एक आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2.0 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। परियोजनाओं का विस्तृत विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है। इन्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि के अन्दर विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नं० 26 प्रथम तल विकास भवन सर्वोदय नगर इन्दिरा नगर, लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यूपी कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ ने लगाया निशुल्क जांच शिविर


लखनऊ। यूपी कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव ने फौजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यावती वार्ड दितीय के महाकालेश्वर मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस निशुल्क जांच केंद्र शिविर का उद्घाटन यूपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडे ने आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

कांग्रेस नर सेवा के माध्यम से आम जनता के बीच में अपनी बात रख रही है और लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा के लिए इस तरीके के कैंप आयोजित करेगी। आयोजक समीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के लगभग 110 वार्डो में इसी प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस लखनऊ के विभिन्न इलाकों में इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से आम जनता तक कांग्रेस के विचारों को पहुंचाएगी और जन सेवा के माध्यम से नर सेवा करेगी।

सोमवार को महाकालेश्वर महादेवधाम मंदिर परिसर में आयोजित इस निशुल्क जांच केंद्र में सुबह से लेकर शाम तक लगभग डेढ़ सौ लोगों ने आंखों की एवं डायबिटीज आदि रोगों की जांच कराई। इस दौरान कांग्रेस नेता समीर श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 70 लोगों को निशुल्क आंख के चश्मे उनकी जांच के उपरांत प्रदान किए गए। वही शुगर आदि की जांच के बाद मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाएं भी वितरित की गई। जांच केंद्र में बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की एवं कांग्रेस द्वारा किए गए इस आयोजन की जमकर प्रशंसा भी की। इस शिविर में रुद्र दमन सिंह उर्फ बबलू, कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह कांग्रेस नेत्री शिप्रा अवस्थी,अजमत अली, मेहताब जायसी आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने मुखर होकर अपनी समस्याएं उठाई


लखनऊ। सोमवार को "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल तकरोहीं बाजार" के तत्वाधान में तकरोही बाजार ,इंदिरा नगर में "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" का आयोजन हुआ क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "में तकरोही बाजार एवं उसके आसपास की बाजारो के व्यापारी भारी संख्या में शामिल हुए सम्मेलन में तकरोही बाजार के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि संजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।तकरोही मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप यादव एवं महामंत्री जितेंद्र सिंह ने सम्मेलन में तकरोही बाजार की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

तकरोही अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बाजारों में लगातार कम हो रहे ग्राहको के विषय पर चिंता जताई तथा बैंकों के बढ़े हुए ब्याज, नगर निगम द्वारा दुकानों को सुबह-सुबह सील किए जाने का मुद्दा उठाया तथा बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मौर्या ने तकरोही बाजार में महिला व्यापारियों एवं महिला ग्राहकों हेतु पिंक टॉयलेट की कमी का मुद्दा उठाया।

व्यापारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए आदर्श व्यापार मंडल लगातार कर रहा है संघर्ष: संजय गुप्ता

क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा सभी समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण तथा राजधानी में मॉल कल्चर बढ़ने के कारण परंपरागत बाजारों से ग्राहक कम हो रहे हैं ।

ई-कॉमर्स व्यापार करने की नई विधा है ,परंपरागत व्यापारियों को भी ई- कॉमर्स प्लेटफार्म पर आना होगा: संजय गुप्ता

संजय गुप्ता ने व्यापार बढ़ाने का गुर सिखाते हुए व्यापारियों से आहवाहन करते हुए कहा कि परंपरागत व्यापारियों को एकजुट होकर सामूहिक रूप से अपनी बाजारों में महोत्सव सा वातावरण बनाना होगा तथा व्यापारिक स्थल को स्वच्छ एवं भव्य बनाना होगा ताकि अधिक से अधिक ग्राहक पारंपरिक बाजारों में आए साथ ही साथ परंपरागत व्यापारियों को भी ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म पर अपने साधनों से आना होगा ञ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से तथा अपनी वेबसाइट एवं पोर्टल बना करके भी अपने व्यापार को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ला सकते हैं ।उन्होंने कहा व्यापारियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में दिखना होगा तभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से होगा क्योंकि राजनीतिक लोग वोट की भाषा को आसानी से समझते हैं।

