ललितपुर में कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला

ललितपुर। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र में मनपसंद युवती से शादी न कराए जाने से नाराज कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी के वार से घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद खुद को घर में बंद कर लेने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदासपुर मोहल्ला रहने वाले रामकुमार (49) पत्नी सरोज (45) और परिवार के साथ रहते हैं। बीती देर रात इनका बेटा दीपक (25) शराब के नशे में घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दीपक ने माता-पिता से मनपसंद युवती से शादी कराने की बात कही। इस पर परिजनों ने इंकार कर दिया और दूसरी जगह शादी कराने को कहा। इस बात से आक्रोशित बेटे ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकाली और माता-पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में कुल्हाड़ी के वार से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान हालत में दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच घर में आरोपित ने खुद को बंद कर लिया। पुलिस सीढ़ी लगाकर घर में छत से दाखिल हुई और काफी प्रयास के बाद आरोपित को काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सदर कोतवाल रमेश चन्द्र मिश्रा ने सोमवार को बताया कि एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने माता-पिता को घायल कर दिया है। गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं आरोपित बेटे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जांच पड़ताल में बेटे की पसंद की युवती से शादी न कराने की बात पर माता-पिता से नाराजगी की बात सामने आ रही है।

दो बाईकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत , दो ग्रामीणों की मौत
अशोक कुमार सेन
ललितपुर । जनपद के बानपुर रोड पर दो बाईकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत । सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती। डॉक्टरी परीक्षण के दौरान दो ग्रामीणों को किया मृतक घोषित, तो दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर और एक युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोखरा पेट्रोल पम्प की घटना ।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत
ललितपुर/बदायूं। जनपद में बारिश की शुरूआत के साथ तेज हवाओं के बीच मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। आकाशीय बिजली गिरने से जाखलौन में दो और सिंदवाहा में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत की घटना प्रकाश में आई है। वहीं दो लोग झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। वहीं बदायूं में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  मानसून की प्री बारिश बुधवार से जारी हुई और रूक-रूक कर गुरुवार को भी जारी है। इस बारिश से जिले का तापमान गिरा और मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन इस बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की घटनाएं होने से ग्रामीण बैचेन हैं।

बीते 24 घंटे में अलग—अलग जहगों पर पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से तीन की मौत हो गई है। जबकि दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है। कस्बा जाखलौन में रहने वाले 48 वर्षीय किसान लल्लू पुत्र हल्के कुशवाहा बुधवार को खेत गए थे। शाम के समय मौसम में मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से लल्लू चपेट में आ गए। घटना देख ग्रामीण बेहोशी की हालत में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह कस्बा निवासी कैलाश (59) अपने बेटे रामदयाल (32) के साथ खेत पर काम करने गए थे।

अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और पिता-पुत्र उसकी चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बेटे रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना ग्राम सिंदवाहा थाना कोतवाली का है। यहां यशवंत (21) पुत्र रामसेवक बुधवार को भैंस चराने के लिए खेत गया था। शाम को तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए यशवंत जामुन के पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यशवंत की मौत हो गई। वहीं मड़ावरा थाना के ग्राम रमेशरा निवासी दरयाव (30) पुत्र पप्पू गांव की चौक पर लोगों से बातचीत कर रहा था।

इस दौरान बारिश की बूंदा-बंदी के बीच आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आकर झुलस गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने मरने वाले लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। दूसरी तरफ बदायूं के गढौली गांव के रहने वाले 52 साल के चोखेलाल आज छत पर बनी झोपड़ी में बारिश से बचने के लिए बैठे थे। तभी तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी और उनकी मौत हो गई।

बारिश हल्की होने पर लोगों ने छत पर जाकर देखा तो चोखेलाल मृत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों ने बताया कि बिजली इतनी तेजी से गिरी की छत भी चटक गई।उधर, आकाशीय बिजली गिरने से हुई चोखेलाल की मौत की सूचना मिलते ही एसडीम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। चोखेलाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
ललितपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, दो का चल रहा उपचार

