/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट, पीड़िता ने नीमडीह थाना में की लिखित शिकायत saraikela
जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट, पीड़िता ने नीमडीह थाना में की लिखित शिकायत

नीमडिह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को भेजा जेल

सरायकेला : घटना नीमडीह थाना क्षेत्र के उगडीह गांव का है। उगडीह निवासी पिंकी सिंह का जमीन पर पास के ही सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। जमीन मालिक पिंकी सिंह द्वारा इसका विरोध करने पर सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता - पिता के साथ मारपीट किया गया। पिंकी सिंह द्वारा बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा उनके ससुर के नाम पर दर्ज खतियानी जमीन जबरन कब्जा किया जा रहा है।

 इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल ने नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि आवेदिका का तथ्य सही है उन्हें जमीन हस्तगत कराया जाय। सोमवार को निमडीह पुलिस जमीन हस्तगत कराने पहुंचे इस दौरान सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता पिता के साथ मारपीट किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल का कार्यालय से भुमि हस्तगत कराने का दिया गया निर्देश 

अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, चाण्डिल (सामान्य शाखा) द्वारा पिंकी सिंह को भूमि हस्तगत कराने हेतु ज्ञापांक 132 / सा० चाण्डिल दिनांक 03.02-2023 द्वारा नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था।

ज्ञापांक में लिखा गया है कि आवेदिका पिंकी सिंह, पति स्व० मंगल सिंह, ग्राम उगडीह, पो० तनकोचा, थाना - नीमडीह द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित किया गया है जिसमें मौजा- उगडीह. खाता सं0 64. प्लॉट सं० 17 एवं 18 रकवा क्रमशः 13 डी0 एवं 11 डी०. कुल रकवा – 24 डी० भूमि जो उनके ससुर का खतियानी भूमि है जिस पर (1) सुबोध प्रसाद सिंह, पिता - स्व० बनारस सिंह (2) राकेश सिंह, पिता सुबोध प्रसाद सिंह, पता शिवपूरी कॉलोनी, चाण्डिल रेलवे स्टेशन, थाना- नीमडीह द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से चाहरदिवारी निर्माण कराने एवं मना करने पर मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के संबंध में आवेदन दिया है। इसके आलोक में कार्यालय पत्रांक- 1574 / सा0. दिनांक 25.11.2022 द्वारा उभय पक्षों को नोटिस देते हुए दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित होकर उक्त भूमि से संबंधित सुसंगत कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में आवेदक द्वारा दिनांक 05.12.2022. दिनांक 23.12.2022 एवं दिनांक 24.01.2023 को उपस्थित होकर भूमि से संबंधित सुसंगत कागजात एवं वंशावली प्रस्तुत किया गया। द्वितीय पक्ष दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित हुए परन्तु आवेदित भूमि से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि आवेदिका का उक्त भूमि खतियानी भूमि है, जिस पर द्वितीय पक्ष द्वारा चाहरदिवारी निर्माण कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि अंचल अधिकारी, नीमडीह एवं थाना प्रभारी, नीमडीह को निर्देश दिया जाता है कि आवेदित भूमि पर द्वितीय पक्ष द्वारा कराये जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए आवेदिका को भूमि हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।

सोमवार को निमडीह पुलिस आवेदिका पिंकी सिंह को जमीन हस्तगत कराने गए थे। इस दौरान आरोपीयों ने मारपीट का घटना किया।घटना के तत्काल बाद निमडिह पुलिस ने आरोपी सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सरायकेला हाइवे में हाईवा गाड़ी में लगी आग जलकर हुआ खाक,चालक खलासी की जान बची


 सरायकेला :- खरसावां जिले के चांडिल थाना अन्तर्गत चिलगु नेशनल हाइवे किनारे धू- धू कर एक हाइवा गाड़ी जलकर खाक हो गई । इस घटना में चालक और खलासी बाल- बाल बच गये। 

दरअसल, चिलगु क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फ़ैक्टर से हाइवा वाहन से स्लैग (अवशेष) लाकर चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे गिराया जा रहा था । आज भी हाइवा से स्लैग गिराया जा रहा था कि इसी क्रम में हाइवा का ट्रॉली ऊपर झूल रही हाई वोल्टेज बिजली तार से सटने से उसमें आग लग गई । 

गनीमत रही कि।बिजली तार सटने की भनक लगते ही हाइवा चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचा ली । बिजली के तार सटने के बाद धीरे धीरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया ।

 बताया जा रहा है कि हाइवा चांडिल बाजार के गप्पू जालान की है जो गैलेक्सी फैक्टरी से स्लैग ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था।

गैलेक्सी फैक्ट्री NH33 के जमीन पर काचरा माल गिरा रहा है। गिराने के क्रम में बिजली लाइन पर सट जाने से बिजली लाइन के उपक्रम नष्ट हो गया है। इसमें बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है। साथ ही आग लगने से झारखंड सरकार का अग्निसमोक विभाग आकर आग बुझाया गया ।

