*कांग्रेस जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन*

संभल- चंदौसी रोड पर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने शहर अध्यक्ष शिव कुमार गौतम की उपस्थिति में नए संगठन के सृजन एवं गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, नेतागण और कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी और संगठन की मजबूती के लिए अपने सुझाव पेश किए। सभी ने एक आवाज में यह आश्वासन दिया कि वे संगठन के सशक्तिकरण के लिए हर समय जिला और शहर के अध्यक्षों के कंधे कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे और अपना सहयोग देंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, पूर्व प्रत्याशी असमोली विधानसभा हाजी मरग़ूब आलम पूर्व प्रत्याशी बिलारी विधानसभा कल्पना सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ तुर्की ने की और संचालन फाज़िल अंसारी ने किया।

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की साहब और नगर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम का स्वागत

Sambhal सरायतरीन रोड पर स्थित आदरणीय मुशीर खां तरीन साहब के कार्यालय तरीन केंपस पर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की साहब और नगर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुशीर खान तरीन साहब साहब ने की और उसका संचालन फाज़िल अंसारी ने किया।

इस मौके पर बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेतागण और कांग्रेस के समर्थक मौजूद रहे। मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य के माध्यम से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्षों का स्वागत किया और भविष्य में उनके साथ खड़े रहने और उनके साथ देने का वादा किया और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और सरकार कि गलत नीतियों का विरोध और निंदा की। और यह प्रण लिया के हम शीर्ष नेतृत्व को ऊर्जा प्रदान करेंगे और देश और प्रदेश से भाजपा को हटाएंगे।

संभल में महिला शक्ति संगठन द्वारा रामनवमी और नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

संभल : गुरुवार को थाना हयात नगर के अनंत फार्महाउस पर महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय और उनके संगठन की महिलाएं एकत्रित हूं जिसमें आज नवरात्रि और रामनवमी मनाया गया जिसमें चीफ गेस्ट एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ओर अतिथि डॉक्टर इंदु त्यागी, नेहा मलय, पल्लवी रस्तोगी, नीरू चौधरी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई सबसे पहले गणेश पूजन किया गया उसके बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू किया। नवरात्रों के पर्व पर सभी महिलाओं ने डांडिया और गरबा भी किया। इतना ही नहीं महिला शक्ति संगठन की 9 महिलाओं ने नव देवियों का रूप धारण कर महिषासुर का वध किया जो अपने आप में बहुत सुंदर दृश्य दिखा। कार्यक्रम में बच्चों में भी अलग जोश उत्साह छोटी-छोटी कन्याएं माता का रूप धरे हुए बहुत सुंदर लग रही थी संगठन की महिलाओं ने उनका तथा लंगूर भैरव रूप धरे बच्चों का पूजन भी किया। कार्यक्रम के अंत में महिला शक्ति संगठन ने महिलाओं और बच्चों के डांस कंपटीशन कराया और सबको सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा संगठन हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव धूमधाम तरीके से मनाया जाता है हम सभी महिलाएं नौ देवियों का पूजन करते हैं और महिलाओं को उनके अधिकारों और उनकी शक्तियों के बारे में बताते हैं इस बार हमने संगठन की 9 महिलाओं ने मिलकर नौ देवियों का रूप लेकर महिषासुर का विनाश किया और संदेश दिया की महिलाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं और दूसरों की भी कर सकती हैं नारी जगत की जननी है इसलिए नारी का सम्मान हमेशा होना चाहिए। इस अवसर पर खुशबू वार्ष्णेय, निशि वार्ष्णेय, अंजना, नेहा,कुसुम, कल्पना, बृजबाला, निशि,मधुरी, शशि, दीप्ति, ममता, विनीता, लक्ष्मी, पुष्पा, कामिनी,पदमा, संतोष, माधुरी, गायत्री, वर्षा ,मंजू ,नीलम, नीलमा, छाया, रिचा, सोनिया, प्रीति, उषा ,कविता, साधना आदि रहीं

सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्म्द फिरोज खान ने प्रधानमंत्री से गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग

संभल। अलीजान जमीयत मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर, व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी के पावन पर्व पर अहल-ए-वतन व सभी सनातन प्रेमियों को दिली मुबारकबाद, हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करता हूँ ।

सामाजिक कार्यकर्त्ता ,प्रबन्धक-मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर,मोहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर अखण्ड भारतवर्ष में गौहत्या पर राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने कृपा की करें । सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर उत्तर प्रदेश में गौमाता को राजमाता घोषित करने की कृपा करें ।

न01- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, योगीराज भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, अथवा तमाम देवी, देवताओं की पावन जन्मस्थली भारतवर्ष की पवित्र एंव पावन धरा से गौमाँस/मांस निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर श्रीराम भक्तों को उपहार प्रदान करें l