राजधानी की प्रमुख बाजारों में प्रत्येक सप्ताह "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "का होगा आयोजन: संजय गुप्ता

संजय गुप्ता ने कहा आदर्श व्यापार मंडल राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" प्रति सप्ताह करेगा तथा व्यापारियों कोऔर अधिक संगठित एवं एकजुट करेगा।उन्होंने कहा बैंकों से ऋण के रूप में आसानी से क्रियाशील पूंजी पाने के लिए व्यापारियों को अधिक से अधिक व्यापार बैंक के माध्यम से करना चाहिए तथा बैलेंस शीट में आमदनी बढ़ानी चाहिए तथा सिबिल स्कोर को ठीक रखना चाहिए ताकि बैंक आपका मित्र बने और आसानी से ऋण मिल सके ।व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों से संगठन को और अधिक मजबूत करें तथा अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का संकल्प भी दिलाया।

"क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" को संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महिला इकाई की अध्यक्ष अनिला अग्रवाल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अंजलि मौर्या ,तकरोही मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप यादव ,महामंत्री जितेंद्र सिंह, कल्पेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर तकरोही बाजार के पदाधिकारी हरि शंकर श्रीवास्तव, सुंदर यादव, ओम प्रकाश पाल, मोहम्मद मोईद, विशाल राजपूत ,प्रदीप राजपूत, विपिन अग्रवाल ,अब्दुल लतीफ ,मोहम्मद इमरान, आकाश सोनी, महेंद्र सोनी, जय नरायन सोनी, रामखेलावन राजपूत, डब्बू यादव, वृधी सिंह चौहान, राजा भैया ,शैलेंद्र यादव, लक्ष्मण दोहेरे, सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

अप्रैल माह में होने वाले सम्मान समारोह के लिए कर सकते हैं आवेदन


लखनऊ । राष्ट्रीय संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान ( पंजीकृत ) ने अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2023 का आयोजन आगामी अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आरटीआई, पत्रकारिता, समाजसेवा, राजनीति, साहित्य, संस्कृति, कला आदि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना है।

समारोह में शामिल होने के लिएकी ओर से अपील की जा रही है कि वे निःस्वार्थ भाव से किये गए स्वयं के द्वारा अथवा अपनी जानकारी के अन्य व्यक्तियों के द्वारा देश-समाज को लाभान्वित करने वाले कार्यों का विवरण सम्बंधित व्यक्ति के बायोडाटा, आधार कार्ड की प्रति और फोटो के साथ डाक द्वारा संस्था के कार्यालय के पते पर अथवा ई-मेल पर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9335223692 , 9335011869 पर 28 फरवरी 2023 रात्रि 12 बजे तक प्रेषित कर कर सकते हैं। जिससे संस्था को समाज के हीरे चुन कर उनको सम्मानित करने में सफलता मिल सके।

कांवड़ियों की सेवा में लगे शिवभक्त


लखनऊ। भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में आलमनगर धनिया महरीपुल मोहान रोड से निकल रहे कांवड़ियो के लिए शिव भक्तों नें श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा मण्डल की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर कल्याणेश्वर धाम मंदिर पर भव्य शिविर लगाया है।

जिसमें यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों के जत्थों को यह शिव भक्त निशुल्क फलाहार व स्वलपाहार करा रहे हैं। शिविर के शुभारम्भ में अध्यक्ष सतीश बिन्द्रा, दीपू यादव, प्रेम चंद्र यादव, रामनाथ यादव, अमित बिन्द्रा, नवीन अरोड़ा, राजू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, शत्रोहन सहित कई शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती कर शिविर का शुभारम्भ किया।