चिलगु में घनी आबादी एक बढ़ी घटना होते होते बच गया।

ग्रामीण के अनुसार गैलक्सी कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं बिजली विभाग के लाईन मेन धंनजय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है।

सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ आज

सिल्ली : लगाम गांव में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ समापन समारोह महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सा विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत देखकर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम गांव में कई खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि क्रिकेट खेल फुटबॉल खेल कबड्डी खेल महिलाओं की चेस खेल कैरम बोर्ड खेल पुलिस रस्सी खेल ऐसे कई खेलों का आयोजन चल रहा और बड़े-बड़े चौड़ल भी नजर आए ।

चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज अंतिम दिन था आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी खेल मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए और महिलाओं की कबड्डी खेल का और तीरंदाज को भी हाथ मिलाकर खेल का शुभारंभ किया और सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा की गांव मैं प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें एक उचित मंच देने की जरूरत है ।

महोत्सव में कई छुपे हुए प्रतिभाएं सामने आई है कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को स्थापित करने का काम किया है खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को आगे लाने का एक प्रयास है और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने तमाम खेलों का और रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाते हुए खुद क्रिकेट खेल में उतरते हुए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और तमाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज समापन भी हुआ ।

भारतीय जनता पार्टी का चांडिल बाबुर बागान होटल परिसर में हुआ कार्य समिति की बैठक


सरायकेला: - भारतीय जनता पार्टी का चांडिल बाबुर बागान होटल परिसर में कार्य समिति का बैठक हुआ। इस बैठक में रांची सांसद संजय सेठ एवं सरायकेला खरसावां जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के अनिता पारित आजसू पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई, इनके साथ डाक्टर भुषण मूर्मू, उरमाल मुखिया भीम सिंह मुण्डा एवं बनु सिंह सरदार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुआ।

इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि हर भारतीय के हाथ में भारतीय मोबाइल रहेगा।

महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

सरायकेला : जयदा मंदिर प्रांगण में महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित की गई। मिलन समारोह में क्विज प्रतियोगिता, नृत्य गीत संगीत आदि आकर्षण का केंद्र रहा। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महली समाज के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समाज बंधन एक अटूट बंधन है। सृष्टि के साथ ही मनुष्य और अन्य प्राणी समाज के दायरे में रहते आ रहें हैं।

 उन्होंने कहा कि नशा व अशिक्षा समाज को पतन करती है इसलिए नशामुक्ति और शिक्षित समाज निर्माण करने के लिए महली समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। 

क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को समिति द्वारा नगद राशि पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर महली युवा सुधार समिति सरायकेला-खरसवां (झारखण्ड) के सहलाकार एवं मार्गदर्शक ज्योतिलाल महली व उमापद महली, संरक्षक रामपद महली, फुलचाँद महली, माधुरी डुमरी, सोमरा महली, गोपाल महली, खोकु महली, मानिक महली, घनिराम महली, राजेन महली, सोमचाँद महली, दुख्खु महली, जवाहरलाल महली, रविन्द्र महली, मनोज महली, सशोधर महली, गुरूपद महली, भीम महली, कर्मा महली, दामोदर महली, खेनाराम महली, रंजित महली, आयोजन कमिटि के अध्यक्ष देवलाल महली उपाध्यक्ष आनन्द महली, मोहन महली, कोषाध्यक्ष सम्बद महली (डिस्को), उपकोषाध्यक्ष रमेश महली, कैलाश महली, रमण महली, उपसचिव लालमोहन महली, उदय महली, रूपचाद महली, सचिव त्रिलोचन महली, जितेन्द्र महली, सह सचिव प्रकाश महली (विक्की), प्रेम महली, शत्रुघ्न महली, महा सचिव सखा महली, परेश महली, दुबराज महली, आनंद महली व सनातन महली, प्रशान्त महली, मिथुन महली, रवि महली, महेंद्र माहली, दिपक महली, विशाल महली, अरूप महली, सुनिल महली, मेघनाथ महली, महेश्वर महली, सुरज महली, परदेशी महली, उषा महली अंजना महली, रेखा महली, रीना महली, ममता महली, सुमित्रा महली, विरोनी महली भानुमति महली, माधुरी महली, शोभा महली, करिश्मा महली। थी।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध देशी शराब फैक्टरी में छापामारी


सरायकेला : जिला के -चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कपाली ओपी क्षेत्र के गांव -डोबो के सुवर्णरेखा नदी किनारे अवैध रूप से बनाए जा रहे देसी महुआ शराब फैक्ट्री में छापामारी किया

छापामारी के दौरान एक साथ 10 देशी महुआ भाटी देशी तरीका से चुलाई करते हुए पकड़ा गया जहां देशी महुआ का तैयार शराब बरामद हुआ तथा कुछ तैयार किए जाने की प्रक्रिया में थी जो जिसे नष्ट कर दिया गया।इस छापामारी में  लगभग 20क्विटल जावा महुआ नष्ट किया गया ।

