राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ज़ी की 77 वी शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने उनकी मूर्ति पर किया माल्यार्पण
![]()
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गोलघर गांधीजी के मूर्ति पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ज़ी की 77 वी शहादत दिवस के अवसर पर तथा मौनी अमावस्या को प्रयागराज मे भगदड के दौरान हुई हजारों श्रद्धालुओं की मौत श्रद्धांजलि तथा घायल लोगो को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए महात्मा गांधी ज़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एक व्यक्ति के नहीं वह भारत की आत्मा है और हर भारतीयों में आज जीवित हैं सत्य और अहिंसा और निडर का शक्ति बड़े-बड़े साम्राज्य की जड़े दिला सकती है पूरा विश्व उनके इन आदर्शों की प्रेरणा लेता है ।
भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत फैला रही है 29 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज में जो श्रद्धालुओं के साथ हादसा में हजारों की जान गई उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरकार है सिर्फ सिर्फ है सरकार v i p मोमेंट चला रही थी श्रद्धालु को कहीं किसी प्रकार की सुविधा नहीं करोड़ों की भीड़ में कोई सिस्टम नहीं श्रद्धालुओं को सिर्फ मरने करने के लिए छोड़ दिया गया सिर्फ उनके v i p मेहमान दिखे रहे थे यह सरकार लाशों पर राजनीति कर रही है इसी क्रम में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से aicc मेंबर स्नेह लता गौतम, मनोज यादव ,दिलीप निषाद, तौकीर आलम सत्येन्द्र कुमार निषाद, महेन्द्र नाथ मिश्रा, अनिल सोनकर, विनोद जोजफ रामसमुझ सावरा मुन्ना तिवारी, उज्जैर खान, संदीप गोरखपुरी, अशोक कश्यप, देवेंन्द्र निषाद गुलाम ताहिर शेलेन्द्र ब्ललभ पाण्डेय धुरुव पासवान हरीश चंद पंकज पासवान प्रमोद जोजफ आदि मौजूद रहे।
Jan 30 2025, 18:30