आजमगढ़ : मऊ के नूर हसन , मिर्जापुर के विकास और सोनीपत के बलराम ने क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर में मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से अंतरराज्यीय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे 38 ज़िलों के लगभग 550 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मऊ के नूर हसन ने प्रथम, मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय ,सोनीपत हरियाणा के बलराम सिंह तृतीय स्थान पर रहकर क्रान्तिदौड़ प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया । प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, कोतवाल सच्चिदानंद यादव, डाक्टर मनोज यादव ने शांति का प्रतीक आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया। दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशु अस्पताल, पुरानी मिर्च मंडी, रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। धावकों में आगे रहने वाले 20 , 20 प्रतिभागियों को छांट कर सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया। इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम पुरस्कार बाइक मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय पुरस्कार फ्रीज और सोनीपत हरियाणा के बलराम सिंह तृतीय पुरस्कार आटा चक्की मशीन को जीत लिया । विजेताओ को नवयुवक क्रांति की तरफ से बाइक, फ्रीज , सोने की अंगूठी, और आटा चक्की प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 87 धावकों को सायकल , पंखा, रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान किया।दौड़ को देखने के लिए काफी संख्या में सड़कों के किनारे लोगो की भीड उमड़ पड़ी। संचालन अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र बहादुर यादव, अमित जायसवाल, शीतला प्रसाद, संतोष सोनी, सुरेश सोनकर, अनिल कुमार, संतोष, नासिर अहमद , जमशेद अहमद, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रज़ापति, राजू प्रजापति, राजेश्वर, बृजेश यादव, रमेश सोनी सहित आदि लोग रहे।


सिद्धेश्वर पाण्डेय
दौड़ को देखने के लिए काफी संख्या में सड़कों के किनारे लोगो की भीड उमड़ पड़ी। संचालन अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र बहादुर यादव, अमित जायसवाल, शीतला प्रसाद, संतोष सोनी, सुरेश सोनकर, अनिल कुमार, संतोष, नासिर अहमद , जमशेद अहमद, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रज़ापति, राजू प्रजापति, राजेश्वर, बृजेश यादव, रमेश सोनी सहित आदि लोग रहे।














सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
माहुल चौकी पर बीते साल में कुल लगभग सात सौ शिकायत मिली है । माहुल चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा वही माहुल में हुए शराब कांड में भी व्यापारी से कोई समस्या तो नहीं है जानकारी ली। सुजीत जायसवाल आशू ने शिकायत की कि कुछ माह पहले की चोरी की घटना हुई । सीसीटीवी कैमरे खराब थे या फुटेज नहीं मिले। माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली से एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने माहुल नगर में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा । जिससे आपराधिक घटनाओं का पटाक्षेप हो सके। वही माहुल से महाकुंभ में जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति न बने अहरौला थाना प्रभारी धमेंद्र शर्मा और पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर सिंह को दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर चेयरमैन लियाकत अली, सुजीत जायसवाल आशू, अमित सिंह,मुशीर खान, गोपाल गुप्ता, महेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएलसी राम सूरत राजभर गांव से लेकर विधान परिषद तक विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं । उनका प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए बरदान साबित हो रहा है । अधिवक्ता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रयास से अब क्षेत्र में मालूम हो रहा है कि कोई जनप्रतिनिधि सड़क से लेकर विधान परिषद तक क्षेत्र के लिए के विकास के लिए काम कर रहा है । एम एल सी राम सूरत राजभर ने अपने जन्मदिन पर गरीबों में कम्बल वितरित करते हुए कहा कि गरीब परिवारों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । इन्ही गरीबो के आशीर्वाद से हम समाज की सेवा करने का अवसर हमे मिला है । यह सेवा मैं हमेशा करता रहूंगा ,जिससे हमारी मजबूती बनी रहे । इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, विक्रांत पांडे रमेश राजभर कृष्ण चंद्र पांडेय, छुट्टन गुप्ता, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,दिल्लू राजभर ,सनी सिंह ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Jan 14 2025, 20:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k