एक्ट्रेस उर्मिला बनीं रविदास पीठ की मुख्य सेविका बोलीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना विपक्ष की साजिश, बालों में कंघी करना फिल्म का सीन
सहारनपुर।उत्तराखंड में भाजपा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया। पूर्व विधायक और एक्ट्रेस ने कहा है कि ये हम दोनों को बदनाम करने की साजिश विपक्ष कर रहा है।
सुरेश राठौर श्री गुरु रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रविदास विश्व महापीठ के महामंडलेश्वर भी है। उर्मिला ने कहा-मैं रविदास पीठ और गुरुजी को समर्पित हो चुकी है। उन्होंने मुझे मुख्य सेविका बनाया है। जैसा प्रेम राधा का श्रीकृष्ण के प्रति था, वैसा ही मेरा गुरुजी के लिए है।
एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने कहा, राधा ने कृष्ण ने प्रेम किया था। संत रविदास से मीरा का प्रेम था। मैंने भी अपने आपको रविदास पीठ को समर्पित कर दिया है। मैंने भगवा धारण कर लिया है। स्वामी जी के चरणों में अपने आपको समर्पित कर दिया है। फेसबुक पर उर्मिला सुरेश राठौर के सवाल पर वो कहती है, जिस प्रकार राधा का कृष्ण से नाम जोड़ा गया है।
उसी प्रकार ये भी समझ सकते हैं। सुरेश राठौर ने उर्मिला को मुख्य सेविका बनाया है। जिसके लिए मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा कि इसका इतना बड़ा इश्यू ना बनाया जाए। राजनीतिक गलियारों में इसको गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। वो कहती है कि स्वामी जी और मेरा अलग तरह का प्रेम है। प्रेम की कोई परिभाषा नहीं होती है। इसे किसी भी तरीके से समझ सकते हैं।
उर्मिला कहती है, कितनी सारी कृष्ण जी की गोपियां थी। हर कोई रुकमणी नहीं बन सकती है। कोई राधा बनेगी। इसे अन्यथा ना लें। ये भक्ति प्रेम है। हमारा उद्देश्य सर्वधर्म और समाज को जोड़ना है। लेकिन उद्देश्यविहीन किया जा रहा है। कुछ राजनीतिक लोग इसके गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा उर्मिला के बाल संवारने वाले वीडियो को लेकर वो कहती है कि वीडियो मेरे माध्यम से वायरल नहीं हुई है।
न फेसबुक और न ही इंस्टाग्राम से वायरल हुई है। वो कहती है कि मुझे नहीं पता ये कैसे वायरल हो गई? वो आरोप लगाते हुए कहती है कि किस विपक्षी ने षडयंत्र कर वीडियो वायरल की है। जिसकी वो निंदा करती है। वो कहती है कि जब मैंने अपने आपको स्वामी जी को समर्पित कर दिया है। वो मेरी आगे की जिम्मेदारी उठाएंगे। वो कहती है कि यदि स्वामी जी ने मेरे बालों को यदि फिल्म, रिर्सल या फिर आम जिंदगी में किया है। तो इसका इतना इश्यू न बनाया जाए।
वो कहती है कि उनकी फेसबुक हैक हुई थी। लेकिन अब ठीक है। हैक होने के बाद कोई वीडियो भी नहीं डली है। लेकिन वीडियो न तो मैंने और न ही स्वामी जी ने वायरल की है। मुझे नहीं पता कि वीडियो मेरे या स्वामी जी के फोन से गई है। वो कहती है कि मुझे लगता है कि ये विपक्ष की बड़ी साजिश है।
''भाभी जी विधायक है'' फिल्म को लेकर वो कहती है कि जल्द ही ये मूवी आ रही है। ये कॉमेडी मूवी है। दिवाली तक आएगी। वो ये भी कहती है कि जब हमारी जोड़ी और एक सीन को लेकर जब इतनी बड़ी लोकप्रियता मिल रही है। हमारी आने वाली फिल्म को कितनी लोकप्रियता मिलेगी। लोग दूसरे राज्यों से वीडियो भेज रहे हैं।
वो फिल्मी की कहानी बताते हुए कहती है कि USR यानी उर्मिला सुरेश राठौर के बैनर तले ये फिल्म बन रही है। फिल्म में भाभी जी को एक सांसद मिल जाते हैं और सांसद भाभी जी को किस प्रकार से विधायक बनाते हैं। फिल्म में भाभी जी तो है लेकिन वो किसकी भाभी जी है ये पता नहीं है। ये पूरी कहानी है।
रिपोर्ट : अंकुर सैनी,सहारनपुर
Jul 03 2024, 16:24