आजमगढ़ : भाजपा जनों ने थाने का किया घेराव ,पुलिस से हुई नोकझोंक , पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ता को थाना पर बैठाने का मामला
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला,माहुल, पवई, सहित भाजपा के की दर्जन पदाधिकारी अहरौला थाने पर पहुंच गए थाना अध्यक्ष और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर कहासुनी हुई भाजपाईयों ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। मौके पर भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राजभर, उमाकांत मिश्र, बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव कर दिए । आरोप है कि शुक्रवार शाम दुर्वासा मले में थाना अंतर्गत गजडी गांव में एक व्यक्ति द्वारा साइकिल स्टैड पर्ची पर लिखा मूल्य से दोगुना पैसा वसूल कर रहा था और दोगुना पैसा न देने पर लोगों से हाथा पाई भी कर रहा था । जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद के द्वारा मौके पर बैठे होमगार्ड से की गई , होमगार्डों ने इसकी शिकायत मौजूद थाने के दो कांस्टेबलों से किया । आरोप है कि बिना किसी कारण दोनों कांस्टेबल द्वारा शीतल निषाद को मारपीट कर उनके पास मौजूद 4 हजार रुपये भी छीन लिए और बिना किसी शिकायत और तहरीर के शीतल निषाद को लाकर थाने पर बैठा दिया । शीतल निषाद का आरोप था की पहले भी पुलिस के लोगों ने मारा थाने पर भी लाकर हमें जबरिया मोबाइल व बाईक चोरी की बात कबूल करने के लिए कहा और उत्पीड़न किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का आरोप है छोड़ने की एवज में थानाध्यक्ष ने अपने एक फॉलोवर के द्वारा 20 हजार मांगे । कार्यकर्ता ने बताया रात में हम लोगों को एटीएम से पैसा नहीं मिला। किसी तरह 18 हजार की व्यवस्था कर सकें , लेकिन एक पदाधिकारी का कहना हैं फालोवर के माध्यम से थानाध्यक्ष अहरौला का संदेश आया की पैसा लेने के बाद भी 151 की करवाई होगी । जिस पर पैसा न देने का निर्णय हुआ। शनिवार बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गये । थाने का घेराव कर दिया इस बीच जमकर भाजपाइयों और पुलिस के बीच नोक झोंक हुई । कई घंटे तक चल मामले के बाद भाजपाई थाने पर धरने पर बैठने के लिए प्लास्टिक मंगाई ।
थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बैकफुट पर आना पड़ा , बैठायें भाजपाई को छोड़ने को तैयार हुए। शीतला निषाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है । शीतला निषाद का सीएचसी में मेडिकल कराया गया यहां से डॉक्टर ने शीतला निषाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। शीतला निषाद के द्वारा अहरौला थाना पर दो पुलिस कर्मियों पर मारने पीटने और 4 हजार रुपए नकद छिनने की तहरीर दी है। सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह का कहना है शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा मामले में शिकायत की गयी थी मैंने नियमानुसार कार्रवाई करने को थानाध्यक्ष से कहा था लेकिन जो मामला निकल कर आया है सभी की भूमिका की जांच होगी।


सिद्धेश्वर पाण्डेय
थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बैकफुट पर आना पड़ा , बैठायें भाजपाई को छोड़ने को तैयार हुए। शीतला निषाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है । शीतला निषाद का सीएचसी में मेडिकल कराया गया यहां से डॉक्टर ने शीतला निषाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। शीतला निषाद के द्वारा अहरौला थाना पर दो पुलिस कर्मियों पर मारने पीटने और 4 हजार रुपए नकद छिनने की तहरीर दी है। सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह का कहना है शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा मामले में शिकायत की गयी थी मैंने नियमानुसार कार्रवाई करने को थानाध्यक्ष से कहा था लेकिन जो मामला निकल कर आया है सभी की भूमिका की जांच होगी।














सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
वही सर्वोदय कान्वेंट स्कूल सुदनीपुर ,फूलपुर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बाल दिवस के अवसर पर बाल भोज का आयोजन किया गया । बच्चों व्यंजनों का स्वाद एक साथ बैठकर लिया । सर्वोदय कान्वेंट स्कूल फूलपुर के प्रबंधक राकेश मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है । पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे । बच्चों के लिए चाचा नेहरु के इसी प्यार की वजह से चाचा नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । बाल दिवस का दिन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए काफी स्पेशल होता है । आज के दिन सभी स्कूलों में कल्चरल प्रोग्राम और खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । इसके साथ ही बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट्स भी बांटी जाती हैं । इसी लिए बच्चों के लिए बाल भोज का आयोजन किया गया है ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
प्रदीप यादव को अध्यक्ष , रूपेश चौहान को उपाध्यक्ष, रामस्वरूप को कोषाध्यक्ष, अंगद कुमार शर्मा को मीडिया प्रभारी, जयप्रकाश को महामंत्री, अशोक कुमार को संप्रेषण और मेवा लाल को संगठन मंत्री को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । देर शाम तक चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मौके पर अतरौलिया विकासखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी,पूर्व सहायक विकास अधिकारी पारसनाथ यादव और संगठन मंत्री के उपस्थिति में विकासखंड पवई के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुशील यादव पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष चौरसिया में चुनाव हुआ । सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
बीते रविवार की शाम अहरौला थाना क्षेत्र के शल्लाहगढ एक शादी के फंक्शन में अपने सहयोगी बरेंद्र पुत्र जोखू उम्र 25 वर्ष निवासी दनियालपुर थाना अहरौला के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए गया था । वहां से काम खत्म होने के बाद आज सोमवार को अपनी पल्सर बाइक से बाइक चलाते हुए सहयोगी को पीछे बैठाकर माहुल अहरौला रोड से घर वापस आ रहा था , रास्ते में गनवारा बाजार के पास बीच रोड पर बैठा छुट्टा काला सांड से अजय की बाइक टक्कर हो गई बाइक इतनी ऊपर उछली उसका हेलमेट निकलकर बाहर चला गया और वह सीधे सर के ही बल रोड पर गिरा और उसके सर में गंभीर चोट लग गई और बाइक दूर जाकर गिरी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । पीछे बैठा सहयोगी बलेन्दर पुत्र जोखू वह भी घायल हो गया उसका पैर टूट गया । घायल अवस्था में पड़े दोनों लोगों को राहगीरों ने रोड से किनारे किया और इसकी सूचना उनके परिवार में दिया । घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को माहुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले गए जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया ।75 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी का जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई मृतक दो भाइयों में छोटा था । दूसरा बड़ा भाई संजय कुमार अग्रहरी घर पर ही रहता था । एक वर्ष पहले पिता सूरज अग्रहरि की भी मौत हो चुकी है । अभी छठ पूजा के दिन परिवार में उसके भाभी ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया था । 15 दिन पहले ही लोन लेकर अजय कुमार लाखों रुपए की लागत का शादी विवाह फंक्शन के लिए बड़ा ड्रोन कैमरा लेकर आया था और अपनी मां से ही उसने उसे कैमरे का उद्घाटन कराया था । परिवार में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई । छुट्टा पशु का आतंक चाहे खेत हो या फिर खलिहान गांव हो या बाजार हर तरफ दिखाई दे रहा है ,और यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनाए हो रही है । फिलहाल अजय कुमार अविवाहित था और काफी मिलनसार के साथ परिवार का इकलौता भरण पोषण करने वाला जिम्मेदार था ।
Nov 16 2024, 21:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k