ललितपुर। जनपद में बारिश की शुरूआत के साथ तेज हवाओं के बीच मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। आकाशीय बिजली गिरने से जाखलौन में दो और सिंदवाहा में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत की घटना प्रकाश में आई है। वहीं दो लोग झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। पुलिस व प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार करते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, मानसून की प्री बारिश बुधवार से जारी हुई और रूक-रूक कर गुरुवार को भी जारी है। इस बारिश से जिले का तापमान गिरा और मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन इस बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की घटनाएं होने से ग्रामीण बैचेन हैं। बीते 24 घंटे में अलग—अलग जहगों पर पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से तीन की मौत हो गई है। जबकि दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

जाखलौन में दो की मौत

कस्बा जाखलौन में रहने वाले 48 वर्षीय किसान लल्लू पुत्र हल्के कुशवाहा बुधवार को खेत गए थे। शाम के समय मौसम में मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से लल्लू चपेट में आ गए। घटना देख ग्रामीण बेहोशी की हालत में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह कस्बा निवासी कैलाश (59) अपने बेटे रामदयाल (32) के साथ खेत पर काम करने गए थे। अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और पिता-पुत्र उसकी चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बेटे रामदयाल को मृत घोषित कर दिया।

तीसरी घटना ग्राम सिंदवाहा थाना कोतवाली का है। यहां यशवंत (21) पुत्र रामसेवक बुधवार को भैंस चराने के लिए खेत गया था। शाम को तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए यशवंत जामुन के पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यशवंत की मौत हो गई।

वहीं मड़ावरा थाना के ग्राम रमेशरा निवासी दरयाव (30) पुत्र पप्पू गांव की चौक पर लोगों से बातचीत कर रहा था। इस दौरान बारिश की बूंदा-बंदी के बीच आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आकर झुलस गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने मरने वाले लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

अग्नि से सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम चलाकर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों तथा शिक्षको को किया गया जागरूक

ललितपुर ।पुलिस अधिक्षक मु० मुश्ताक के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ मतलूब हुसैन के कुशल परिवेक्षण में दिनाँक 14-04-2024 से 20-04-2024 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का अभियान सेंट्रल पब्लिक स्कूल ललितपुर में किया गया|

इस मौके पर अग्निशमन के प्रमुख फायरमैन मु, इशहाक हाशमी ने बच्चों को आग के प्रकारों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक तरह की आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी | और साथ ही साथ उन्होंने फायरमैन हरिहर सिंह तथा फायरमैन धीरेन्द्र कुमार विंद के साथ मिलकर घर तथा किसी भी जगह लगी आग को अग्निशमक सिलेंडर की मदद से कैसे बुझाया जाता है ।

इसकी जानकारी समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षको को मोक ड्रिल के माध्यम से दी| साथ ही घरेलु सिलेंडर में लगी आग को विभिन्न तरीकों से बुझाने के उपाय बताए मैं और साथ ही साथ बच्चों से घरेलू सिलेंडर में आग लगाकर बुझवाया |

विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने सभी विद्यार्थियों को आग से बचाव की इस जानकारी का जरुरत पढने पर समाज के भले के लिए उपयोग करने को कहा | विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने सभी बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि इन सभी तरीकों का प्रयोग करके हम आसानी से अपने आसपास लगी आग पर बिना डरे काबू पा सकते है, इस परिस्थिति में हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम करते हुए हम अपने आप को और समाज को आग से होने बाले नुकसान से बचा सकते है |

अंत में विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने अग्निशमन की सम्पूर्ण टीम को इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया|

इस अवसर पर प्रिंसिपल नेहा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रुचि श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर फरज़ाना, श्वेता पुरोहित, व टीचर्स में मुख्य रूप से रोहित तिवारी, शालिनी गिरी, उषा राजपूत ,प्रियंका श्रीवास्तव, हाज़रा, ज्योति तोमर, दीक्षा जैन, संगीता, दीक्षा श्रीवास्तव, शिवानी राय, पूनम यादव, उन्नति त्रिपाठी, मिनी राजपूत, माधुरी राजपूत, दीपाली झा, पूजा अहिरवार, नेहा जैन, मेघा मिश्रा, अनुपम कुमार,आलोक कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार शशांक, संजीव जैन, फिरोज खान, वृकभान सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, महिपाल सिंह बुंदेला, अवध किशोर चौबे, सूर्य प्रताप, सिंह, तथा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों में दशरथ कुशवाहा, हरनाम, सुमित्रा, मंजू, गीता, अंजू, सावित्री, रेखा, सविता,ममता प्रजापति, बलवीर सिंह, सुदीप तिवारी, बलराम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

