टेम्पो में बैठी महिला ने छेड़खानी होने पर लगाई छलांग,112 की पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे कराया भर्ती
जहानाबाद - जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां अकेली महिला टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही महिला के साथ कुछ असमाजिक तत्व के लड़कों ने छेड़छाड़ करने पर महिला ने टेम्पो से छलांग लगा दी। फलस्वरूप घायल महिला घायल हो गई, जिन्हें 112 न. की पुलिस मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। 112 न. पर डियूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गस्ती के क्रम में ही मुझे जानकारी मिली कि एक महिला जहानाबाद काको रोड मे हाजीपुर के पास टेम्पो से छलांग लगा दी है,जो घायल अवस्था में ग्राम नदियावां के किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास है, सुचना के आधार पर तत्काल वहां पहुंच घायल महिला को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। वही उन्होंने बताया कि घायल महिला हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पुर निवासी अभय प्रसाद की पत्नी हैं, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घायल महिला ने बताई कि बीते मंगलवार की रात में मै काको टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही थी कि टेम्पो पर सवार कुछ युवक मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तो मैंने टेम्पो से छलांग लगा दी, फलस्वरूप मैं घायल हो गई। घायलावस्था में देख स्थानीय लोगों ने मुझे प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले गए, जहां से पुलिस ने सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। फिलहाल वहां सी सी टी वी कैमरा से टेम्पो की पहचान करने में जुट गई है। पहचान होते ही कारवाई करने की बात कही गई है।
जहानाबाद से वरुण कुमार

जहानाबाद - जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां अकेली महिला टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही महिला के साथ कुछ असमाजिक तत्व के लड़कों ने छेड़छाड़ करने पर महिला ने टेम्पो से छलांग लगा दी। फलस्वरूप घायल महिला घायल हो गई, जिन्हें 112 न. की पुलिस मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। 112 न. पर डियूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गस्ती के क्रम में ही मुझे जानकारी मिली कि एक महिला जहानाबाद काको रोड मे हाजीपुर के पास टेम्पो से छलांग लगा दी है,जो घायल अवस्था में ग्राम नदियावां के किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास है, सुचना के आधार पर तत्काल वहां पहुंच घायल महिला को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। वही उन्होंने बताया कि घायल महिला हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पुर निवासी अभय प्रसाद की पत्नी हैं, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घायल महिला ने बताई कि बीते मंगलवार की रात में मै काको टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही थी कि टेम्पो पर सवार कुछ युवक मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तो मैंने टेम्पो से छलांग लगा दी, फलस्वरूप मैं घायल हो गई। घायलावस्था में देख स्थानीय लोगों ने मुझे प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले गए, जहां से पुलिस ने सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। फिलहाल वहां सी सी टी वी कैमरा से टेम्पो की पहचान करने में जुट गई है। पहचान होते ही कारवाई करने की बात कही गई है।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा में परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन की ओर से ब्राह्मण सद्भावना एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिभूषण ओझा द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के मुख्य स॑रक्षक सह एन सी पी बिहार सह प्रभारी मुम्बई भ उपस्थित रहे। वही उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि सामाजिक सौहार्द आपस में बनाएं रखें।लोग एक दूसरे को मदद करने का प्रयास करें। वही परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि, फाउंडेशन पुरे बिहार में समाजिक, आर्थिक, एवं राजनीतिक क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज,स॑गठन एवं सनातन को बढ़ावा देना। तथा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना। कार्यक्रम में फाउंडेशन के मिडिया प्रभारी सह महासचिव आशुतोष पाण्डेय ने भी अपना बिचार रखा।इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा वाचक विदुषी वेदा॑जली पा॑डेय, एवं सुमेधा पा॑डेय ने अपनी मुखारविंद से भागवत कथा को उपस्थित लोगों को श्रवण कराया। वही कार्यक्रम में आपसी एकता, भाईचारा एवं जन-मानस में शा॑ती व्यवस्था कायम रखने की कामना किया। वही मौके पर सभी आग॑तुको को अ॑ग वस्त्र देकर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। वही म॑च का स॑चालन नित्यानंद पाठक ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सामोचक के पास पटना गया रेल खंड पर ट्रेन से गिरने से हुई एक छात्र की दर्दनाक मौत। घटना की जानकारी जैसे ही सहपाठी लोगों को मिली तो,सभी ने ज्योंहि अगला पड़ाव पर गाड़ी रुकी तो छात्रों ने गाड़ी से उतर रेल खंड पर ही पैदल चल दुर्घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान किया।
जहानाबाद जिला में अब आकार लेता दिख रहा है। इस आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल सदस्यों द्वारा जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की गई और कई मुद्दों को उनके समक्ष उठाया। नगर परिषद या तो अहले सुवह या देर रात नगर की सफाई करे ताकि आम जन को परेशानी नहीं हो। जिस दुकान के आगे गंदगी दिखे उस दुकान से जुर्माना लिया जाए। कूड़े का उठाव नियमित और ससमय हो। दरअसल महापरिवर्तन आंदोलन समाज में व्याप्त पाँच गंदगियों के खिलाफ मुहिम चला रही है। वो गंदगी है भ्रष्टाचार, आपसी लड़ाई-झगड़ा, आस-पास फैला कूड़ा-करकट, अशिक्षा और समाज एवं राजनीति में फैला जातिवाद और अपराध। शिष्ट मंडल के सदस्य प्रखंड स्तर के व्यक्तिगत अथवा सामूहिक अनसुलझी समस्यायों को हर 15 दिन पर जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मिलकर उनके संज्ञान में देती है। इस बार मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत भैख पंचायत, धराऊत पंचायत और जमनगंज पंचायत के किसानों का करीब सौ बिगहा खेत धान की फसल से वंचित हो जाता है। दूसरा काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम समिति से आई व्यक्तिगत समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी महोदया महापरिवर्तन आंदोलन और इससे जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाने वाले कार्यों से काफ़ी प्रभावित हुईं और कहा कि इस तरह का स्ट्रक्चर सभी जिला में बन जाए तो बिहार हर क्षेत्र में अग्रणी हो जाए। प्रेस को सम्बोधित करते हुए बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल ने बताया कि ग्राम समिति और वार्ड समिति से आई हर वास्तविक समस्या को दूर करने में महापरिवर्तन से जुड़े लोग आपके साथ खड़ा रहेंगे। इस शिष्टाचार भेंट में पटना एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, एस एस कॉलेज के संस्कृत विभागध्यक्ष विनोद कुमार रॉय, पूर्व जिला पार्षद सुबोध कुमार रॉय, जहानाबाद श्रीदा डेंटल केयर की अनुभवी डॉ अंकिता गौतम, अमिताभ प्रियदर्शी, महापरिवर्तन आंदोलन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल, वरिये पत्रकार राजीव कुमार विमल पत्रकार बरूण कुमार एवं डिम्पी कुमारी मौजूद थीं।
जहानाबाद - जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान के लिए नगर प्रखंड के, प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ आज से शुरू हो गया। इस स॑दर्भ में नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी प्रखंड कार्यालय पर देखी गई। वही नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनवाॅ से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पांचवें अबधी के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने काफी समर्थको के साथ प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ज्योंहि नाम॑कण कर कार्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने पुनः जीत का समर्थन करते हुए फुल माला से भब्य स्वागत किया। वही पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मैं पिछले चार टर्म से गोनवाॅ पंचायत के किसानों को हर संभव मदद करते आ रहा हूं। उन्होंने बताया कि किसानों की हर समस्या का समाधान करने में पिछे नहीं रहा, जहां किसानों को फसल के लिए खाद,सही समय पर उपलब्ध कराना, धान की खरीदारी एवं पैसा का भुगतान में कोई कठिनाई नहीं हुई,और न होगी। चुकी पैक्स अध्यक्ष को जिम्मेवारी किसानों की हित के लिए ही है।यही नहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए हमेशा मैं तत्पर रहता हूं,और पंचायत की महान मतदाता का पुनः आशिर्वाद मिलने की बात कही।