न02-गौहत्त्या पर अखण्ड भारतवर्ष में राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के तत्काल प्रभाव से अविलम्ब आदेश पारित कर हमारे भारतवासी भाईयों की गौमाता के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा को द्रष्टिगत रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों, योगिराज भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को रामनवमी पर उपहार देने की कृपा करें l

न0-3 दुधारू पशुओं अथवा छोटे दूध पीते बच्चों के काटने पर राष्ट्रीय कानून बनानें की कृपा करें l

अत: महानभावो से निवेदन है की विन्दु 01-से बिंदु 03-तक गंभीरतापूर्वक विचार कर सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से अविलम्ब लागू किया जाना जनहित व राष्ट्रहित में न्यायोचित होगा l

अहल-ए-वतन एंव सभी सनातन धर्म प्रेमी भाईयों को मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी की पुनः दिल की गहराईयों से मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएँ l

ज्ञात रहे हिन्दुस्तान के किसी भी मुसलमान नें किसी भी मुग़ल शासक को अपना आदर्श नहीं माना जबकि मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल नें की लिखित पंक्तियाँ आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ l

अल्लामा इकबाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को "इमाम-ए-हिन्द" (भारत का आध्यात्मिक नेता) कहकर संबोधित किया है और उनकी शान में कई पंक्तियाँ लिखी हैं, जिनमें "है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़" (भारत को राम के अस्तित्व पर गर्व है) और "अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द" (जो देखते हैं, वे उसे भारत का आध्यात्मिक नेता मानते हैं) जैसी पंक्तियाँ शामिल हैं।

यहाँ कुछ और पंक्तियाँ दी गई हैं:

"है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़"

"अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द"

"रोशन तर असहर है जमाने में शाम हिन्द"

"सब फलसफे है खिता ए मगरिब के रामे"

"जाम हिंद लबरेज है शराबे हकीकत से"

"सब फिक्रे फलाख है खिता ए मगरिब के रामे"

"रिफ़अत में आसमाँ से भी ऊँचा है बाम-ए-हिन्द"

"इजाज उस चराग हिदायत का है यही"

ये पंक्तियाँ भारत के गौरव और आध्यात्मिक गहराई को उजागर करती हैं, जहाँ राम को एक मार्गदर्शक और आदर्श के रूप में देखा जाता है।

*ईद की छुट्टी रद्द करना तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा: आरिफ तुर्की*

हरियाणा सरकार ने पहली बार ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है। इस प्रकार छुट्टी रद्द करने को लेकर सम्भल कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा राज्य राज्य तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है प्रधानमंत्री ईद किट देने की बजाय वक्फ बिल खत्म करें।

31 मार्च को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने पहली बार ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है। इसके लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार ने ईद से पांच दिन पहले ही 31 मार्च की ईद की छुट्टी को स्टि्रक्टेड छुट्टी में बदल दिया है। ऐसे में काफी लोग सरकार ने नाराज हो गए हैं, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है।

वित्तवर्ष का आखिरी दिन बताया

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ जो पत्र जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि 31 मार्च को ईद है। यह दिन वित्तवर्ष 2024-25 कल क्लोजिंग का दिन है। वित्तवर्ष की क्लेजिंग के दिन फाइनेंस से संबंधित बहुत काम निपटाना होता है, इसी कारण यह छुट्टी रद्द की गई है। 29 से 31 मार्च तक कोई छुट्टी नहीं होगी। प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब ईद की छुट्टी रद्द की गई हो।

कांग्रेस ने की हरियाणा सरकार के फैसले की निंदा

हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी रद्द करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि जहां तक हरियाणा सरकार की बात है। उन्होंने एक ऐसी छुट्टी रद्द की है रमजान का महीना इबादत का होता है। उसके बाद ईद आती है। ईद एक भाईचारे का त्यौहार है, एक दूसरे से गले मिलने का त्यौहार है। यह देश संविधान से चलता है भारतीय जनता पार्टी संविधान को शायद नहीं मान रही है। दूसरी ओर आप कह रहे हैं कि हम ईद पर भेंट दे रहे हैं। वह किट न देकर हमारा जो यह वक्फ बिल ला रहे हैं। उसको वापस ले ले यही हमारी सबसे बड़ी सौगात होगी।

ईद पर छुट्टी की हम पुरजोर निंदा करते हैं कांग्रेस पार्टी खूब निंदा कर रही है और हम मांग करते हैं कि इस तरह के स्टेट बाय स्टेट जो होड लगी हुई है तुष्टिकरण की राजनीति करने की उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

