अग्नि से सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम चलाकर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों तथा शिक्षको को किया गया जागरूक
ललितपुर ।पुलिस अधिक्षक मु० मुश्ताक के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ मतलूब हुसैन के कुशल परिवेक्षण में दिनाँक 14-04-2024 से 20-04-2024 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का अभियान सेंट्रल पब्लिक स्कूल ललितपुर में किया गया|
इस मौके पर अग्निशमन के प्रमुख फायरमैन मु, इशहाक हाशमी ने बच्चों को आग के प्रकारों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक तरह की आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी | और साथ ही साथ उन्होंने फायरमैन हरिहर सिंह तथा फायरमैन धीरेन्द्र कुमार विंद के साथ मिलकर घर तथा किसी भी जगह लगी आग को अग्निशमक सिलेंडर की मदद से कैसे बुझाया जाता है ।
इसकी जानकारी समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षको को मोक ड्रिल के माध्यम से दी| साथ ही घरेलु सिलेंडर में लगी आग को विभिन्न तरीकों से बुझाने के उपाय बताए मैं और साथ ही साथ बच्चों से घरेलू सिलेंडर में आग लगाकर बुझवाया |
विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने सभी विद्यार्थियों को आग से बचाव की इस जानकारी का जरुरत पढने पर समाज के भले के लिए उपयोग करने को कहा | विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने सभी बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि इन सभी तरीकों का प्रयोग करके हम आसानी से अपने आसपास लगी आग पर बिना डरे काबू पा सकते है, इस परिस्थिति में हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम करते हुए हम अपने आप को और समाज को आग से होने बाले नुकसान से बचा सकते है |
अंत में विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने अग्निशमन की सम्पूर्ण टीम को इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर प्रिंसिपल नेहा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रुचि श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर फरज़ाना, श्वेता पुरोहित, व टीचर्स में मुख्य रूप से रोहित तिवारी, शालिनी गिरी, उषा राजपूत ,प्रियंका श्रीवास्तव, हाज़रा, ज्योति तोमर, दीक्षा जैन, संगीता, दीक्षा श्रीवास्तव, शिवानी राय, पूनम यादव, उन्नति त्रिपाठी, मिनी राजपूत, माधुरी राजपूत, दीपाली झा, पूजा अहिरवार, नेहा जैन, मेघा मिश्रा, अनुपम कुमार,आलोक कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार शशांक, संजीव जैन, फिरोज खान, वृकभान सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, महिपाल सिंह बुंदेला, अवध किशोर चौबे, सूर्य प्रताप, सिंह, तथा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों में दशरथ कुशवाहा, हरनाम, सुमित्रा, मंजू, गीता, अंजू, सावित्री, रेखा, सविता,ममता प्रजापति, बलवीर सिंह, सुदीप तिवारी, बलराम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Oct 28 2024, 15:27