जहानाबाद जिला बिहार के ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाए। इस प्रतिबद्धता के साथ स्वछता जागरूकता अभियान अम्बेडकर चौक से आरम्भ हुआ। देवी मंदिर होते हुए दरधा पुल के अंतिम दुकान तक सदस्यों ने दुकानदारों से साफ-सफाई में रहने की आदत डालने का आग्रह किया। जिस वातावरण में हमारे बच्चे और परिवार का भ्रमण होता है वो वातावरण साफ-सुथरा रहे। गंदगी कई बीमारियों को जन्म देता है। ऐसे में स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने बताया कि स्वछता अभियान का आंशिक असर धरातल पर दिखता नजर आ रहा है। जिलावासियों से उन्होंने आग्रह किया कि इस स्वछता अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि जिला की एक अलग पहचान बने। जनता से साथ आने की अपील करते हुए श्री प्रवाल ने बताया कि जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी है। आइये सब मिलकर जिला को आदर्श जिला बनाने के लिए पहल करें। इस स्वछता अभियान में वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, पत्रकार अभिषेक कुमार,पत्रकार बरुण कुमार, फ्लाइंग कलर स्कूल के निदेशक मोनाल जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
जहानाबाद जिला कैसा हो 'इंदौर' से बेहतर जैसा हो के आह्वान के साथ स्वछता जागरूकता अभियान हॉस्पिटल मोड़ से आरम्भ हुआ। निचली रोड होते हुए शिवाजी पथ के अंतिम दुकान तक सदस्यों ने दुकानदारों से साफ-सफाई में रहने की आदत डालने का आग्रह किया गया। कई दूकान के आगे अच्छी सफाई दिखी तो कई दुकानदारों को पहली बार आभाष हुआ कि दूकान के आगे साफ-सफाई करना उन्हीं का काम है। दूकान में मौजूद ग्राहकों ने अभियान की तारीफ की और बताया कि घर के आस-पास भी वे स्वछता का ध्यान रखेंगे। महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने बताया कि स्वछता अभियान जारी रहेगा। और कई लोगों ने इसमें अपनी रूचि दिखाई है। उन्होंने जनता से साथ आने की अपील की और आग्रह किया कि जिस दूकान के बाहर गंदगी दिखे तो दुकानदार को टोकें और उन्हें उनके इस गैरजिम्मेदार हरकत का एहसास दिलाएं। जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए। साफ-सुथरा माहौल होगा तो बीमारी कम फैलेगी। इस जागरूकता अभियान में संयोजक प्रवाल जी के अलावा वरिये अधिवक्ता अमिताभ प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, पत्रकार बरुण कुमार, फ्लाइंग कलर स्कूल के निदेशक मोनाल जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।.
जहानाबाद दूकान/ऑफिस के आगे स्वछता बनाये रखने और और आगे घेरे में डस्टबिन रखने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा चलाया गया। 'महापरिवर्तन आंदोलन' कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसमें सदस्यता लेने अथवा शपथ लेने की जरुरत है। महापरिवर्तन का मुहिम और हमारा लक्ष्य अपने लिए, अपने जिले के लिए और जिलावासी के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना है। महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने जनता से आग्रह किया कि जिस चीज की भी खरीदारी करने जिस दूकान पर भी जा रहे हैं, बाहर गंदगी दिखे तो जगाइये अंतरात्मा दुकान मालिक का और बतायें उन्हें इस गंदगी के बारे में। यदि दुकान/ऑफिस के आगे डस्टबिन दिखे तो उनकी प्रशंसा भी करें। उन्होंने अच्छा काम किया है ये सुनना उनको भी अच्छा लगेगा। इस जागरूकता अभियान में श्री प्रवाल के अलावा चित्रकार अजय विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, पत्रकार बरुण कुमार, पत्रकार अभिषेक कुमार, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, बच्चू कुमार सिन्हा, ब्लु फार्मा के मालिक फिरोज जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
जहानाबाद जिला के हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को अगामी होने वाले उप चुनाव में, हम पार्टी कि ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया है ।सूत्रों ने बताया कि जहानाबाद के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को हम पार्टी ने उप चुनाव में एनडीए उम्मीदवालो को चुनाव प्रचार के लिए बनाये टीम में स्टार प्रचारक बनाया गया ।जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बिहार में हो रहे चुनाव प्रचार के लिए इमामगंज (सुरक्षित) ,बेलागंज ,तरारी तथा रामगढ में प्रचार कार्य शुरू कर दिया है ।
Nov 13 2024, 13:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.3k