मोहम्मदपुर मालनी में मौहम्मद शफी आलम पत्रकार के यहां पर सब धर्म सम्मान रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव धीमर खेड़ी में समाज सेविका व भारतीय किसान यूनियन मुलायम की महिला सभा की जिला अध्यक्ष गुलशन आलम के निवास पर सामूहिक रोजा इफ्तार प्रोग्राम का इंतजाम किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग मौजूद रहे गांव के नहीं आसपास के गांवो के चर्चित चेहरे भी रोजा इफ्तार में दिखाई दिए रमजान महा पवित्र माह माना जाता है और सैकड़ो की तादात में रोजा इफ्तार में लोगों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार करने से पहले देश व दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए हाफिज मोहब्बे अली ने दुआ कराई ।

कहा कि रमजान बहुत पाक माह है इसमें जितना भी सबाब के लिए कार्य कराया जाए रमजान माह में उसका 70 गुना सवाब मिलता है और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर रोज इफ्तार किया और देश और दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए दुआ की रोजा इफ्तार में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसा की भारतीय जनता पार्टी बफ विकास निगम के डायरेक्टर इमरान तुर्की आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राशिद मलिक और भीम आर्मी के कई सक्रिय कार्यकर्ता और काफी समाजिक लोग संभल इंडियन ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक नवेद शान भी भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय प्रभारी इरशाद चौधरी भी मौजूद रहे और संभल मीडिया प्रभारी शाने आलम भी मौजूद रहे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ

संभल शाही जामा मस्जिद में माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ हाफिज इंतजार हुसैन ने शहर और देश के अमन के लिए की दुआएं शाही जामा मस्जिद कमेटी के मसूद फारूकी ने दी जानकारी।

कृभको सेंटर पर एक किसान सभा की गई आयोजित


संभल। गुरुवार को संभल हसनपुर मार्ग पर स्थित निकट मुसाफिरखाना कृभको सेंटर पर एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कृषक भारती सेवा केंद्र के इंचार्ज गौरव सिंह ने किसानों को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक तथा कृभको उत्पाद के बारे में जानकारी दी और कहा की जिस प्रकार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितकारी योजनाओं के बारे में किसान सभा का आयोजन कर नई योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहेंगे जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और उसका किसान लाभ उठा सकें इसमें कई ग्राम पंचायत के किसान उपस्थित रहे इस अवसर पर इमरान अनादिल रेहान मुनाजिर रईस सुहेब फरीम हबीब विजेंद्र सिंह यादव विंटू यादव लईक अहमद सरफराज प्रवेश कुमार आदि किसान उपस्थित रहे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी को दिया सम्भल गौरव सम्मान

सम्भल :– सम्भल उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका सम्भल के सभागार में व्यापारी गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा पिछले आठ वर्ष में किये गये कार्यों के विषय में चर्चा करते हुए डिप्टी कमिश्नर कर लल्लन प्रसाद सरकार की विभिन्न योजनाओं के वारे में जिसमें मुद्रा योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि के विषय में जानकारी दी, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी द्वारा अपने नवाचारों से जनपद सम्भल में किये गए उतकृष्ट कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की अनुपयोगी वस्तुओं से किस प्रकार रचनात्मक चीजें बनाए जा सकती हैं। जिसका उदहारण देते हुए पुराने कपड़ों से थैले बना कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खात्मे कि मुहीम को बढ़ावा दिया जा सकता है। और उनके द्वारा ऐसी चीजों से सुंदर पार्कों का निर्माण किया गया जो अब उपयोग से बहार हो चुकी हैं। ईओ द्वारा किये गए नवाचारों के लिए उन्हें सम्भल गौरव सम्मान से सम्मानि किया गया, इस अवसर पर फहद कैसर जसपाल सिंह डॉ अजीज उल्ला खान अजय अग्रवाल हर्षित शर्मा नवील अहमद फरज़ंद वारसी सचिन जैन अमूल्य भारद्वाज अक्षय गुप्ता हाजी असरार सौरभ गुप्ता संजय सांख्यधर परीक्षित मोंगिया संजय गुप्ता पोली अनंत अग्रवाल एवं सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।

जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सम्भल

आगामी अलविदा-सुभा एवं इद-उललिता एवं नेलतर एवं नवशात्र व्यवस्थाओं को लेकर एक सुम्पन SDM साहिवा जिला-सम्भल को सौंपा गया।

सम्भल शहर के सपा-जिला सचिव सईद अन्तर इसराइली के नेतृत्व में आगामी गुख्य त्यौहार-जुमा अलविदा-ईद-उल-फितर एवं नवरात्रि व्यो व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन SDM महोदया बंधन मिश्रा को सोपा।