इस संबंध में थाना प्रभारी कपाली के बयान पर कांड अंकित कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है । इस छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी चांडिल अजीत कुमार थाना प्रभारी चौका धर्मराज कुमार के साथ टीम को लेकर छापामारी अभियान को चलाया ।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे भी ऐसी सूचनाएं मिलने पर ऐसे अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया जाएगा तथा संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरायकेला : जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई।

सरायकेला :- जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमे कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि गुरु रविदास महान कवि,महान संत तथा महान दार्शनिक थे और उन्हें संत शिरोमणि भी कहा जाता है। जिन्होंने जात-पात के अन्त विरोध में कार्य किया। 

इन्हें सतगुरु अथवा जगतगुरु की उपाधि दी जाती है। इन्होने रविदासिया पंथ की स्थापना की और इनके रचे गये कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं।

गुरू रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1398 को हुआ था। संत रामानन्द के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। प्रारम्भ से ही रविदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था।

 इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी में जयंत बनर्जी, पवन कुमार महतो, गौरव कुमार, तहसीन फात्मा, शिशुमति दास आदि सामिल रहे।

सराईकेला: क्षेत्रीय कला, संस्कृति और कलाकारों के रक्षा के लिए कलाकार आंदोलन करेंगे


सरायकेला : क्षेत्रिय कला, संस्कृति व भाषा के संरक्षण और कलाकारों को उनका अधिकार दिलाने के हमलोग आंदोलन शुरू करेंगे।कलाकारों की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। क्योंकि कला, संस्कृति से हमारी पहचान है। यदि कला, संस्कृति और कलाकारों का संरक्षण नहीं होगा तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

 पश्चिम बंगाल समेत अनेकों राज्य में वहां के सभी लोक कलाकारों को प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है लेकिन झारखंड के कलाकारों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती हैं। राज्य सरकार के अनदेखी के कारण कलाकारों का भविष्य अंधकार में है और क्षेत्रिय कला, संस्कृति विलुप्त होने लगी हैं।

नीमडीह प्रखंड के कुशपुतुल कला भवन में आज छौ नृत्य कलाकारों के बैठक में सम्मिलित होने का अवसर मिला। इस अवसर पर सभी कलाकारों और कला प्रेमियों को उनके मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन करने तथा कलाकारों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का वादा किए।

सरायकेला : जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई।


सरायकेला :- जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमे कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि गुरु रविदास महान कवि,महान संत तथा महान दार्शनिक थे और उन्हें संत शिरोमणि भी कहा जाता है। जिन्होंने जात-पात के अन्त विरोध में कार्य किया। 

इन्हें सतगुरु अथवा जगतगुरु की उपाधि दी जाती है। इन्होने रविदासिया पंथ की स्थापना की और इनके रचे गये कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं।

गुरू रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1398 को हुआ था। संत रामानन्द के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। प्रारम्भ से ही रविदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था।

 इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी में जयंत बनर्जी, पवन कुमार महतो, गौरव कुमार, तहसीन फात्मा, शिशुमति दास आदि सामिल रहे।

पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामि गंगे के तर्ज पर होगी आरती


इसके लिए घाट पर ,50 करोड़ के खर्च से होगा सौंदर्यीकरण

सरायकेला :कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामी गंगे के तर्ज पर आरती के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने फंड से 50 लाख रूपये खर्च किया है।इसके लिए सुवर्णरेखा नदी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है । वहीं अब इस खर्च को बढ़ाते हुंए 50 लाख नही बल्कि 50 करोड़ के खर्च पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा ।

 यह खर्च मरीन ड्राईव रोड में स्वर्णरेखा के तटबंध के निर्माण पर जल संसाधन विभाग (स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना) 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभाग से स्वर्णरेखा नदी के किनारे छठ घाट का निर्माण कराने के लिए विभागीय अनुमति देने का भी निर्देश दिया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दोमुहानी को वृहद आकार दिए जाएगा. वहां नए सीरे से सीढ़ियों का निर्माण के साथ-साथ कर्मकांड स्थल का निर्माण, पर्व-त्योवहार में आने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, लोगों के बैठने की व्यवस्था, सभी घाट में सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा।

 साथ ही हरियाली लाने के लिए किनारे-किनारे पौधा रोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग के तहत नदी में गिरने वाले गंदे पानी को स्टोर कर उसे साफ किया जाएगा। उक्त पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों की सिंचाई में की जाएगी. उसके बाद बचे हुए पानी को नदी में बहाया जाएगा. जिससे नदी प्रदूषित नहीं हो।

वही अब इस बात का भी चर्चा है कि जमशेदपुर के कदमा और सोमारी शहर के नाला का पानी सीधे तौर पर खरकई नदी मे गिरता है । नाला का पानी इतना गंदा है कि खरकई नदी जहरीला होते जा रहा है । लोगों की मांग है कि खरकई नदी को प्रदूषित और जहरीला होने से बचाया जाये तभी नदी का अस्तित्व बचेगा ।