बच्ची को छीनकर भागने वाला युवक महिला समेत पुलिस हिरासत में

ललितपुर। जिला अस्पताल के पीछे स्थित सरकारी कालोनी में रहने वाली पूजा मिश्रा ने अपने पति सुशील मिश्रा पर दूधमुंही बच्ची को छीन ले जाने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। लेकिन कई दिन गुजरने पर भी बच्ची के बरामद न होने पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

इस प्रकरण में एसओजी व सर्विलांस टीम के अलावा कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। पुलिस ने जहां एक ओर आरोपित पति सुशील मिश्रा को लखनऊ से हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि पूजा मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर धारा 323, 504, 506, 308, 493, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस प्रकरण में आलाधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया था, जिसमें एसओजी, साइबर, सर्विलांस व थाना स्तर से टीम शामिल थीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से सुशील मिश्रा व सुल्तानपुर निवासी सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल नाम की युवती को सूर्या गेस्ट हाऊस कैंट छावनी लखनऊ से हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्ची भी सकुशल बरामद हुयी है।

पकड़े गये सुशील मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी की तैयारी करता था, लेकिन चयन होने पर पैसों की लालच में सुल्तानपुर की सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल से पहली शादी की थी, लेकिन कोई संतान नहीं हुयी और नौकरी न लगने के कारण अवसाद में था। बताया कि उसने पैसों के लालच में बिना पहली शादी के बारे में बताये पूजा मिश्रा से शादी कर ली।

दूसरी शादी से बच्चा भी हुआ, लेकिन दूसरी पत्नी पूजा को पहली पत्नी काजल के बारे में जानकारी हुयी तो विवाद होने लगा। उसने बताया कि वह अस्पताल कालोनी में अपनी बच्ची को लेने पहुंचा हुआ था, जहां से वह बच्ची को लेकर जा रहा था कि तभी उसकी सास ने देख लिया और रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस सफलता को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण, निरीक्षक जर्नादन, एसओजी प्रभारी उ.नि.राहुल राठौर, सर्विलांस प्रभारी उ.नि.कुलदीप राणा, कां.सर्वेश सिंह, कां.हरिओम यादव, हे.कां. योगेन्द्र सिंह, हे.कां. शीलेन्द्र सिंह, हे.कां.शिववीर सिंह, हे.कां.स्वदेश गौतम, हे.कां.दीपक दुबे, हे.कां. प्रशान्त कुमार, हे.कां.जिनेन्द्र सिंह, कां.रोहित कुमार व मो.आमिर शामिल रहे।

प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का मामला

ललितपुर। बजरंग सेना के डा.दीपक पस्तोर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व बजरंग सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शर्मा की बहू की डिलेवरी के लिए महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक द्वारा सर्जरी कर बच्चा किया गया। डिलेवरी के बाद निश्चेतन विशेषज्ञ द्वारा 5500 रूपये की मांग की गई, जब मरीज के परिजनों द्वारा अवैध पैसे वसूलने के बारे में पूछा गया तो चिकित्सक द्वारा आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर बहुत ही उत्तेजक होकर परिजनों को लज्जित किया गया और साथ में वहा पर और भी मरीज जिनसे 5 से 10 हजार रुपए अवैध रूप से वसूले गए वो भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि आखिर क्यों ऐसे भ्रष्ट चिकित्सक को अस्पताल में रखा जाता है जो मुख्यमंत्री की निशुल्क योजनाओं पर लूट मचाकर सरकार को बदनाम करने पर तुले है। जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि पूरे मेडिकल कॉलेज में घोर अव्यवस्थाएं फैली हुई है, जहां आते रोज मरीज के साथ बहुत ही दुव्र्यवहार किया जाता है।

ललितपुर जिले के 100 द्मद्व दूर से मरीज बहुत ही आशा और उम्मीद से मेडिकल कॉलेज में आते है पर यहां आकर बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। बजरंग सेना संगठन ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द से ऐसे लापरवाह चिकित्सक पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर इस जनहितैषी समस्या का निदान कर उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग उठायी गयी।

