विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार

मीरजापुर विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के दृष्टिगत अवैध क्रियाकलाप करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के शीशा तोडकर सामानों की चोरी किये जाने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा से रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू व पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू समस्त निवासीगण बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। सभी के कब्जे से 1 अदद चोरी का बैंग, 3 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 2 अदद उपकरण, 5 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद किया गया है।


 
						



 
 

 




 
 



 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 
 
   
  
Oct 14 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k