ज्ञापन देते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य सलाहकार विकास सोनी, नगर अध्यक्ष अमर महरोलिया, आलोक चौबे पत्रकार, जिला संयोजक खुशाल समैया, जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी, जिला प्रचार प्रसार मंत्री दीपेश उपाध्याय, नगर मंत्री मोहित विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्ण कुमार, नगर संगठन मंत्री युवा मोर्चा अभिराज पुरोहित, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा यश राजपूत, राजकुमार कुशवाहा कुआतला, संजय सेन, जयराम सेन, अजय दुबे, आदेश तिवारी, इंद्रेश तिवारी, आनंद ग्वाला, सचिन ग्वाला आदि मौजूद रहे।

धाक और हनक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर लहराया तमंचा, दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने सोसल मीडिया पर फोटो वायरल कर धाक जमाने वाले युवक समेत दो युवकों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से दो तमंचे, एक कारतूस बरामद हुई है।

थानाध्यक्ष एसओ कौशल किशोर ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। युवक को चिह्नित करने के लिए हल्का दरोगा राजेंद्र यादव के साथ टीम गठित की गई थी। पड़ताल के क्रम में सामने आया कि असलहा लहराने वाला युवक पवन कुमार पुत्र रामकुमार थाना व गांव फरधान का है।

युवक के चिह्नित होने पर दबिश देकर उसे सामने से पकड़ा गया। उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ है। वही थाना क्षेत्र के दूसरे गांव सैदापुर देवकली से जगतपाल को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में बताया दोनो आरोपी तमंचा अपने शौक के लिए रखते थे और उससे अपने परिचितों में अपनी धाक जमाता थे। पुलिस ने बताया दोनो आरोपियों पर नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया ।

पुलिस ने पांच जुआरी किए गिरफ्तार नगदी हुई बरामद

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बेलवा से पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा। जामा तलाशी चार हजार की नगदी बरामद मुकदमा दर्ज।

एसओ फरधान कौशल किशोर ने बताया मुखबिर की सूचना पर फरधान थाना क्षेत्र के गांव बेलवा से पांच जुजारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ पुत्र मोहम्मद, छोटे पुत्र बादशाह, रफीक पुत्र नत्थू कल्लू पुत्र जानी निवासीगण बेलवा और सुशील पुत्र निवासी देवरिया थाना फरधान को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पांचो आरोपियों के पास से 4000 की नगदी समेत 52 तास के पत्ते बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही फरधान थाना क्षेत्र के गांव पकरिया में दो चचेरे भाइयों के बीच हुई मारपीट और पचपेड़वा गांव में हुए आपसी विवाद को लेकर मामले में दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोगों का चालान किया गया है। दोनो पक्षों से ओमप्रकाश पुत्र मायाराम, दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश और प्रदीप कुमार मायाराम निवासीगण पकरिया थाना फरधान वही दूसरे मामले में राहुल पुत्र पारसनाथ, छोटे पुत्र नागेश्वर निवासीगण एवं अचल मिश्रा पुत्र हरगोविंद निवासीगण पचपेड़वा थाना फरधान खीरी का चालान भेजा गया है।

नेमवि के छात्र-छात्राओं को दिलाई गई मतदाता शपथ

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप के संयुक्त तत्त्वाधान में प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करता है। मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत का चुनाव आयोग कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार के सभी लोगों के साथ मतदान करना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी स्वीप नोंडल अधिकारी डॉ. सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि मतदाता शिक्षा का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक कार्यक्रम कराये गये हैं। छात्र-छात्राओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

कार्यक्रम अधिकारी डा.बलराम द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वो की जानकारी दी जाती है। यह लोकतंत्र का पर्व है। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि हमारा जनपद मतदान के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है, आगे भी अधिक मतदान करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।

संचालन डा.वर्षा साहू ने किया। इस मौके पर डा.गीरेन्द्र सिंह, विवेक पाराशर, धु्रव किलेदार, फहीम बख्श, राजीव गोस्वामी, अंकित चौबे, हरदयाल, सुरेश, भरत सिंह, अनिल के अलावा एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रायें उपथित रहे।